*पेयलज योजना फर्जी बील पास करने मे सरपंच के साथ संयुक्त सांठ ग़ठ मे शामिल जनपद पंचायत पिएचई विभाग मनासा जिले मे अव्वल*



*जन जागृति संगम न्यूज़*
डॉ बबलू चौधरी (आज तक)
नीमच 


मनासा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतो मे शासन प्रशासन के साथ आमजन को लगाया जा रहा नकली बिलो के जरिये लाखों का चूना अपना काम बनता भाड मे जाय जनता धारा 40 की होना थी कार्यवाही परंतु सरपंच जनपद पंचायत अधिकारी और पिएचई के अधिकारी के सांठ ग़ठ मे मनासा जनपद कि एसी कई पंचायतो मे नकली बिलो से लाखो रुपये कि राशि निकाली जा रही ऐसा हि एक मामला ग्राम पंचायत ढाकनी के सरपंच राजेश  कारपेटर द्वारा पेयजल योजना के अंतर्गत नवीन पाईपलाइन डालने पूर्व संधारण के नाम पर अनियमितता कर फर्जी   बिल लगा कर पंचायत कि राशि का मनमाने तौर पर दुरुपयोग हुआ लाखों की राशी निकाली गई जिसके संबंध में जांच कि जाकर वैधानिक कार्यवाही कि मांग  ग्राम वासियों द्वारा की गई  ग्राम पंचायत  में हुई वित्तीय अनियमितता के संबंध में  13 बिन्दुओं पर एक आवेदन मुख्यकार्यपालन अधिकारी डि एस मसराम मनासा के समक्ष ग्रामवासियों द्वारा दिया गया था जिस पर से मुख्यकार्यपालन अधिकारी मनासा द्वारा जांच कमीटी गठीत कर जांच करवाने  के निर्देेश दिए  जिसका प्रतिवेदन जांच कमीटी द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी मनासा के समक्ष प्रस्तुत किया जाना था , जिसमें अग्रिम कार्यवाही डि एस मसराम के समक्ष होना है। लेकिन जांच कमीटी द्वारा नवीन पाईपलाइन एवं पाईपलाइन संधारण तथा नल योजना के संबंध में कोई जांच नही कि गई तथा जांच हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मनासा कि और जांच करने हेतु लिखा गया है।  उक्त पाईपलाइन कि जांच हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रीकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी दिनांक 10-05-2023 को ग्राम ढाकनी गये परन्तु उनके द्वारा ग्राम वासियो को नही बुुलाया अौर ना ही  उनसे पाईपलाइन के संबंध में कोई जानकारी ली गई। ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा अपनी मन मर्जी से जो पुरानी 90 MM  की पाईप लाईन थी उसी 20 पच्चीस पाईव वो भी 63 MM जिनकी किमत 08 हजार भी नही सरपंच ने नकली बील लगा कर पुरी पाईप लाईन मंजूर कर लाखों रुपये हड़प लिए मोदी सरकार द्वारा चलाई गई आमजनता के लिए महत्वपूर्ण हर घर नल जल (अमृत जल) योजना का ऐसे  सरपंच कर रहे बेड़ागर्ग कैसे होगा मोदीजी का सपना साकार

म.प्र. सरकार आम जनता के विकास के लिए गरिबो के लिए कर्ज लेकर  रात दिन सतत प्रयास कर रही वही ऐसे सरपंच सरकार को डुबोने पर तुले हुए है।

इसके अलावा भी यहा अनैतिक मनमर्जी से कई कार्य चल रहे कुछ लोगो ने सरपंच की शह पर शासकीय  भूमी पर भी  कब्जा कर चद्दर के शेड लगा दिए जो गांव ठान की जहग है जिसकी किमत करोड़ों की है जिसका आवेदन भी ग्रामवासियों द्वारा दिया गया उक्त अतिक्रमण की रिपॉट तहसीलदार मनासा के समक्ष दिनांक 03/05/2023 को  प्रस्तुत होने के बाद आज तक अतिक्रमण हटाने की कोई कार्यवाही नहीं  हुई यहा रामलीला चबूतरे के पास बनी नाली पर भी अतिक्रमण  कर लिया । तत्काल अतिक्रमण नही हटाया गया तो भविष्य में नाली पुर्णत बंद हो जावेगी अौर जलभराव की समस्या होगी आम जनता को निकलने मे भारी दुविधा होगी
एक नजर पाईप लाईन पर:-
यहा पाईप लाईन निर्वतमान पंचायत द्वारा व पी.एच.ई. विभाग द्वारा डाली गई थी तथा वर्ष 2022-23 में ही नवीन पाईपलाइन पी. एच.ई. विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कि गई है। उक्त पाईप लाइन की विधिवत  जांच कि जाना आवश्यक है, वर्तमान सरपंच द्वारा किस प्रकार से अनियमितता कि गई है ग्रमिणजनो ने बताया कि जितनी बड़ी पाईप लाईन बताकर बिल पास किए उतना बड़ा तो हमारा गांव भी नही है।और कौन कौन लोग मिले सबकी  निष्पक्ष बिना राजनितिक के संवैधानिक विधिवत  जांच हो
 
*पाईपलाइन संधारण के नाम पर ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा लगाए गए बील*








 
दिनांक- 12-10-2022 बिल नं.-175 पाटीदार इलेक्ट्रीक मनासा से पाईपलाइन व अन्य उपकरण का 27,831/- रूपये का बिल भुगतान किया गया है 

दिनांक 17-10-2022 को बिल नं.-178 पाटीदार इलेक्ट्रीक मनासा को पाईपलाइन संधारण उपकरण का 12,040/- रूपये का बिल भुगतान किया गया है 
 
दिनांक 11-01-2023 को बिल क्र.-1930 का श्रीराम इलेक्ट्रीक मनासा का 12,940/- रूपये का पाईप एवं उपकरण का भुगतान किया गया है,
उक्त तीनो बिल में 90एम. एम. के 17 पाईप, 75एम.एम. के 10 पाईप तथा 63एम.एम. के 17 पाईप इस प्रकार कुल 44 पाईप के बिल भुगतान किये गये है जो की 880 फीट (268 मीटर) होती है। 
 
*पेयजल पाईप लाईन  कार्य पर इतने बील हुए पास*
 
दिनांक 29-11-2022 को निकाले फर्म का नाम पाटीदार इलेक्ट्रीकलस् मनासा बिल क्र/दिनांक 175/12-10-2022 

पाटीदार इलेक्ट्रीकलस् मनासा 178/ 17-10-2022 

श्रीराम इलेक्ट्रीकलस् मनासा1930/11-01-2023 

उप प्रमाणक व्हा. 47/27-02-2023 

पाटीदार इलेक्ट्रीकल्स  मनासा 181/18-10-2022 

पाटीदार इलेक्ट्रीकल्स मनासा 189/26-10-2022

पाटीदार इलेक्ट्रीकल्स मनासा 218/09-11-2022 

मुकुन्द मशीनरी मनासा 584/08-11-2022 

पाटीदार इलेक्ट्रीकल्स मनासा 244/18-11-2022

सिसोदिया कृषि यंत्र 001/11-12-2022

श्रीराम इलेक्ट्रीकल्स मनासा 1791/21-12-2022 

बालाजी इंटरप्राईसेस 543/10-01-2023

बालाजी अर्थ मूवर 592/23-01-2023

मुकुन्द मशीनरी मनासा 686/03-02-2023
 
मुकुन्द मशीनरी मनासा 696/13-02-2023
व्हा. से मजदूरी का भुगतान व्हा. क्र.-  XVFC /2022-23/P/15 दिनांक- 15/05/2023 
ऐसे कई फर्जी बिल लगाकर सांठ गांठ कर लाखो की राशी निकाली गयी 

*👉यहा नलजल योजना सहित शासन की कई योजनाओं  मे हुआ भारी भ्रष्टाचार  अगर निष्पक्ष बिना राजनीति  जांच हो तो और भी खुलेंगे कई राज*


जिला पंचायत अरविंद डामोर अतिरिक्त मनासा सिईऔ द्वारा बताया गया कि यह मेरी जानकारी नही है इस प्रकार कि कोई शिकायत है आती है तो कार्यवाही करेगे

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण