*विनम्र अपील* *रमेश गुर्जर*

नीमच जिले के सभी किसानों से विनती है की लाडली बहन और महिला सम्मान या कांग्रेस बीजेपी के झंडा उठा उठा कर जितने भी आजाद देश के गुलाम और अंग्रेजों की गुलाम की पार्टियों से बंधे होकर अपने आप को भूल गए और रात दिन एक दूसरे को नीचा दिखाने में लग रहे हैं कृपया अपने खेत की ओर देखें और सूखने वाली खेती में फसल किसी पार्टी के नहीं आपके स्वयं की है आपके पिताजी की है तो कृपा कर दोनों पार्टियों ने अभी तक आपके लिए एक शब्द नहीं बोला और सामान्य वर्षा 32% है वह हमारे यहां पर बारिश केवल 18% हुई है 
मैं रमेश गुर्जर आम आदमी पार्टी से करीब 20 तारीख से यह देखता आ रहा हूं की जहां-जहां पर भी ग्रामीण क्षेत्र मे गया वहां पर हर गांव में किसान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे रो रहे थे वही कांग्रेस बीजेपी के नेता और उनके दलाल व्हाट्सएप फेसबुक पर तो कहीं चौराहे पर कांग्रेस बीजेपी के दलाल पर्टीयों की गाथा और मेरे से बहस मे लगे  परंतु उनका जहां जिस जमीन  खड़े जीस गांव में खड़े वहा के खेतों में खड़ी फसल की ओर किसी का ध्यान नहीं होकर केवल पार्टी के नेताओं पर ध्यान रखते हुए एक दूसरे से बहस करने में लगे हुए थे मेरी भी क्षमता सीमा समाप्त होने पर मैंने दोनों पार्टियों को कोसते हुए केवल और केवल किसानों के लिए बात लिखी परंतु यहा के पत्रकार जो आधे से ज्यादा किसान होने पर भी किसान परेशान है लिखा परंतु मेनजमेंड मे किसान  को कही पिछे छोड दिया किसान की फसल सूख चुकी है सरकार और शासन दोनों अनवरी निकलवाए और किसानों को फसल मुआवजा व बीमा दें एवं हमारे 3 सालों का जो पुराने फसल बिमे मुआवजे भावांतर मे सोयाबिन गेहूँ उडद सरसो के बकाया है वो दिये जावे इन नेताओं को तो हार जीत पर सीट मिलेगी हरबार जित कि पेंशन सर्वसुविधाए से लेस मिलेगे 
 परंतु जो भाव नेताओं को आना चाहिए वहां मेरे क्षेत्र की भोले भोले किसान और युवा जिनको झूठ की फैक्ट्री व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी शोप रखी है इस फैक्ट्री को बंद कर नकली किसान नेतृत्व के चक्कर में ना आकर आप सभी किसान व किसान पुत्र अपने लिए अपनी खेती के लिए आने वाले खराब समय के लिए दो दिन 2 तारीख से 4 तारीख तक जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपने हक के लिए अपने अधिकार के लिए अपनी बिगड़ी खेती के लिए पहुंचे और अकाल घोषणा करवाने में सहयोग प्रदान करें ताकि कोई ढोंगी कोई झूठ नकली किसान हितेषी आपको बरगला नहीं सके और शासन से अपना कर्ज देने के लिए अपने अधिकार अपने हक ले कर पैसा बुरे समय में उपयोग कर सकें आपका रमेश गुर्जर *अच्छा लगे तो शेयर करे*

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण