संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*आश्रय गृह किलकारी में राखी मेकिंग वर्कशॉप आयोजित*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 31 जुलाई 2025, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में बुधवार को आश्रय गृह नीमच में आश्रयरत बालकों के लिए राखी मेकिंग वर्कशॉप आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि प्रशिक्षक अंजली पाटोदिया व शीतल पाटोदिया ने आश्रयरत बालकों को राखी मेकिंग की बारीकियां सिखाई।  बच्चों द्वारा प्रशिक्षक की देखरेख में 100 राखियां तैयार की । तैयार राखियों को स्टॉल के माध्यम से रक्षाबंधन के पूर्व विक्रय किया जावेगा। वर्कशॉप में आश्रय गृह नीमच के प्रभारी अधीक्षक प्रमोद कटारा व लेखापाल मुकेश नागौरा का विशेष सहयोग रहा। बालकों ने उत्साहपूर्वक राखियां तैयार की गई। मांग के आधार पर बालक ओर राखियां भी तैयार करेंगे।

*फोफलिया में जन सुरक्षा शिविर सम्‍पन्‍न*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 31 जुलाई 2025, मनासा जनपद के ग्राम फोफलिया के पंचायत भवन में गत दिवस जन सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शीतांशु शेखर और भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक शाखा कुकड़ेश्‍वर  निर्मल रावत,  दुखीराम सूर्यवंशी, ट्रेनर ईश्वर धनगर, सुरेश मीणा, सरपंच प्रतिनिधि गणपत सालवी  उपस्तिथ थे।        इस शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन धन खातों में केवाईसी अपडेट करने, प्रधानमंत्री जन धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई।

*जिले में अब तक औसत 711.4 मि.मी. वर्षा दर्ज*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 31 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत  711.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 455 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 633.5 मि.मी., जावद में 732 मि.मी., सिंगोली में 958.4 मि.मी. एवं मनासा में 522  मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 375 मि.मी.जावद में 520 मि.मी.एवं मनासा में 470 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जिले में 31 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 11.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 7 मि.मी, जावद में 9, मनासा में 6 मि.मी एवं सिंगोली में 25.3मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं। 

*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्‍त का वितरण 2 अगस्‍त को होगा*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334       नीमच 31 जुलाई 2025, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में रुपये 6000/- की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वी किश्त वितरण या कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा 02 अगस्‍त 2025 को वाराणसी, उत्तरप्रदेश से किया जा रहा हैं। 20वीं किस्त वितरण दिवस को "पीएम किसान दिवस" के रूप में मनाया जावेगा। इस संबंध में जारी निर्देशानुसार पीएम किसान दिवस पर विधायक ,सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर, बडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। योजनांतर्गत पटवारियों को नियत ग्राम के लिए ग्राम नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है, अतः सभी  पटवारी  कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होंगे। वे संबंधित कृषकों को भी कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करेंगे एवं हितग्राहियों को किश्त प्राप्त करन...

*तीन सर्पदंश पीडित परिवारों को 12 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच  30 जुलाई 2025,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद सुश्री प्रीती संघवी ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग (4)6 के तहत तीन पीडित परिवारों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की है। एसडीएम जावद द्वारा ग्राम जोधाकुण्‍डला निवासी संपत्तिबाई पति रामचंद्र बलाई की 23 जून 2025 को सांप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पति रामचंद्र पिता रूपलाल बलाई  को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता एवं ग्राम जेतपुरा निवासी मृत‍क रमेश पिता गीतालाल भील की 27 जुन 2025 को जहरीले जानवर के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस माता हुडीबाई पिता किशनलाल भील को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता इसी तरह ग्राम मुकेरा निवासी मृत‍का बगदीबाई पति कालुराम गुर्जर की एक जुलाई 2025 को जहरीले जानवर के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पति कालुराम पिता हजारी गुर्जर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार रतनगढ़ एवं सिगोली द्वारा तीनों पीडित परिवारों का आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्‍तुत किया गया था। अधिक पोस्ट 👇 http...

*पशुहानि पर 75 हजार की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 30 जुलाई 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद सुश्री प्रीती संघवी ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग (4)6 के तहत नीमकाखेड़ा के आवेदक सुरजमल पिता पृथ्‍वीराज धाकड की दो भैसों की मृत्‍यु पानी में बहने से मृत्‍यु हो जाने पर पीडित को 37500/- के मान से दो भैंसो की 75000/- रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार रतनगढ़ द्वारा एसडीएम जावद को प्रकरण तैयार कर प्रस्‍तुत किया गया था। https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share

*सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज प्रत्‍येक शिकायत का शीघ्र प्रभावी एवं संतोषजनक निराकरण करें-डॉ.मोहन यादव* *समाधान ऑनलाईन में मुख्‍यमंत्री ने आवेदकों की लंबित समस्‍याओं के निराकरण की समीक्षा की*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 30 जुलाई 2025, सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज प्रत्‍येक शिकायत का शीघ्र प्रभावी एवं संतोषजनक निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में नागरिकों की लंबित समस्‍याओं के निराकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। उन्‍होने विभिन्‍न जिलों के आवेदकों से वी.सी. के माध्‍यम से चर्चा कर, उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका त्‍वरित निराकरण करवाया।   मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने सभी अधिकारियों और जिलो के निर्देश दिए, कि वे अतिवृष्टि एवं आपदा पीडि़तों को तत्‍काल मदद उपलब्‍ध करवाए। मुख्‍यमंत्री ने कहा, कि विभिन्‍न वर्गो के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान चालू शैक्षणिक सत्र में ही सुनिश्चित किया जाए। मुख्‍यमंत्री ने अभियान चलाकर गुमशुदा, लापता बेटियों को ढुंढने के निर्देश देते हुए कहा, कि इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जावेगी। बेटियों के लापता के प्रकरणों में दोषियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जाए।  कलेक्‍टोरेट नीमच में एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री ...

*पशु चिकित्‍सा दल ने किया जीरन की गौशाला का निरीक्षण*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 30 जुलाई 2025, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं पशु चिकित्‍सकों के दल डॉ.ए.आर.धाकड़, डॉ.संदीप शर्मा एवं पशु चिकित्‍सा सहायक क्षेत्राधिकारी श्री संदीप जैन ने बुधवार को श्री महावीर गौशाला जीरन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया, कि गौशाला परिसर में लगातार वर्षा के कारण कीचड़ हो रहा है। इस पर दल ने गौशाला संचालक को हार्ड मुरम डलवाने के निर्देश दिए है। साथ ही शेड की नियमित सफाई, गोवंश के चारा खाने की होदियों की प्रति तीसरे दिन साफ- सफाई तथा पेयजल होदियों की पाक्षिक रूप से सफाई करने के भी निर्देश दिए गये।  उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि वर्तमान में गौशाला में उपलब्‍ध पशुधन के मान से छाया की व्‍यवस्‍था एवं चारे की व्‍यवस्‍था गौशाला में पर्याप्‍त है। गौशाला द्वारा 250 पशु आहार के बेग दुग्‍ध संघ से खरीदे गये है। संचालक को निर्देश दिये, कि गंभीर बीमार व दुर्घटनाग्रस्‍त गौवंश के समुचित उपचार के लिए सघन चिकित्‍सा ईकाई स्‍थापित कर उसमें पशुओं को रखकर समुचित उपचार करवाएं।  प्रबंधक को निर्देश दिए गये,कि मृत गौवंश का निर्धारित रीति (समाधी...

*म.प्र.घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष श्री बंजारा आज नीमच आएंगे*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 30 जुलाई 2025, म.प्र.विमुक्‍त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री बाबुलाल बंजारा आज 31 जुलाई 2025 को प्रात:9 बजे मंदसौर से प्रस्‍थान कर नीमच आएंगे और नीमच में विमुक्‍त घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदायों पर चर्चा के लिए कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में बैठक में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे नीमच से मेलखेड़ा मंदसौर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्‍थान करेंगे।

*आयुष शिविर जनकपुर में 78 रोगियों ने लिया लाभ*

चित्र
*जन जागृति संगम* 9302003334 नीमच 30 जुलाई 2025, आयुष विभाग के शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में बुधवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शासकीय माध्यमिक विद्यालय जनकपुर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग ,उदर रोग,विबंध, श्वास, कास, प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, उच्च रक्तचाप, अर्श गैस अम्लपित, साइटीका, हदय प्रमेह, आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियॉं वितरित की। शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 78 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ. नरसिंह चौहान,श्री भगवान दास बैरागी, श्री हरिशदास बैरागी,श्री हेमंत व्यास, श्री विनीत सोनी,  श्रीमति सुधा भदौरिया श्री सोनू  ने अपनी सेवाएं दी गई ।

*अफीम कास्तकारो के सम्मान में आम आदमी पार्टी मैदान में* *आप ने धारा 8/29 एवं फर्जी मुकदमे ख़त्म करने , डोडा चुरा खरीदी प्रारम्भ करने सौंपा ज्ञापन*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334   नीमच /भोपाल।  वर्तमान में  पुलिस विभाग के  कुछ भ्रस्ट अधिकारियो कर्मचारियों द्वारा डोडा चुरा के नाम से  निर्दोष अफीम कास्तकारो को प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी चहुओर निंदा हो रही  है और अफीम कास्तकारो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है लेकिन डर के कारन किसान अपनी आवाज बुलंद नहीं कर पा रहे है और न ही कोई जनप्रतिनिधि उनकी प्रताड़ना को समझने को तैयार है। आज इसी समस्या को   लेकर आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर  अफीम कास्तकारो के समर्थन में विभिन्न मानगो को लेकर राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से दिया।   ज्ञापन से पूर्व आप पार्टी के कार्यकर्त्ता किसान बंधू नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय  पहुंचे जिसमे तस्करी में लिफ्त  पुलिस विभाग के  कुछ भ्रष्ट अधिकारियो  की गुंडागर्दी नहीं चलेंगी ,,,,,,,,,नहीं चलेंगी ,,,,,,,,,,,,, धारा 8/29 ख़त्म करो ,,,, ख़त्म करो    , डोडा चुरा खरीदी प्रारम्भ करो ,,, प्रारम्भ करो के गगनभेदी नारे लगाते हुए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन  कर कलेक्टर प्रतिनिधि को  ज्ञापन सौंपा ,            आप के प्...

*🚩🚩 श्री दिव्यानंद कांवड़ यात्रा मनासा से उज्जैन महाकाल के लिए रवाना*🚩🚩

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* सुरेश माली भाटखेड़ी मनासा / 29 जुलाई 2025 आज मंदिरो की नगरी मनासा नगर में श्री दिव्यानंद कावड़ यात्रा मनासा से  महाकाल उज्जैन के लिए रवाना हुई जिसका स्वागत विश्व हिंदू परिषद , मातृशक्ति प्रखंड मनासा द्वारा कावड़ यात्रा का पूजा अर्चना के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।   जिसमें मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका मंजू दीदी गेहलोद, सह संयोजीका इंद्रादीदी सोलंकी, बाल संस्कार केंद्र प्रमुख वंदना दीदी वेद, सह बाल संस्कार प्रमुख निलिमा दीदी सोलंकी, सेवा प्रमुख सीमा दीदी मालवीय,सह सेवा प्रमुख रानी दीदी गेहलोद,सत्संग प्रमुख निर्मला दीदी परमार अन्य दायित्वान दीदीया उपस्थित थी श्री दिव्यानंद कावड़ यात्रा

*अजा, अजजा छात्रावासों में सीटों की पूर्ति 30 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करें- श्री भाभर* *जनजातीय कार्य विभाग के संभागीय उपायुक्त ने नीमच की विभागीय छात्रावासों में प्रवेश की समीक्षा*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 29 जुलाई 2025, नीमच जिले में संचालित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावासों में स्वीकृत सीटों के अनुसार प्रत्येक छात्रावास में प्रवेश 30 जुलाई तक अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। 30 जुलाई के पश्चात् स्वीकृत सीटों में से सीटें रिक्त रहने की स्थिति में संबंधित छात्रावास अधीक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देश संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास, उज्जैन श्री गणेश भाभर ने शुक्रवार को आयुष भवन सभागृह, नीमच में जिले के सभी विभागीय छात्रावासों को अधीक्षकों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दिये।         बैठक में संभागीय उपायुक्त श्री भाभर ने विभागीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में संस्थाओं में स्वीकृत सीटों के विरूद्ध कराए गए प्रवेश की संस्थावार समीक्षा की। उन्‍होने रिक्त सीटों वाली संस्थाओं के अधीक्षकों को 30 जुलाई तक अनिवार्य रूप से सीटों की पूर्ति करने के निर्देश दिये।        संभागीय उपायुक्त श्री भाभर ने संस्थाओं को मरम्मत मद प्रदान...

*किसान अपनी फसलों की सतत निगरानी रखें* *कीट व्याधि के प्रकोप होने पर नियंत्रण के उपाय करें- डा.पचौरी*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 29 जुलाई 2025, जिले में फसल अवधि लगभग एक माह से ज्यादा हो चुकी है। किसानों को सलाह दी गई है, कि फसलों की सतत निगरानी रखते हुए निंदा एवं कीट व्याधि का नियंत्रण करें। यदि सोयाबीन में कीट का प्रकोप दिखाई दे तो किसान भाई नियंत्रण के लिए क्लोरएन्ट्रानिलीप्रोल 18.5 प्रतिशत एस.सी. दवा की 150 मिली मात्रा प्रति हेक्टेयर अथवा पूर्व मिश्रित बीटा सायफ्लुथ्रिन + इमिडाक्लोप्रिड 350 मिली प्रति हेक्टेयर अथवा थायोमिथॉक्सम + लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 125 मिली प्रति हेक्टेयर के मान से छिड़काव करें। साथ ही मक्का फसल में यदि फाल आर्मी वर्म कीट/इल्ली का प्रकोप दिखाई दे, तो नियंत्रण हेतु इमा मेक्टीन बैजोएट दवा 220 ग्राम प्रति हेक्टेयर अथवा क्लोरएन्ट्रानीलीप्रोल + लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन की 200 मिली मात्रा प्रति हेक्टेयर के मान से छिड़काव करें।          इसी तरह मूंगफली में सफेद लट नियंत्रण हेतु क्लोथियानीडीन 50 प्रतिशत डब्ल्यू डी जी की 250 ग्राम मात्रा प्रति 1000 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रेंचिंग करें। मूंगफली में व्याधि नियंत्रण हेतु पूर्व मिश्रित टेबुकोनाजोल + सल्फर...

*सभी तहसीलदार रोजाना राजस्‍व न्‍यायालयों में प्रकरणों का निराकरण करें-श्री चंद्रा* *कलेक्‍टर ने की जनुसनवाई -95 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं*

चित्र
जन जागृति संगम   नीमच 29 जुलाई 2025, जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी प्रतिदिन तहसील न्‍यायालयों में नियमित रूप से बैठकर, राजस्‍व प्रकरणों की सुनवाई करें और उनका निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों पर सुनवाई करते हुए दिए। जनसुनवाई में बासखेड़ी की गुड्डीबाई को उसके खाते की जमीन पर कब्‍जा दिलाने के निर्देश तहसीलदार नीमच ग्रामीण को दिए। उन्‍होने हाल मुकाम भरभडिया निवासी वरदीबाई के आवेदन पर उसकी कुचड़ौद में स्थित कृषि भूमि का सीमांकन करवाने के निर्देश भी तहसीलदार नीमच ग्रामीण को दिए।       कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि ग्राम कोटवार संबंधित गांव के निवासरत आवेदकों को ही नियुक्‍त किया जाए। कोटवार नियुक्ति की समीक्षा कर, यह देखे, कि किसी अन्‍य गांव के निवासी को तो किसी गांव में कोटवार नियुक्‍त नहीं किया गया है, यदि कही ऐसा हुआ हो, तो स्‍थानीय निवासी को ही कोटवार नियुक्‍त करें।        जनसुनवाई में चम्‍पी निवासी दिव्‍यांग महिला श्रीमती शांतिबाई ने कलेक्‍टर से अनुरोध किया, कि उसके भाईयों ने उसका पैतृक मकान बेच दिया है और उसे ...

//सफलता की कहानी// *गंभीर बीमारियों और सर्जरी के खर्चे से मिली निजात* *आयुष्मान भारत योजना का मिल रहा नीमच जिले के ग्रामीणों को लाभ*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 29 जुलाई 2025, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य और बेहतर ईलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की हैं। इस योजना का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। नीमच जिले के गांव-गांव में भी आयुष्मान भारत योजना पहुंची है, इसके माध्यम से लोगों को नया जीवन मिल रहा है।         भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना, (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के आर्थिक रूप से वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्‍य से सितंबर 2018 में शुरू की गई। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ा सरकारी वित्तपोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है, इससे गांवों को पीएमजेएवाय का लाभ और आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है।       आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार की सुविधा मिल रही है। इसका लाभ देश भर के सूचीबद्ध अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से लिया जा सकता है।         पीएमजेएवाय योजना कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करती है। इनमें डायग्न...

प्रदेश के विद्युत पेंशनर्स के हितों की एवं मांगो के प्रति पेंशनर संघ जागरूक गंभीर है। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, श्री राकेश श्री वास्तव

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334   नीमच । प्रदेश के विद्युत पेंशनर्स की मांगो के निराकरण को लेकर प्रदेश का नेतृत्व जागरूक एवं सक्रिय हे हर संभव उनके उचित निराकरण की दिशा में कार्य करता है एवं शासन एवं कंपनी स्तर पर चर्चा उनका जल्द हल निकले हमेशा प्रयास रत रहता हे फिर चाहे राज्य पुनर्गठन की धारा49/6 के विलोपित का मामला हो केंद्र के समान महंगाई राहत न मुद्दा हो कमूटेशन का मामला 25यूनिट फ्री देने की बात हो या अन्य पेंशनर्स को समस्याओं के निराकरण कर जल्द से जल्द पेंशनर्स साथियों को उचित लाभ मिले हमारी प्रदेश की लगातार शासन के निरंतर संपर्क में है जल्द ही सुखद संकेत मिलेगे हमारा संगठन राष्ट हित उद्योग हित के बाद श्रमिक हित की सोचता लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कंपनी या सरकार हमारे हित पर कुठाराघात करे और हम विरोध भी न करे। आवश्यकता पड़ने पर सरकार के समक्ष विरोध भी करेंगे। यह बात मध्य प्रदेश विद्युत सेवानिवृत कर्मचारी संघ प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश जी स्थानीय विद्युत् मंडल संभागीय कार्यालय गोमाबाई रोड परिसर ने स्थित बिजली कर्मचारी महासंघ नीमच के नवीन का...

*संबंधित विभागों के समन्‍वय से सी.एस.आर. के प्रोजेक्‍ट का क्रियान्‍वयन करें-श्री चंद्रा* *कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में सी.एस.आर.के प्रस्‍तावित कार्यो की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 28 जुलाई 2025, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समस्त सीएसआर इकाईयों ने वर्ष 2025-26 में सीएसआर मद से प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी। इकाईयों द्वारा वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित सीएसआर प्लान की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विक्रम सीमेंट खोर द्वारा किए जा रहे अधोसंरचना विकास कार्य व महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।         बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी सीएसआर इकाईयों के प्रस्तावित सीएसआर प्लान की समीक्षा करते हुए कहा कि उपलब्ध सीएसआर बजट के बेहतर उपयोग हेतु संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्य संपादन करें ताकि कार्यों का दोहरीकरण ना हो और सीएसआर निधि का सार्थक उपयोग हो सके।        बैठक में शासकीय विभागों द्वारा प्रस्तुत सीएसआर प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा की गई। परियोजना संचालक आत्मा द्वारा धनिया सीड प्रोजेक्ट, मल्टीकट ज्‍वार कार्य, जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी द्वारा शास...

*स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा के साथ हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा* *स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां संबंधी बैठक सम्पन्न*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 28 जुलाई 2025, जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को परम्परागत हर्षोउल्लास, राष्ट्रभक्ति एंव पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा तथा राष्ट्रीय एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिला मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगें, तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेगें। मार्चपास्ट परेड में सी.आर.पी.एफ.,एस.ए.एफ.म.प्र.पुलिस,होमगार्ड,वन,एन.सी.सी.जूनियर एंव सीनियर स्काउट एंव रेडक्रास गाईड दल , शौर्य दल भी भाग लेगा। मुख्‍य समारोह शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच पर होगा।            कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला अधिकारियों की बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कलेक्टर ने लोक निर्माण, शिक्षा, न.पा.,विद्युत मण्डल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को 15 अगस्त ...

*जिले की शेष सड़कों, मार्गो, पुल, पुलियाओं पर संकेतक व बेरियर तत्‍काल लगवाए-श्री चंद्रा* *कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्‍पन्‍न*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 28 जुलाई 2025, जिले में सभी संबंधित विभाग अपनी विभागीय सड़कों, मार्गो पर संकेतक सूचना बोर्ड लगाए, शेष रही पुल, पुलियाओं रपटों पर बेरियर लगवाए। यह कार्य तत्‍काल पूरा करवाए। जिससे, कि वर्षाकाल में दुघर्टना की सम्‍भावना ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम संजीव साहू, यातायात थाना प्रभारी श्री अमित सारस्‍वत, सीएमओ नीमच श्रीमती दुर्गा बामनिया, सभी निर्माण विभागों के अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में कलेक्‍टर ने मण्‍डी के सहयोग से मण्‍डी में आने वाली 1000 ट्रेक्‍टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्‍टर लगाने के निर्देश आर.टी.ओ. को दिए। बसो, ट्रकों, ट्रेलरों पर भी संबंधित वाहनो मालिकों को *रिफ्लेक्‍टर* लगाने के लिए पाबंद कर रिफ्लेक्‍टर अवश्‍य लगवाए। उन्‍होने आर.टी.ओ. को निर्देश दिए, कि यात्री बसों में उपज का परि...

*चीता अभ्‍यारण में वन विभाग के दल द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है- *डी.एफ.ओ. चीता के बाड़े की वायर फेसिंग को किया जा रहा है दुरस्‍त- श्री रायखेड़े*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 28 जुलाई 2025, वनमण्‍डलाधिकारी (सामान्‍य) मंदसौर श्री संजय रायखेड़े ने बताया, कि मौसम विभाग द्वारा बार-बार नीमच मंदसौर जिले में अतिवर्षा होने की सूचना एस.एम.एस.के माध्यम से मोबाइल पर प्राप्त हो रही थी जिसके चलते भानपुरा रामपुरा तहसील ब्लाक में हो रही अतिवृष्टी के कारण गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य के अन्तर्गत रामपुरा पठार क्षेत्र पर निर्मित की गई चीता बाड़ा फेसिंग में 27 जुलाई 2025 को हुई अतिवृष्टि के कारण 28 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि में लगभग 2 से 4 बजे करणपुरा-रावलीकुडी क्षेत्र के मध्य निर्मित चीता फेसिंग क्षेत्र के अंदर से निकल रहे नालों में पानी का अत्यधिक तेज बहाव होने के कारण कुल 3 स्थानों पर फेसिंग में पानी के साथ बहकर आई घांस, पत्तों तथा कुड़ा-करकट से पानी के बहाव में अवरोध, रूकावट पैदा होने के कारण नालों पर लगी फेसिंग झुक गई हैं।       फेसिंग के झुक जाने के कारण क्षेत्र में विचरण कर रहे किसी भी वन्यप्राणीयों को कोई क्षति, हानि नही पहुंची हैं। झुकी हुई फेंसिंग को वन अमले द्वारा पुनः खडा करने, यथा स्थिति में लाने हेतु त्वरित कार्यवाही की जा रह...

*जिले में अब तक औसत 682.25 मि.मी. वर्षा दर्ज*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 28 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 682.25 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 439.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।        अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 607.5 मि.मी., जावद में 711 मि.मी., सिंगोली में 906.5 मि.मी. एवं मनासा में 504  मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 368 मि.मी.जावद में 519 मि.मी.एवं मनासा में 432 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।          जिले में 28 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 162.75 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 105 मि.मी., जावद में 136 मि.मी., मनासा में 144 मि.मी एवं सिंगोली में 263.3 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं। अधिक पोस्ट 👇 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share

*शासकीय महाविद्यालयों में कोचिंग*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 28 जुलाई 2025, अनुसूचित जाति के चार महाविद्यालयीन छात्रावास संचालित है, जिसमें जिला स्‍तर पर बालक एवं कन्‍या महाविद्यालय नीमच, ब्‍लाक महाविद्यालय जावद एवं बालक महाविद्यालय रामपुरा में संचालित है। इन छात्रावासों में अंग्रेजी विषय में कोचिंग हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। अत: इच्‍छुक आवेदक 7 अगस्‍त 2025 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग नीमच में प्रस्‍तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्‍चात प्राप्‍त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। अधिक खबरें 👇 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share

*नशा मुक्त और सुरक्षित नीमच के निर्माण में सहभागी बने* *श्री मुकुल बेंजामिन*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच श्री मुकुल बेंजामिन, जिला खेल अधिकारी, जिला नीमच द्वारा बताया गया कि संचालनालय खेल एवं युवा कल्‍याण म.प्र. शासन के निर्देशानुसार दिनांक 29-07-2025 को नीमच खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच पर शाम 04:00 बजे रखा गया है । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ जन, प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और जिला खेल ओर युवा कल्याण विभाग के अधिकारी नशा मुक्ति पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। नशे की प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता संदेश और खिलाड़ियों के लिए रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । साथ ही विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा ।उक्त अयोजन मे सभि खेल संघ पदाधिकारी, खेल क्लब, समाज सेवी संघटन, स्कॉट – गाइड, एन.एस.एस, एन.सी.सी, नेहरू युवा केंद्र, और खिलाड़ी सादर आमंत्रित हैं । आइए नशा मुक्त और सुरक्षित नीमच के निर्माण में सहभागी बने

*भगवान पशुपतिनाथ पालकी यात्रा मंदसौर* *यातायात व्यवस्था*

जन जागृति संगम दिनांक 28 जुलाई, सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से शहर में पालकी सवारी का भ्रमण कार्यक्रम होगा जिसको दृष्टिगत रखते हुए निम्न लिखित यातायात व्यवस्था संपूर्ण दिवस में प्रभावी होगी । बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्ग- 10 नंबर नाका से प्रतापगढ़ पुलिया तथा प्रतापगढ़ पुलिया से कोर्ट घाटी मार्ग सभी बड़े वाहनों तथा बसों के लिए प्रतिबंधित रहेगा, प्रतापगढ़ से मंदसौर आने जाने वाली बसें नयाखेड़ा होकर आ जा सकेगी। बड़ी पुलिया ( पशुपतिनाथ मंदिर) - संपूर्ण दिन सभी प्रकार के वाहन दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया के लिए प्रतिबंधित रहेगी । केवल दो पहिया वाहन पशुपतिनाथ मंदिर छोटी पुलिया से खिलजीपुरा, चंद्रपुर आ जा सकेंगे । अन्य वाहन चंद्रपुर, खिलजीपुरा आने-जाने के लिए कृपया मेंनपुरिया चौराहा अथवा बाईपास नालछा माता मंदिर मार्ग का उपयोग करें। पालकी के दौरान शहर व्यवस्था- पालकी सवारी के शहर भ्रमण के दौरान भ्रमण के संबंध मार्गो को बंद रखकर अन्य मार्गों पर वाहन डाइवर्ट किए जाएंगे । कृपया साथ दिया जा रहा पालकी व्यवस्था का चार्ट देखें । वाहन पार्किंग- दर्शनार्थियों अपने  वाहन नई पार्किंग चंद्रपु...

*सभी एंबुलेंस मानक स्तर पर चले, एंबुलेंस वाले दुर्व्यवहार न करें : सांसद श्री गुप्ता* *सांदीपनि विद्यालयों की बसों का भुगतान कर, तुरंत बसों को व्यवस्थित संचालित कराए* *जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न*

जन जागृति संगम मंदसौर 26 जुलाई 25/ सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, डीएफओ श्री संजय रायखेरे, श्री राजेश दीक्षित, श्री नानालाल अटोलिया, श्रीमती गोस्वामी सहित समिति सदस्य मौजूद थे। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी एंबुलेंस मानक स्तर पर चले, एंबुलेंस संचालक मरीजों एवं परिजनों के साथ दुर्व्यवहार न करें। सभी एंबुलेंस सभी तरह की सुविधा के साथ चले। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। नसबंदी कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर ले जाए। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो। संस्थागत प्रसंग अंतर्गत प्राइवेट अस्पतालों में ऑपरेशन से होने वाली डिलीवरी सरकारी अस्पताल की तुलना में बहुत ज्यादा होती है, इसके लिए संवाद कर बैठक आयोजित करें तथा परिणाम पर काम करें। कोई भी मरीज मंदसौर की सीमा से बाहर रेफर न हो, ...