*झगड़े के बाद पति ने किया सुसाइड:चाकू से खुद की नस काटी, पत्नी बोली- उस पर भी किया हमला*

जन जागृति संगम न्यूज़ 
9302003334 

कोटा l पत्नी से झगडे़ के बाद पति ने खुद के हाथ की नस काट ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी का कहना है कि पति उस पर भी हमले की कोशिश की थी। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। हादसा कोटा के रायपुरा इलाके का है।
झगड़े के बाद पति ने किया सुसाइड:चाकू से खुद की नस काटी, पत्नी बोली- उस पर भी किया हमला

पत्नी से झगडे़ के बाद पति ने खुद के हाथ की नस काट ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी का कहना है कि पति उस पर भी हमले की कोशिश की थी। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। हादसा कोटा के रायपुरा इलाके का है।


मामले के अनुसार रूद्र कॉलोनी में शिवशंकर दास परिवार के साथ रहता था और कृषि उपज मंडी में काम करता था। सोमवार दोपहर वह घर पहुंचा था। उसकी पत्नी लक्ष्मी के अनुसार घर आने के बाद शिवशंकर ने मकान को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद किचन से चाकू लेकर आया और उस पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद खुद के हाथ की नस काट ली। घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस शिवशंकर को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

पत्नी पर हमला करने की कोशिश
पत्नी लक्ष्मी ने बताया- झगड़े के दौरान बच्चों को भी अलग कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वह रसोई में गया और चाकू लेकर आ गया। चाकू से उसने लक्ष्मी पर हमला किया। वार उसके पैर में लगा। लक्ष्मी के अनुसार उसे बीपी की परेशानी है, ऐसे में वह बेहोश हो गई। उसे कुछ देर बाद जब होश आया तो शिवशंकर के हाथ की नस कटी हुई थी और खून फैला हुआ था। उसने तुरंत परिवार के लोगों को फोन कर जानकारी दी। पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद शिवशंकर को अस्पताल पहुंचाया गया।

सुबह घर में बंद कर गया था
लक्ष्मी के अनुसार शिवशंकर शराब पीता था। घर पर भी कम ही रूकता था और बाहर रहता था। सोमवार सुबह वह काम पर गया था। इसके बाद करीब 11-12 बजे आया और झगड़ा किया। गाली गलौज की और दरवाजा बाहर से बंद कर चला गया। लक्ष्मी के अनुसार-इसके बाद उन्होंने शिवशंकर की मां को कॉल किया। उसके बाद वह घर पहुंची और बाहर लगा ताला तोड़ा। इसी बीच शिवशंकर आ गया और फिर झगड़ा करने लगा। कुछ देर बाद उसकी मां वहां से चली गई। इसके बाद शिवशंकर ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। दोनों बच्चों को अलग कमरे में बंद किया और रसोई से चाकू लाया। खुद की हाथ की नस काट ली।

घरवालों का आरोप
इधर, शिवशंकर के घरवालों का आरोप है कि दोनों के बीच आए दिन झगडे़ होते थे। शिवशंकर के मौसेरे भाई अशोक ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। उसने लक्ष्मी पर भी आरोप लगाए। फिलहाल पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर मामला सुसाइड का लग रहा है। मामले में जांच की जा रही है।



टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण