* आंखों में मिर्च पावडर डालकर 40 हजार नगदी एवं 01 चैन के टुकडे लूट कर वारदात को 03 आरोपियों द्वारा दिया गया था अंजाम ।

जन जागृति संगम 9302003334

*थाना नाहरगढ द्वारा 15 दिवस पूर्व रुपणी चौपाटी के पास व्यापारी से हुई लूट का किया खुलासा*
*आंखों में मिर्च पावडर डालकर 40 हजार नगदी एवं 01 चैन के टुकडे लूट कर वारदात को 03 आरोपियों द्वारा दिया गया था अंजाम ।*
* घटना में संलिप्त 03 आरोपीयों को मंदसौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लूटा गया मश्रका (30 हजार नगदी एवं चैन का टुकडा) किया गया बरामद ।*

 *घटना का संक्षिप्त विवरणः* फरियादी आदित्य पिता कृष्णवल्लभ मोदी उम्र 25 साल निवासी क्यामपुर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया था कि दिनांक 08.12.24 को शाम 07.30 बजे करीब 03 आदमी यो व्दारा मेरी आंखो मे मिर्ची डालकर लूट की घटना कारित की गयी थी जिसमे आरोपीयो व्दारा फरीयादी से नगदी 40,000 रु व सोने की एक चैन का टुकडा छिनकर भाग गये थे। जिस पर थाना नाहरगढ द्वारा उक्त अज्ञात आरोपियो के विरुध्द अप.क्र. 473/24 धारा 309 (6) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। थाना क्षेत्र मे हुई लुट के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है व उक्त अपराध मे माल मश्रुका व अज्ञात आरोपी की पतारसी कर मुखबीर सुचना के आधार पर आज दिनांक 27.12.24 को आरोपी 1. नितेश पिता दशरथ जाट उम्र 22 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ 2. जसवंत पिता मांगीलाल जाति सुर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ 3. सुनिल पिता शंकरलाल जाति मालवीय उम्र 23 साल निवासी देवाखेडा थाना नाहरगढ को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरण मे लुटा गया मश्रुका बरामद किया गया।

 *जप्त मशरूका :-* 

एक सोने की चैन का आधा टुकडा व 30,000 रु नगदी।

 *गिरफ्तार आरोपीः-* 

1. नितेश पिता दशरथ जाट उम्र 122 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ

2. जसवंत पिता मांगीलाल जाति सुर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ

3. सुनिल पिता शंकरलाल जाति मालवीय उम्र 23 साल निवासी देवाखेडा थाना नाहरगढ

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण