*सोनम कपूर का खुलासा: 'उस आदमी ने पीछे से आकर पकड़ लिए मेरे ब्रेस्ट, फिर....*


*जन जागृति संगम न्यूज़*



सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अनिल कपूर और सुनीता कपूर की बेटी सोनम ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। 2007 में सोनम ने ‘सांवरिया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 2016 में, उन्होंने थ्रिलर ‘नीरजा’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। लेकिन सोनम की प्रोफेशनल लाइफ के अलावा, उनकी पर्सनल लाइफ में कई बुरे दिन ऐसे आए हैं, जो शायद कोई बताना भी ना चाहे।

ऐसे और पोस्ट देखें एप पर 👇

https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=S97G6&screen=points_screen_share

Sonam Kapoor बिना अपनी बात कहे हर बात कहने के लिए जानी जाती हैं। इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने एक बार अपने बचपन के दौरान यौन शोषण का सामना करने के बारे में बात की थी। फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद की ‘द एक्ट्रेसेस राउंडटेबल’ के साथ बातचीत में जहां वह अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, विद्या बालन और राधिका आप्टे के साथ बैठी थीं, सोनम ने दर्दनाक अनुभव को शेयर किया।

सोनम कपूर

सोनम कपूर और वो आदमी
उन्होंने इस बारे में बात की कि एक महिलाओं को रोजाना किस तरह की छेड़छाड़ से गुजरना पड़ता है। सोनम ने उस घटना को याद किया जब वह महज 13 साल की थीं और उस उम्र में एक आदमी ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। घटना के बारे में बताते हुए सोनम ने कहा, ‘बचपन में हर कोई किसी न किसी तरह के यौन शोषण से गुजरता है। मैं जानती हूं कि जब मैं छोटी थी तो मेरे साथ छेड़छाड़ हुई थी और यह दर्दनाक था। मैंने इसके बारे में दो साल या तीन साल तक बात नहीं की। मुझे यह घटना बहुत अच्छी तरह याद है।’

सोनम कपूर के साथ यौन शोषण
इसके बारे में आगे बताते हुए सोनम ने खुलासा किया कि यह घटना मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में हुई, जहां वह अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने गई थीं। जैसे ही वह और उनकी दोस्त कुछ नाश्ता लेने के लिए बाहर निकलीं, *एक आदमी पीछे से आया और उनके ब्रेस्ट पकड़ लिए।* उन्होंने कहा, ‘वहां एक आदमी था जो पीछे से आया और उसने मेरे ब्रेस्ट को ऐसे ही पकड़ लिया। और जाहिर है, उस समय मेरे ब्रेस्ट ज्यादा थे भी नहीं। मैं कांपने लगी और मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है और मैं वहीं रोने लगी। मैंने इसके बारे में बात नहीं की। मैं वहीं बैठी रही और मैंने फिल्म देख ली। काफी समय तक मुझे लगा कि मैंने कुछ गलत किया है।’

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण