मां चलाती है रिक्शा, सिर पर है लाखों का कर्ज, DID कंटेस्टेंट का दर्द सुन Remo D'Souza का पसीजा दिल, उठाया ये कदम

जन जागृति संगम न्यूज

कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5 को जज कर रहे हैं. फोटो साभार-@remodsouza/Instagram

रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) जितने अच्छे कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर हैं. उतने ही अच्छे वह एक इंसान भी हैं. कई डांस रिएलिटी शोज को जज कर चुके रेमो कई कंटेस्टेट्स को उनकी परेशानियों से निकाल चुके हैं. हाल ही में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5 (DID Li'l Master Season 5) में दिल्ली से आए एक 8 साल के बच्चे की परेशानियों को सुनकर रेमो भावुक हो गए

आज की मतलबी दुनिया में लोगों के दर्द का समझने वाले कम और मजाक बनाने वाले लोग ज्यादा मिल जाते हैं. बहुत कम लोग होते हैं, जो लोगों के दुखों को समझकर उसकी मदद के लिए आगे आते हैं. बॉलीवुड में वैसे तो ऐसे कई नाम हैं, जो लोगों की मदद के हाथ बढ़ाते रहे हैं. लेकिन कहते हैं न जो दुख झेलकर सफलता की ओर आगे बढ़ता है, वहीं दूसरे के दुखों को अच्छे से समझ पाता है. हाल ही में एक बार फिर मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) ने डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5 (DID Li’l Master Season 5) के एक कंटेस्टेंट का दर्द समझा, जिसके बाद उनका दिल पसीज गया और उन्होंने मुश्किलों को आसान करने का फैसला किया.

रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) जितने अच्छे कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर हैं. उतने ही अच्छे वह एक इंसान भी हैं. कई डांस रिएलिटी शोज को जज कर चुके रेमो कई कंटेस्टेट्स को उनकी परेशानियों से निकाल चुके हैं. हाल ही में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5 (DID Li’l Master Season 5) में दिल्ली से आए एक 8 साल के बच्चे की परेशानियों को सुनकर रेमो भावुक हो गए.

कर्ज लेकर मां ने खरीदा रिक्शा 
दरअसल, दिल्ली में रहने वाले 8 साल के हिमांशु ने बेहद छोटी उम्र में अपने पिता का खो दिया. दो बच्चों का पेट पालने के लिए मां ने रिक्शा चलाने का फैसला किया. ये फैसला आसान नहीं था, क्योंकि जेब में एक पैसा नहीं था. इसलिए उन्होंने 8 लाख रुपये का लोन लिया. इस लोन से रिक्शा खरीदा और परिवार गुजर बसर शुरू हुआ, लेकिन एक महिला रिक्शा चालक होने के कारण उन्हें अक्सर सड़कों पर लोगों से उल्टी-सीधी बातें सुननी पड़ती और प्रताड़ना झेलना पड़ता है.

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण