*अल्हेड आईजी माता को लंप्पी वाइरस से गो रक्षा के लिये चलो रुपण माता चलो रुपण माता*

जन जागृति संगम 



सभी धर्म प्रेमी बंधुओं गौ रक्षा हेतु  28 तारीख बुधवार को सुबह 8:00 बजे आईजी माता अल्हेड़ से  रूपण माता मंदिर तक तक पैदल यात्रा का आयोजन रखा जा रहा है आयोजन में सभी धर्म प्रेमी बंधु अपनी गौ माता के शरीर मैं लंबी वायरस की रक्षा हेतु सभी धर्मों बंधु अपने अपने स्तर पर एक दूसरों को सूचित करें साथ लाए एवं गौमाता लंप्पी वायरस को दूर करने के लिए जो भी गौ भक्त ₹10 20  ₹50 सो रुपए की हवन सामग्री अपनी श्रद्धा अनुसार अपने साथ लेकर आ गए और सभी रूपण माता मंदिर पर लंप्पी वायरस से  गौ माता की रक्षा के लिए हवन में अपनी ओर से आहुति प्रदान करें आज हम सभी जिस देश में हमारी गौ माता के लिए परेशान हैं कई किसान भाई तो अपनी गाय की रक्षा हेतु डॉक्टरों को फोन लगा रहे चक्कर लगा रहे हैं और हमारी गाये तड़प तड़प कर मर रही है आप सभी गौ रक्षक पशुपालक गो सेवक किसान भाई गाय के कल्याण के लिये आईजी माता मंदिर अल्हेड से बुधवार सुबह 8:00 बजे पैदल यात्रा में भाग लेकर यात्रा को सफल बनावे अल्हेड से निकलने वाली पैदल यात्रा मैं मनासा के भाटखेड़ी बायपास अल्हेड रोड सब्जी मंडी के पास सुबह 9:00 बजे उपस्थित रहे ऐसे ही भाटखेड़ी के धर्म प्रेमी बंधु  9:30 बजे बालाजी मंदिर परिसर मनासा रोड पर उपस्थित रहे और पैदल यात्रा में भाग ले इसी प्रकार माता रुंडी व रावतपुरा के सभी धर्म प्रेमी बंधु गो सेवक गोपालक 10:30 बजे आपने गांव के चौराहे पर पैदल यात्रा में शामिल होने के लिए उपस्थित रहे हमारी अपनी गाय जिस प्रकार इस वायरस से पीड़ित हुई है गाय की दशा देखी नहीं जा सकती हम बोल सकते हैं हमारी गाय बोल भी नहीं सकती चारा नहीं खा सकती पानी नहीं पी सकती वह रो कर उसका दुख जरूर प्रकट सकती है और अगर हमारी गौ माता रोती है तो उसके दुख दर्द के लिए हम एक 4 घंटे के लिए समय 10, 20, 50 रुपए की हवन सामग्री लेकर हमारी गौ माता की रक्षा के लिए हम आप  गाय के लिए इस यात्रा को सफल बनाए गो रक्षा सेवको की ओर से विनीती कर्ता आप के विधानसभा प्रभरी रमेश गुर्जर

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण