*जीजा के घर आई साली घर से हुई लापता*
जन जागृति संगम न्यूज़
9302003334
आलोट । नगर के लालमाता मोहल्ले से अपने जीजा के घर आई साली लापता ही गई। 16 वर्षीय नाबालिग साली अपने जीजा के घर रविवार को मिलने आई थी जो सोमवार को 11:30 बजे घर से कही चली गई परिजनों ने सब दूर उसकी तलाश की लेकिन वह कही नहीं मिली जिसके बाद परिजनों ने आलोट थाने पहुचकर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर तहकी कात कर रही हे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें