प्रदेश के विद्युत पेंशनर्स के हितों की एवं मांगो के प्रति पेंशनर संघ जागरूक गंभीर है। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, श्री राकेश श्री वास्तव

जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
 

नीमच । प्रदेश के विद्युत पेंशनर्स की मांगो के निराकरण को लेकर प्रदेश का नेतृत्व जागरूक एवं सक्रिय हे हर संभव उनके उचित निराकरण की दिशा में कार्य करता है एवं शासन एवं कंपनी स्तर पर चर्चा उनका जल्द हल निकले हमेशा प्रयास रत रहता हे फिर चाहे राज्य पुनर्गठन की धारा49/6 के विलोपित का मामला हो केंद्र के समान महंगाई राहत न मुद्दा हो कमूटेशन का मामला 25यूनिट फ्री देने की बात हो या अन्य पेंशनर्स को समस्याओं के निराकरण कर जल्द से जल्द पेंशनर्स साथियों को उचित लाभ मिले हमारी प्रदेश की लगातार शासन के निरंतर संपर्क में है जल्द ही सुखद संकेत मिलेगे हमारा संगठन राष्ट हित उद्योग हित के बाद श्रमिक हित की सोचता लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कंपनी या सरकार हमारे हित पर कुठाराघात करे और हम विरोध भी न करे। आवश्यकता पड़ने पर सरकार के समक्ष विरोध भी करेंगे। यह बात मध्य प्रदेश विद्युत सेवानिवृत कर्मचारी संघ प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश जी स्थानीय विद्युत् मंडल संभागीय कार्यालय गोमाबाई रोड परिसर ने स्थित बिजली कर्मचारी महासंघ नीमच के नवीन कार्यालय में आपके सम्मान में विद्युत पेंशनर्स संघ नीमच द्वारा आयोजित एक महती बैठक में पेंशनर्स साथियों को संबोधित करते हुए कहा । 

 

इसके पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय कोषाध्यक द्वारा भगवान विश्वकर्माजी को माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। इस बैठक के प्रारंभ में जिला संयोजक श्री राजेंद्र कुमार जैन ने अतिथियों एवं बैठक में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों एवं पेंशनर साथियों का परिचय कर वाया। बैठक को जिला प्रभारी श्री पारस मल जी पटवा ने पेंशनरों को ज्वलंत समस्या. धारा49/6के विलोपित करने व अन्य समस्या पर प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखी। श्री राजेंद्र कुमार जैन ने भी संबोधित किया ।इसके बाद भारतीय मजदूर संघ नीमच के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष एवं विद्युत पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष श्री शंभुप्रसाद शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए नीमच में संगठन की स्थिति कुल सदस्य संख्या संगठन के बारे में जानकारी दी अतिथियों का स्वागत श्री पारसमलजी पटवा जिला प्रभारी राजेंद्र कुमार जैन जिला संयोजक शंभु प्रसाद शर्मा जिला अध्यक्ष , श्री नितिनशाहु जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ नीमच श्री राजमल व्यास क्षेत्रीय सचिव श्री श्रीचंद्र सेठिया कोषाध्यक्ष श्री विनय जी वर्मा सेवानिवृत सहायक यंत्री ने श्री राकेशजी श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री नेम जी जैन प्रांतीय कोषाध्यक्ष का पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री ओमप्रकाशजी बैरागी श्रीराजमलजी व्यास एवं श्री भुवानी श कर को एवंप्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश जी श्रीवास्तव नेसंगठन की सदस्यता प्रदान कर पुष्पमाला से स्वागत किया। बैठक का सफल संचालनश्री राजेंद्र कुमार जैन जिला संयोजक ने किया एवं आभार संगठन के जिला महा मंत्री श्री हरिकिशनजी चतुर्वेदी ने व्यक्त किया

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण