आम आदमी पार्टी मनाएगी।।आप।।का स्थापना दिवस।।

जन जागृति संगम न्यूज़
मनासा.. 
ड्रा बबलु चौधरी 
आम आदमी पार्टी अपना स्थापना दिवस 26 नवम्बर 2022 शनिवार को 1 बजे मंदसौर नाके के पास पहले बैठक में पदभार के साथ खुशीप्रदर्शन तहसील मनासा जिला नीमच में मंदसौर नाके पर संविधान दिवस पार्टी स्थापना दिवस मनाएगी। आम आदमी पार्टी के पूरे प्रदेश में हर विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं स्थापना दिवस मनाएगे और इसी कड़ी में मनासा क्षेत्र के किसान बन्धुओं, व्यापारियों , मजदूर संघ,छात्र, युवा वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिला शक्ति, आम आदमी से विनम्र निवेदन एवं अपिल है कि व्यवस्था परिवर्तन हेतु आम आदमी पार्टी के साथ अधिक से अधिक संख्या में पधारे।। हमें चाहिए संविधानिक व्यवस्था के साथ।। स्वराज।। शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार बिजली पानी सड़क किसानों कि समस्या भ्रष्टाचार रिश्वत खोरी दलाली गुंडागिरी निजीकरण कानून व्यवस्था जेसे मुद्दों पर हमें लड़ाई लड़ना है।।आप सभी भाईयों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे।। जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम जय भीम जय संविधान।।
आम आदमी जिंदाबाद।।
अरविंद केजरीवाल जिन्दाबाद।। कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । *निकलो घर मकानों से जंग लड़ो बईमानों से*
सभी साथी समय पर पहुचे अपने साथी मिलनेवाले आस पडोड सगे सम्बन्धि जो देश की दूसरी आजादी के लिए अपने खुद के लिए अपने परिवार के लिये अपने गांव के अधिकारों की भ्रष्ट तन्त्र भ्रष्ट नेताओ के खिलाफ पूर्ण स्वराज आप की अपनी विधानसभा क्षेत्र में लेने के लिये कम से कम एक गांव से इस खुशी के मौके पर निर्धारित समय 1 बजे मन्दसौर नाके के पीछे पानी की टँकी न्यू उशागंज के गार्डन में आप की इच्छा अनुसार जैसा काम वैसा पदो नियुक्ति बैठक में शामिल हो कर एक दूसरे का सम्मान करेंगे तथ पश्चयात बाबा साहब शाहिद भगतसिंह तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर देश के संविधान एव आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस की खुशी मना कर संविधान की प्रस्तावना में लिखी लाइनों वचन कर शहिद भगतसिंह की क्रांतिकारी सोच
पद चिन्हों पर चल कर बाबा साहेब के लिखे संविधान के अनुसार चुनी हुई सरकार भ्रष्ट तंत्र
में से भ्रष्टाचार को हटाने अपने अधिकारों को लेने के लिए सकल्प लेकर हर गांव में युद्व स्थर पर कार्यक्रम चलाने के लिये रूपखा तय करेंगे उक्त जानकारी मनासा विधानसभा प्रभारी रमेश गुर्जर द्वारा दी गई
     

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण