*गली में खड़ी लड़की दीवार के सहारे छत पर चढ़ गई* *लोगों ने लड़की को बताया Spider Woman*

जन जागृति संगम 

9302003334

स्पाइडर मैन के बारे में तो अब तक आपने सुना था। स्पाइडर मैन की खासियत ये है कि वह किसी मकड़े की तरह ही दीवारों पर आसानी से चढ़ सकता है। उलटा हो या सीधा, सपाइडर मैन हर तरह से दीवारों पर चढ़ और उतर सकता है।




फिल्मों में अब तक यहीं देखने को मिला है। अब तक तो हम सबने सिर्फ Spider Man ही देखा था। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में Spider Woman देखने को मिली। जो दीवार के सहारे खटाखट घर के छत पर चढ़ गई।

गली में खड़ी लड़की दीवार के सहारे छत पर चढ़ गई

में देखा जा सकता है कि एक लड़की एक पतली सी गली में खड़ी है। गली की चौड़ाई महज 3 फीट होगी। गली के दोनों तरफ घर बने हुए हैं। वीडियो में लड़की को छत की ओर इशारा करते हुए देखा जा सकता है। वह स्पाइडर मैन के सिग्नेचर स्टेप को दिखाते हुए घर के छत की ओर इशारा करती है। जिसके बाद उन घरों के बाहरी दीवारों पर लड़की पैर जमाते हुए किसी स्पाइडर मैन की तरह चढ़ते जाती है। चढ़ते-चढ़ते वह लड़की घर के छत पर पहुंच जाती है।

लोगों ने लड़की को बताया Spider Woman

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नाम के अकाउंट से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक तमाम लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये तो स्पाइडर मैन की चचेरी बहन लग रही है। दूसरे ने लिखा- आज तो भाई पापा की परी उड़ गई। तीसरे ने लिखा- ये लड़कियां ऐसे ही घरों में चोरी करती हैं।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*