*अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा अम्बेडकर सर्किल मांगलिक भवन पर दिनांक 26 को दीपावली मिलन समारोह का होगा आयोजन*

जन जागृति संग़म न्यूज
9302003334




नीमच - अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा दिनांक26/10/2025 रविवार को मैसी शोरूम चौराहा अम्बेडकर सर्किल मांगलिक भवन नीमच पर दोपहर 12 बजे अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष श्री रामूराम डागर के नेतृत्व में अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है उक्त आयोजन में नीमच के लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप सिंह जी परीहार, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री पवन जी पाटीदार,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना जी खंडेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गोयल चोपड़ा भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश (पप्पू) जी जैन  उपस्थित हो मार्गदर्शन प्रदान करेंगे जिसमें समस्त नीमच जिले के  तहसील, शहर, ग्रामीण एवं वार्ड स्तर के समस्त पदाधिकारीयों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति हो कार्यक्रम को  सफल बनाने की अपील कर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष रामूराम डागर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम आराध्य देव भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी की तस्वीर पर समाजजन द्वारा पुष्प माला अर्पित कर समाज में शिक्षा के गिरते ग्राफ को बढ़ावा देना,समाज के युवाओ को रोजगार की ओर अग्रसर करना,समाज की महिला मातृ शक्तियों को महिला सशक्तिकरण की जानकारी से अवगत करा सशक्त और मजबूत बनाना शासन की नित नई योजनाओं को केंप के माध्यम से समाज के लोगों को लाभन्वित कराना एवं समाजिक गतिविधियों पर विचार विमर्श किया जाना जिसके लिए समाज बंधुओ से वन टु वन संबोधन भी होगा ताकि हम समाज की गतिविधियों पर कार्य कर सकेंगे कार्यक्रम पश्चात सभी समाज बंधुओ के लिए कार्यक्रम स्थल पर ही स्वल्पाहार भोजन रहेगा !

उक्त जानकारी अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र घेघट, सह मीडिया प्रभारी लोकेश खरे ने दी

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*