*थाना सीतामऊ पुलिस द्वारा चोरी करने की योजना बनाने वाले गिरोह को गिया गिरफ्तार* *आरोपीयो के कब्जे से देशी 315 बोर देशी कट्टा मय कारतुस , लोहे की टामी , पेचकस , चाबीयाँ का गुच्छा व दो मोटर सायकले जप्त*


जन जागृति संगम न्यूज़ 
9302003334 

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं अवैध हथियारो के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा गठित टीम प्रभारी सउनि मांगीलाल चौहान द्वारा 4 आरोपीयो के कब्जे से 315 बोरी देशी कट्टा मय राऊण्ड , लोहे की टामी , लोहे की टामी , पेचकस , चाबीयां का गुच्छा व दो मोटर सायकल जप्त कर आरपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । 

घटना का संक्षिप्त विवरण
  दिनांक 17.01.2024 को थाना सीतामऊ पर पदस्थ सउनि मांगीलाल चौहान को अपने विश्नीय मुखबीर से सूचना मिली कि भगौर गाँव तरफ दो मोटर सायकलो पर चार व्यक्ति चौरी करने की नियत से घुम रहे है । मोटर सायकल पर ताला तोड़ने का सरीया (टामी) लगी हुई है । मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सउनि मांगीलाल चौहान तथा गठित विशेष टीम को साथ लेकर भगौर कमलसिंह के ढाबे के पास स्थित ईट भट्टे से चौरी की योजना बनाते हुऐ चार बदमाश दिलीप पिता जवान सिंह सौंधिया राजपुत उम्र 31 साल निवासी किशनगढ़ थाना आलोट , ईश्वरसिंह पिता दाणुसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 24 साल निवासी अरोलिया बामा थाना आलोट , शंकरसिंह पिता तुफानसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 27 साल निवासी किशनगढ़ थाना आलोट , तुफानसिंह पिता तेजसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 36 साल निवासी किशनगढ़ थान आलोट जिला रतलाम को पकड़ा व उनके कब्जे से दो मोटर सायकिले , एक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतुस के , चाबीयो का गुच्छा , पेचकस . लोहे का सरीया (टामी) , डंडे व टार्ट जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । वापसी पर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 22/24 धारा 401 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपीयो से जप्त देशी कट्टे कारतुस तथा अन्य संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध मे पुछताछ हेतू पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है । 

नाम गिरफ्तार आरोपी -   
01. दिलीप पिता जवान सिंह सौंधिया राजपुत उम्र 31 साल निवासी किशनगढ़ थाना आलोट, जिला- रतलाम 

02. ईश्वरसिंह पिता दाणुसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 24 साल निवासी अरोलिया बामा थाना आलोट, जिला- रतलाम 

03. शंकरसिंह पिता तुफानसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 27 साल निवासी किशनगढ़ थाना  आलोट, जिला- रतलाम
        
04. तुफानसिंह पिता तेजसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 36 साल निवासी किशनगढ़ थान आलोट , जिला- रतलाम 

जप्त मश्रुका -     

315 बोर देशी कट्टा मय जिंदा कारतुस , मोटर सायकल क्रमांक MP 70 ME 6320 होण्डा शाईन , एक बिना नम्बर की मोटर सायकल टीवीएस राईडर, एक लोहे का सरीया (टामी) ,चाबीयो का गुच्छा , डंडे , टार्च आदि


*सराहनीय कार्य* 
                                 
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि रामलाल दड़िंग , सउनि मांगीलाल चौहान , प्रआर 242 सुरेन्द्र सिंह , प्रआर 76 सलीम मोहम्मद , आऱक्षक 461 भारतसिंह बोराना , आऱक्षक 656 दिनेश बामनिया , आऱक्षक 724 गोविन्दि सिंह का विशेष योगदान रहा ।    

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*