विश्वव्यापी स्तर पर हो आराध्या वेलफेयर सोसाइटी का नाम........राष्ट्रीय संत मिथिलेश जी नागर ! राष्ट्रीय संत के आतिथ्य में हुआ बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान !

जन जागृति संगम न्यूज़ 9302003334 



नीमच - आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय नीमच परिसर में राष्ट्रीय संत श्री मिथिलेश जी नागर के मुख्य अतिथि के रूप में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान के कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता  निभाते हुए बताया कि आज जिला चिकित्सालय नीमच में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान एक सराहनीय पहल ओर अनुठा प्रयास है 


आज भ्रूण हत्या समाज में इतनी हो रही है अगर बेटी मां के गर्भ में हो तो सोनोग्राफी द्वारा उसे चेक कराकर उसको भ्रूण में  ही मार दिया जाता है आज मैं आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की समस्त बहनों को साधुवाद, धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने ऐसी अनूठी पहल कर के मातृ शक्तियों का सम्मान करने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का सराहनीय कार्य किया है 


इसी प्रकार आराध्या वेलफेयर सोसाइटी पर्यावरण के लिए निरंतर पौधारोपण का कार्य करती है जिस तरह से आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की समस्त बहनें सामाजिक कार्यों में लगी हुई है मैं नीमच शहर के आस पास की समस्त माता बहनों से निवेदन करता हूं कि आराध्या वेलफेयर सोसाइटी से जुड़कर के अपने-अपने गांव तक इस प्रकार के समाज सेवी कार्यो में अपना योगदान दें और इस आराध्या वेलफेयर सोसाइटी का नाम पूरे विश्व स्तर तक पहुंचे ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं!


इसी कड़ी में आराध्या संयोजिका एडवोकेट माया मीनू लालवानी अपनी संस्था द्वारा किए गए बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमने जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय संत श्री मिथिलेश जी नागर की उपस्थिति में जच्चा बच्चा वार्ड में पहुंचकर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को ड्राई फ्रूट्स,कंबल एवं मोतियों की माला से सम्मानित कर कार्यक्रम की बेला को निरंतर आगे बढ़ाया जिसमें हमें और बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को राष्ट्रीय संत श्री मिथिलेश जी नगर का आशीर्वाद प्राप्त हुआ !


अंत में समाजसेवी मीना रोहिड़ा ने भी आराध्या के द्वारा निरंतर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित करने के कार्यक्रम की सराहना की !


इस अवसर पर राष्ट्रीय संत श्री मिथिलेश जी नागर, आराध्या वेलफेयर सोसाइटी संयोजक एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी, समाज सेवी श्रीमती ज्योति रोहिड़ा, मीना रोहिणा रोहिणा, शोभना रोहिणा, जया आटवानी,पायल लालवानी, अंजली आसवानी, अंजली पहलजानी, जिया रायचंदानी, कविता मंगवानी,विक्की छाबड़ा, चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार, लोकेश खरे, मुकेश शर्मा, मुकेश जोहरी आदि उपस्थित रहे! इस

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*