मन्दसौर लोकसभा सीट सर्वे कर, लाल जोन में भागते दिखे सांसद

जन जागृति संगम न्यूज़

नीमच

ड्रा बबलु चौधरी 


 लगातार बीजेपी के 10 बार जिसमे मध्यवती चुनाव भी शामिल सांसद रहे लक्ष्मीनारायण पांडे के बाद 10 साल सुधीर गुप्ता के होने को आये बीजेपी व कांग्रेस में हर बार यह रह सौदा तय हो जाता है कि विधायक तुम्हारे तो सांसद हमारे परन्तु 2018 में हुआ यूं कि जब कांग्रेस की ओर से सभी को सीट तय होकर सभी उम्मीदवारों ने अपने अपने कार्यालय भी खोल दिये थे तब अचानक अनिरुद्ध मारू बीजेपी से घोषणा हो जाने पर मनासा से नरेन्द्र नाहटा अपनी सीट छोड़ रफूचक्कर हो गए कारण गुरुचेला की राजनीतिक के कारण नीमच मन्दसौर जिले को 5 सीटों पर निपटाया अब फिर अनिरुद्ध मारू के आतंक से जनता तंग की आहट सर्वे में दिखाई दी तो इसी में बने सांसद सुधीर गुप्ता गांधीसागर बाँध की स्थापना से गावो की स्थापना में मनासा विधानसभा क्षेत्र की जनता को आज तक गांव स्थापना नही मिली और फिर से नई योजनाओं के तहत गावो को उजाड़ दिया कहने को बीजेपी की मध्यप्रदेश में 19 साल की सरकार में गावो में रह रहे लोगो के झा मकान बनाये वहाँ पट्टे ना तो केंद सरकार दे सकी ना राज्य सरकार ने दिए आम आदमी पार्टी के रमेश गुर्जर ने कांग्रेस बीजेपी दोनो की सरकार में में बने विधायको सांसदों को को कटघरे में खड़ा कर निसाना साधा है कि जहाँ की जनता 35 प्रतिशत अनपढ़ है जहां मूलभूत सुविधाएं नही हुई वही दोनो सरकार बीजेपी ने लोगो को बरगला कर झुठ बोल कर सरकार बनाई परन्तु काग्रेस हो या बीजेपी के जितने नेता आये केवल निझ स्वार्थ कर जनता को लूटा जब जब जनता के मागो की बात आती है तो गोलमोल कर भागते है यह कि जनता ने लाखों रुपये अतिक्रमण दंड के रूप में देकर भी सरकार की नीति में 13 साल से जिस जमीन पर जो किसान खेती करता है वो उसकी हो जावेगी परन्तु खेती तो ठीक है जहाँ गांव ने मजदूर कीसान रह रहे है उनको उनके मकानों के तक पट्टे सरकार नही दे सकी और मध्यप्रदेश के मुखिया के सगेसम्बधि को सेकड़ो एकड़ भूमि का पट्टा जारी कर किसानों को खदेड़ा जा कर बिना मुहवजे के भगाया जा रहा है वो चाहे रावलिकुई से लेकर बज बैसला खिमला ब्लाक पलासिया की भूमि के पट्टे दिए जा सकते है तो आम जन को मकानों औऱ खेती के पट्टे क्यों नही दे सके अगर आम जन को इनको पट्टे नही दिए गए तो आम आदमी पार्टी के बैनर तले मन्दसौर नीमच जिले के सभी विधनसभाओ 2023 के चुनाव में सभी विधानसभा चुनाव में सिहासन खाली करो जनता आती के बीच होगा

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण