*हो जाइए सावधान जिले के ड्रग इंस्पेक्टर दे ध्यान*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
आज भी मंदसौर नीमच जिले में वह आसपास के क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोर पर पुराना जीएसटी बिल वाला फार्मूला अपनाया जा रहा है💥💥💥 जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी कई प्रकार की मेडिसिन दावों पर काम कर दिया गया है कम होने के बावजूद भी पुरानी जीएसटी के आधार पर मेडिकल संचालकों द्वारा मरीज एवं के परिजनों से पुराने जीएसटी के हिसाब से मेडिसिन दावों के आज की तारीख में बिल बनाकर वसूल किया जा रहे हैं और खास कर तो यह गोरख धंधा निजी अस्पताल में संचालित मेडिकल व्यवसाय द्वारा इस फार्मूले को अपनाया जा रहा है क्योंकि निजी अस्पतालों की डॉक्टरों द्वारा लिखे उनके अस्पताल परिसर मेडिकल के अलावा कहीं और मिलती नहीं बेचारा मैरिज क्या करें जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दीपावली से पहले जीएसटी हटा दी पर शायद इन मेडिकल व्यवसाययों पर इसका कोई असर नहीं 💥💥
उसका पूरा लाभ उठाया जा रहा है और मेडिसिन का पुराने जीएसटी के हिसाब से बिल बनाया जा रहा है अब देखना यह है कि क्या वास्तव में जिले के ड्रग इंस्पेक्टर जो कुंभ करनी नींद सोए हैं उठने का प्रयास करते हैं या नहीं 💉💉💉 या फिर मरीज लूट चलती रहेगी🩺🩺🩺🩺 जनहित में जारी💉💉 ज्ञानेश प्रजापति


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें