*आचार्य सत्य सिद्धा गिरी के मुखारबिन्द से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक का आयोजन 20 जुलाई से*

जन जागृति संगम न्यूज 
9302003334

नीमच। परम पुज्य ऋतुम्भरा दीदी मां की शिष्या आचार्य सत्य सिद्धा गिरी के मुखारबिन्द से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक का आयोजन स्थानीय सीएसवी अग्रोह भवन में 20 जुलाई से प्रारंभ होगा।



जानकारी देते हुए आयोजन समिति ओम शिव भक्त मण्डल की सचिव छाया जायसवाल ने बताया कि 20 जुलाई रविवार को प्रात: 09 से 11 बजे तक रूद्राभिषेक किया जाएगा, जिसके बाद दोपहर 2 से सायं 05 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। इस धार्मिक आयोजन में अग्रवाल विकास समिति और अन्नपूर्णा सेवा न्यास संस्था भी सहयोगी रहेगी।


इस अयोजन के संयोजक प्रहलाद राय गर्ग, संरक्षक राकेश पप्पू जैन, मनोहर अर्जनानी, कमल गर्ग, सुरेश माहेश्वरी, जितेन्द्र सोनी, ओम अग्रवाल, रामचन्द्र सैनी तथा अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग सचिव छाया जायसवाल होंगे तथा उपाध्यक्ष गोपाल गर्ग, श्री राम गोडबोले, अजय भटनागर, छत्रपाल सिंह परिहार, सुनील सिंहल, पुरूषोत्तम मिश्रा, तोषिका बंसल, राजेन्द्र गुजेटिया एवं वित समिति के प्रकाश मंडवारिया, पारस सगरावत, राजेन्द गर्ग सदस्य रहेंगे। साथ ही आयोजन व्यवस्थापक में जगदीश शर्मा, अनील मंगल, पंकज मित्तल, नवीन गोयल, संदीप गर्ग, घनश्याम शर्मा शामिल रहेंगे।
वही रूद्राअभिषेक व्यवस्थापक के लिए ज्योति जोशी, हेमलता पाठक, दुर्गा जोशी, चन्द्रकांता दानगड, ओम चौधरी, दिनेश शर्मा, हेमन्त अजमेरा, राजेन्द्र यादव उपस्थित रहेंगे।
शिव महापुराण कथा व्यवस्थापक के लिए प्रवीण ओरेंदेकर, अजय जिंदल, जिनेन्द्र मेहता, विरेन्द्र पाटीदार, मधु चतुर्वेदी, राधावल्लभ मंडोवरा, संजय गोहर, चन्दु तलरेजा, ललित पाटीदार, अभिषेक कोठारी, सुनील जैन, अनील जैन, ओम सैनी, दीपक व्यास, घनश्याम कोराने, संतोष आशर्मा, कपिल मालानी, अखिलेश जैन, सुरेखा यादव, अंजु नरूका, सेल्जा चौहान, सिमरन कोठवानी, अर्चना बैरागी, मोहन यादव, लोकेश सैनी, दुष्यन्त पुरोहित, राजेश पाटीदार, राहुल पामेचा, आशिष कॉठेड, उत्सव जोशी, दीपक मून्दडा उपस्थित रहेंगे।

वही इस धार्मिक आयोजन में रूद्राभिषेक के लिए पंजियन हेतू
छाया जायसवाल 7415421562
प्रहलाद गर्ग 9425106335
राजेन्द्र अग्रवाल 9827331309 से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*