भक्षक ही किसान हितैषी बनकर बैठे _कहलवा रहा अपने आप को रक्षक

जन जागृति संगम न्यूज़

नीमच

ड्रा बबलु चौधरी 
#
 मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिमला ब्लॉक में लगने वाली वाटर विद्युत सौर ऊर्जा ग्रीन ग्ररो प्लांट के अंतर्गत मिलने वाले कमीशन एवं प्लांट की ओर से गांव के विकास के करोड़ों रुपए की दलाली को लेकर कुछ लोग कंपनी के दलाल बन कर किसान हितेषी बनकर उनके वजीफ तकलीफ को दबाते हुए स्वयं की दलाली के लिए प्लांट के खर्चे पर बना रहे किसानों और प्रशासन पत्रकारों को उल्लू जबकि स्वयं आज तक कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिसकी वाह-वाही लूट सके जो भी काम किया स्वार्थ के लिए किया अपनी दलाली के लिए किया और स्वार्थ की केस में उल्टे मुंह की खा कर 1 से अधिक केस में धरासही हुआ जमानत लेकर कर अब ग्रीन ग्ररो ब्रांड प्लांट की दलाली के लिए मुसीबत बन रहा है प्रशासन के लिए मिली जानकारी के अनुसार लोगों से कामों को लेकर पैसे लाने पर लोगों ने चेक लिए चेक बाउंस के दर्जनों मुकदमे लगे पड़े हैं इससे पहले रोड़ी लाल पिता केशु राम गरासिया जोकि महागढ कृषि फार्म पर कई वर्षों से स्थापित रहा जहां फॉर्म की फसलों को चोरी छिपे बेचा करता था पर उससे इसका पेट नही भरा रातो रात अरबपति बनने के लिए इसने  प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर कृषि फार्म से होने वाले उपज पिपलिया मंडी में नीमच मंडी में मनासा मंडी में जिस तरीके से बेची है उसकी कई खबरें पहले भी समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी तत्पश्चात एक शासकीय बिल्डिंग धरासाय कर उसका सारा माल मटेरियल अपने घर लाकर डाला तत्पश्चात वहां पर सैकड़ों हरे वृक्षों को काटकर लाखों रुपए में बेचकर अपना पेट भरना चाहा पर महागढ के किसी ने एसडीएम तहसीलदार को सूचना कर दी और नीम की पत्तियां बेची पहले जिस तरह बेचने जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ा वहीं पड़े बम्बूल निम का वन विभाग की मदद से अजय मदन गरासिया पिता रोड़ी लाल गरासिया रोड़ी लाल गरासिया पिता केशव राम गरासिया के नाम केस दर्ज कर कार्रवाई की गई जो आज भी मनासा न्यायालय मनासा एसडीएम कार्यालय में चल रहा है खिमला पंचायत में जिस प्रकार से लगातार 3 सालों में वहां के लोग भोले भाले किसानों से रुपए ऐटकर अपनी चांदी बनाने के चक्कर में कंपनी की दलाली कर  किसानों को गुमराह कर रहा है इसी कड़ी में प्रशासन बहुत जल्द कड़ी कार्रवाई कर पिता पुत्र को जेल भेजने की तैयारी में जुटा हुआ

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण