*मनासा/ढाकनी शासकीय गांवठान की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने लेकर एस डी एम को की शिकायत*


*जन जागृति संगम न्यूज़*
9302003334 


ग्राम ढाकनी की शासकीय गांव ठान की भूमि सर्वे क्रमांक 525 पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर कन्हैयालाल गायरी ने एसडीएम को कि शिकायत शिकायत मे कन्हैयालाल गायरी ने भूमी जो की शासकीय गांव ठान की है ।



राधाकिशन  एवं फतेहलाल पिता राधाकिशनजी गायरी के द्वारा  राजु सरंपच  सचिव कि सहायता से उक्त भूमी पर अतिक्रमण कर दिवालों का निर्माण कर लिया जिसकी शिकायत कन्हैयालाल गायरी के द्वारा कई बार की गई थी शिकायत पर  तहसीलदार  द्वारा मौके पर विपक्षी राधाकिशन एवं फतेहलाल के द्वारा किए गए अतिक्रमण का सीमाकंन दिनांक 12/04/2023 को किया गया और उसकी रिर्पोट मौजा पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक के द्वारा तहसीलदार, मनासा को दिनांक 03/05/2023 को प्रस्तुत की गई है जिसे हटाने के लिये आदेश ग्राम पंचायत सचिव को किया था किन्तु आज तक उक्त व्यक्तियों द्वारा शासकीय कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत ढाकनी के संरपच के सहयोग से किए गए अतिक्रमण को आज तक नहीं हटाया गया है और नहीं उक्त शासकीय कर्मचारी एवं ग्राम संरपच के विरूद्ध कोई कार्यवाही की गई है। 


राधाकिशन एवं फतेहलाल के द्वारा दिवाल का निर्माण किया गया  कई शिकायतें आवेदन पत्र प्रस्तुत कीये है किन्तु  अधिनस्य कर्मचारी द्वारा अतिक्रामक भू माफिया के सहयोग करने के कारण शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर आधिपत्य किया हुआ है जो पूर्व-पश्चिम करीब 53.6 मीटर यानी 175 फीट एवं उत्तर दक्षिण पश्चिमी कोने पर करीब करीब 50 फीट एवं पूर्वी कोने पर 20 फीट एवं दक्षीण दिशा में पूर्व पश्चिम 12.2 मीटर एंव उत्तर दक्षिण 13 मीटर अतिक्रमण कर बडा दरवाजा लगा दिया आज तक अतिक्रमण कर्ता से सरपंच की सांठ गांठ करके अतिक्रमण हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि यह शासकीय गांव ठान की भूमि होकर करोडो रूपयों की भूमि है  खुलेआम  शासकीय भूमी पर अतिक्रमण सरपंच राजु सुथार ने साथ रहकर  करवा दिया सरपंच द्वारा कहा गया हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकते सबको अपनी जेब में रखता हूँ। जब कि रामलीला चबूतरे के पास नाली बनी हुई है  पानी निकलने व आम जनता को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तत्काल अतिक्रमण नही हटाया गया तो भविष्य में नाली पुर्णत बंद हो जावेगी व रामलीला का स्थाई चबुतरा नष्ट हो रहा जल भराव होगा
अतिक्रमण हटाने शासकीय कर्मचारी सचिव  सरपंच के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण