संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*जिले में अब तक औसत 376.7 मि.मी. वर्षा दर्ज*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 16 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत  376.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 240 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जुन से इस वर्ष अब तक नीमच में 330.5 मि.मी., जावद में 433 मि.मी., सिंगोली में 479.4 मि.मी. एवं मनासा में 246 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 240 मि.मी.जावद में 239 मि.मी.एवं मनासा में 241 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जिले में 16  जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 4.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में सिंगोली में 18.3 मि‍.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नीमच जावद एवं मनासा में कोई वर्षा दर्ज नही हुई हैं।  अधिक पोस्ट 👇 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share

*संयुक्त संचालक श्री मेहरा ने की नीमच में विभागीय समीक्षा*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 16 जुलाई 2025 मंगलवार को संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास उज्‍जैन श्री राजेश मेहरा ने नीमच जिले में परियोजना अधिकारी एवं ब्लॉक समन्वयको की बैठक में विभागीय समीक्षा। बैठक में संयुक्त संचालक श्री राजेश मेहरा ने एफ.आर.एस.,ई-केवाइसी,फेस मेंचिग,शारीरिक माप दिवस आयोजन, सह वास्तविक प्रविष्टि, सैम, मेम चिन्हांकन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना,पोषण पुनर्वास केंद्र, पंख अभियान तथा अन्य बिन्‍दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए । बैठक में कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि.सुश्री अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता चौहान, जिला समन्वयक श्री नितेश दुबे,जिला परियोजना सहायक श्री महेश कारपेंटर, अधीक्षक श्री सुभाष गवई, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री संजय मसानिया, श्रीमती आभा पाटीदार,श्रीमती दीपिका नामदेव,श्रीमती सपना बैरागी सहित सभी छह: परियोजनाओं के ब्लॉक समन्वयक उपस्थित थे। अधिक पोस्ट 👇 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share

*जिले में 13 सितम्बर, शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 16 जुलाई 2025, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर, 2025 शनिवार को किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपुत के मार्गदर्शन में आयोजित इस नेशनल लोक अदालत में नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम, बैंक, इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते से किया जायेगा।        जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री शोभना मीना ने पक्षकारों से आग्रह है, कि उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु अपने अभिभाषकों से सम्पर्क करें व सम्बन्धित कार्यालयों में सहमति प्रस्तुत करें। अधिक पोस्ट 👇 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings...

*जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान* *राजस्व टीम ने मजीरिया में शासकीय जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण* *अनुमानित 2 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन अतिक्रमण मुक्त*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334   नीमच 16 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्‍व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया के निर्देशन में राजस्‍व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम मान्याखेड़ी में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाकर, 2 करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय जमीन को कब्‍जे से मुक्‍त करवाया गया है। एसडीएम श्री पवन बारिया ने बताया, कि तहसीलदार रामपुरा श्री मृगेन्‍द्र सिसोदया एवं राजस्‍व विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से मंगलवार को ग्राम मजीरिया में जे.सी.बी. की सहायता से लगभग 0.34 हैक्टेयर शासकीय जमीन जो रामपुरा-गाँधी सागर से लगी हुई है जिस पर फसल बोकर अतिक्रमण किया गया था उक्त अतिक्रमण को बुधवार को हटाया गया हैं। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। ********** अधिक पोस्ट 👇 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=sett...

*शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान* *राजस्‍व टीम ने रामपुरा के *मान्या खेड़ी में 0.50 हेक्‍टेयर शासकीय जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण तीस लाख रुपए मूल्य की जमीन अतिक्रमण मुक्त*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 16 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्‍व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया के निर्देशन में राजस्‍व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम मान्यखेड़ी में शासकीय जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाकर, 30 लाख रुपए मूल्य की शासकीय जमीन का अवैध कब्‍जे से मुक्‍त करवाया हैं।     एसडीएम श्री पवन बारिया ने बताया, कि तहसीलदार रामपुरा श्री मृगेन्‍द्र सिसोदया एवं राजस्‍व विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से मंगलवार को ग्राम मान्याखेड़ी में जे.सी.बी. की सहायता से लगभग 0.50 हैक्टेयर शासकीय जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा मिट्टी डालकर, बाड़ा बनाकर,  अवैध कब्‍जा कर रखा था,  जिसे हटा दिया गया हैं। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का मूल्य लगभग 30 लाख रुपए है।

*अब तक 26117 मिट्रीक टन उर्वरक वितरित, वर्तमान में 18117 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्‍ध* *जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में बीज एवं उर्वरक उपलब्‍ध है*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 16 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में खरीफ 2025 के लिए किसानों के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है। उप संचालक कृषि श्री पी.एस.पटेल ने बताया, कि जिले में इस खरीफ सीजन के लिए अबतक 26117 मिट्रीक टन उर्वरक का उठाव हो चुका हैं। इसमें यूरिया 9360 मिट्रीक टन, डीएपी 4241 मिट्रीक टन, एमओपी 163.700, एनपीकेएस 4310.75एवं एसएसपी 8441 मिट्रीक टन उर्वरक का उठाव हो चुका हैं। *जिले में 18117 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्‍ध* उप संचालक कृषि नीमच श्री पटेल ने बताया, कि नीमच जिले में वर्तमान में 18 हजार 117 मिट्रीक टन से अधिक उर्वरक की उपलब्‍धता हैं। इसमें यूरिया 7146, डीएपी 1507, एमओपी 1015, एनपीकेएस 2661, मिट्रीक टन एवं एसएसपी 5787 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्‍ध है। अधिक जानकारी 👇 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share

*खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 16 जुलाई 2025, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ फसलों के लिए अऋणी एवं ऋणी किसानों के फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। जिन कृषकों ने बैंको से के.सीसी.लिया है,  उनका बीमा बैंक द्वारा किया जा रहा है। किसी कारण से बैंक द्वारा बीमा नहीं किया गया है, तो वह कृषक बैंक में संपर्क कर फसल बीमा करा सकते हैं। अऋणी कृषक ऐसे करवाए फसल बीमा- अऋणी व जिन कृषकों का फसल बीमा छूट गया है वह कृषक अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक और जन सेवा केंद्र (सीएससी), एमपी ऑनलाईन पर जाकर फसल बीमा कराए। जिससे फसल नुकसानी के समय अऋणी कृषकों को भी फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकें।         फसल बीमा कराने के लिए आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से जुड़े हुआ), जमीन सिकमी (बटाई पर) होने पर इसका शपथ पत्र, भू-अधिकार ऋण पुस्तिका, बैंक खाते का विवरण, पासबुक, बुवाई प्रमाण पत्र (स्व प्रमाणित), पटवारी या (पंचायत सचिव से प्राप्त) होना जरूरी हैं।          उप संचालक कृषि नीमच ने कृषकों को सलाह दी है, कि...

*नीमच में स्‍वास्‍थ्‍य अमले का दस्तक सह स्टाप डायरिया अभियान संबंधी प्रशिक्षण संपन्न*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 16 जुलाई 2025, जिले में 22 जुलाई से आयेाजित होने वाले दस्तक सह स्टाप डायरिया अभियान के सम्बन्ध में सी.एच.ओ.,ए.एन.एम., आशा, आंगनवाडी कर्मचारियों का प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव साहू की उपस्थिति में आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण में श्री साहू ने निर्देश दिए, कि दस्तक अभियान में सभी कर्मचारी गंभीरता से कार्य करे, श्री साहू ने दस्तक अभियान के साथ ही स्वस्थ्य यकृत मिशन, एनिमिया मुक्त भारत, टी.बी. मुक्त भारत की गविविधियों का भी आयोजन भी करने के निर्देश दिए।          दस्तक अभियान के दौरान गंभीर एनिमिया, न्यूमोनिया, डायरिया वाले बच्चों को भी तत्काल उच्च संस्था पर रैफर करने के निर्देश प्रशिक्षण में दिए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खद्योत ने कर्मचारियों को निर्देशित किया, कि दस्तक अभियान नियत कार्ययोजना के अनुसार ही आयोजित किया जावे तथा बिना किसी पूर्व सूचना के कोई भी सत्र निरस्त ना करें। सत्र स्थल पर पर्याप्त मात्रा में औषधि एवं सामग्री विशेषकर ओ.आर.एस.पैकेट उपलब्ध हो।          जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया...

*मनासा में आवासीय कॉलोनी विकसित करने की अनुमति जारी* *बंधक 37 भूखण्‍डों के व्रिकय पर प्रतिबंध*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334    नीमच 16 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा आवेदक, कॉलोनाईजर को म.प्र.नगरपालिका (कॉलोनी विकास) नियम, 2021  के तहत मनासा स्थित भूमि सर्वे नं.315/1/1 रकबा 0.807 हे. व सर्वे नं.315/1/2 रकबा 0.002 कुल रकबा 0.809 हे. भूमि पर आवासीय प्रयोजन हेतु आवासीय कॉलोनी मालवा पेराडाईज को विकसित करने की सशर्त अनुमति जारी की गई है।       कलेक्‍टर ने निर्देश दिए है, कि कस्‍बा मनासा स्थित कॉलोनी ''मालवा पैराईज के बंधक भूखण्‍ड क्रं.5 से लगायत 16 व 29 लगायत 53 जिनका कुल क्षेत्रफल 3295 वर्ग मीटर नगर परिषद के पास बंधक रखे गये है। उक्‍त बंधक रखे गए भूखण्‍ड का किसी भी प्रकार से कलेक्‍टर की अनुमति के बिना विक्रय नही किया जाएगा। अधिक जानकारी 👇 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share

*उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने आवदेन करें*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 16 जुलाई 2025, नीमच जिले के कृषकों से उद्यानिकी विभाग की एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, पर ड्रॉप मोर क्रॉप (PDMC) अंतर्गत विभिन्न घटकों की योजनाओं में पंजीयन व आवेदन आंमत्रित किये गये है।किसान फल क्षेत्र विस्तार, संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार (हाइब्रिड), मसाला क्षेत्र विस्‍तार, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर एवं ड्रिप आदि के लिए विभाग के पोर्टल mpfsts portal पर पंजीयन व आवेदन कर सकते हैं। साथ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उ‌द्योग उन्नयन योजना (PMFME) योजनान्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने हेतु इकाई लागत का 35% या अधिकतम 10 लाख रुपये के अनुदान की पात्रता है। इसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं। योजनाओं की जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी श्री संदीप कुमार प्रजापत मो.न.7024865165, श्री मनोज यादव मो.न 9377310884, श्री कमलेश चौहान मो.न 8839962578 से सम्पर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उप संचालक उ‌द्यान नीमच से भी सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जश्नकारी 👇 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_sha...

क्या यह भाजपा का अघोषित आपातकाल नहीं ? - इंजी नवीन कुमार अग्रवाल करणी सेना के शांतिपूर्ण विरोध करने पर लाठीचार्ज कहां का न्याय ?

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 भोपाल /नीमच। अपनी मांगो  के लिए सत्ता शासन के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना आंदोलन प्रत्येक भारतीय का संवैधानिक अधिकार है और वर्तमान में जिस प्रकार से सम्पूर्ण देश में भारतीय जनता पार्टी आंदोलनों को कुचलने के लिए अंग्रेजी शासन की तर्ज पर अपने विरोध में आवाज उठाने वाले संगठन व्यक्तियों पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर  झूठे प्रकरण लाद रही है  वो किसी से छुपा हुआ नहीं है।  देश की जनता जानती है की किस प्रकार से  सीबीआई ,ईडी , पुलिस , चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का   तानाशाही  पूर्वक दबाव बनाकर  भाजपा अपने विरोध में आवाज उठाने वालो के ऊपर असंवैधानिक कार्यवाही करवा  रही है जिस  पर कई बार माननीय न्यायालयों ने भी संज्ञान लिया है  जिससे स्पष्ट प्रतीत और प्रमाणित होता है की वर्तमान में भाजपा द्वारा  देश प्रदेश में अघोषित आपातकाल लगाया हुआ है और आज भाजपा के खिलाफ बोलने वालो को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है उन पर लाठीचार्ज किया  जा रहा है झूठे प्रकरणों  में फंसाया जा रहा है तो क्या अब आम जन को नहीं लगता की  यह भाजपा का अघोषित आपातकाल  है  ? भाजपा के ...

*नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान में सभी विभाग सक्रीय सहयोग करें-श्री चंद्रा* *नशामुक्ति अभियान ''नशे से दूरी है जरूरी'' के तहत प्रतिदिन जागरूकता गतिविधियों का होगा आयोजन -एस.पी.श्री जायसवाल* *नीमच में नशामुक्ति‍ जनजागरूकता कार्यशाला आयोजित*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share    नीमच 15 जुलाई 2025, प्रदेश शासन द्वारा 15 जुलाई से जिले में नशामुक्ति अभियान '' नशे से दूरी है जरूरी'' प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत व्‍यापक जनजागरूकता के लिए सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपनी सक्रीय सहभागिता निभाएं। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में नशामुक्ति अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारियों की जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।      इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि स्‍कूलों, कॉलेजों व अन्‍य शिक्षण संस्‍थाओं के समीप तम्‍बाखू, गुटखा या ऐसी अन्‍य धूम्रपान सामग्री की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जाए। उन्‍होने अधिकारियों को शिक्षण संस्‍थाओं का निरीक्षण कर, यदि ऐसी धूम्रप...

*सभी नगरीय निकाय एवं पंचायतें समग्र ईकेवायसी कार्य को सर्वोच्‍च* *प्राथमिकता से पूर्ण करें-श्री चंद्रा* *कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share नीमच 15 जुलाई 2025, जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायतें और ग्राम पंचायते समग्र ईकेवायसी के शतप्रतिशत कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूर्ण करें। नीमच, जावद एवं मनासा जनपद क्षेत्र में एक सप्‍ताह में पांच-पांच हजार शेष ईकेवायसी करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में समग्र, ईकेवायसी की प्रगति की निकायवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, तीनों एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर्स, जनपद सीईओ, सभी सीएमओ और जिला अधिकारी उपस्थित थे।       बैठक में कलेक्‍टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए, कि गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत प्रत्‍येक शासकीय संस्‍था के भवन में नल कनेक्‍शन जल निगम द्वारा उपलब्‍ध करवाए जा रहे है। सभी जनपद सीईओ, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, डीपीसी अपने विभाग के भवनों में ग्रामवार, भवनवार, नल कनेक्‍शन की जानकारी का पत्रक तैयार कर, जिला ...

*मनासा में विधायक श्री मारू ने किया नशामुक्ति‍ अभियान का शुभारंभ* *नशे से दूरी है जरूरी जागरूकता रैली को किया रवाना*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 15 जुलाई 2025, मनासा में मंगलवार को विधायक श्री अनिरुद्ध मारू ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आयोजित नशा मुक्ति अभियान"नशे से दूरी है जरूरी, का शुभारंभ किया। विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारु ने अपने उद्बोधन में नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए समाज में नशे से मुक्ति के लिए व्यापक जन जागरूकता पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित जनों से नशा मुक्त समाज निर्माण में अपना योगदान देने और भावी पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का आव्हान किया। इस अवसर पर श्री अजय तिवारी एसडीम श्री पवन बारिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मनासा में नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर नशामुक्त समाज निर्माण में योगदान देने और नशे से दूर रहने के संबंध में संदेश दिया।

*जिले में अब तक औसत 372.1 मि.मी. वर्षा दर्ज*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 15 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 372.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 235 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।      अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जुन से इस वर्ष अब तक नीमच में 330.5 मि.मी., जावद में 433 मि.मी., सिंगोली में 479.1 मि.मी. एवं मनासा में 246 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 232 मि.मी.जावद में 239 मि.मी.एवं मनासा में 234 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।      जिले में 15  जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 14.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में  जावद में 20 मि.मी., मनासा में 18 मि.मी व सिंगोली में 21.1 मि‍.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में कोई वर्षा दर्ज नही हुई हैं। 

*बालक हसन का अरविंदो में होगा नि:शुल्‍क उपचार चक ब्‍लॉक को भी मिलेगी हर घर नल से जल की सुविधा*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सिंगोली निवासी समीर खान पिता बरकत हुसैन के आवेदन पर समीर के पुत्र हसन के ह्दय का उपचार अरविंदो इंदौर में नि:शुल्‍क करवाने की व्‍यवस्‍था की गई है। समीर के पुत्र हसन का आर.बी.एस.के.तहत अरविंदों हास्पिटल में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा नि:शुल्‍क दिल में छेद का आपरेशन करवाया गया था। परंतु आपरेशन होने के कुछ दिनों बाद हसन को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं होने लगी। इस पर जनसुनवाई में समीर ने पुत्र के उपचार का कलेक्‍टर से अनुरोध किया। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने अरविंदो के प्रबंधक से चर्चा कर शिशु हसन को पुन: नि:शुल्‍क उपचार सुविधा उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को भी हसन के उपचार के लिए अरविंदो में निरंतर फालोअप करने के निर्देश दिए। इस तरह जनसुनवाई में अपने नन्‍हे पुत्र हसन के उपचार की व्‍यवस्‍था हो जाने पर समीर व उसकी पत्नि खुशी-खुशी, कलेक्‍टर श्री चंद्रा को धन्‍यवाद देते हुए अपने घर सिंगोली रवाना हो गये।    जनसुनवाई में चक ब्‍लाक (रामनगर, सुठोली) की महिलाओं ने कलेक्‍टर से गांव कनेरा में ज...

*कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 129 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 129 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, श्री राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्र सिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना, डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।      जनसुनवाई में खोर के बलराम जाट, भाटखेड़ी के दुर्गेश राव, नीमच सिटी के बलवंतसिह यादव, कुकडेश्‍वर के मनोहरदास, अरनिया बोराना के गोर्वधन लाल, लुमड़ी की उर्मिला, बांगरेड़ के लक्ष्‍मण, नलखेड़ा के जगदीश शर्मा, भदाना की सलीम बेगम, सिंगोली के ओमप्रकाश ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।       इसी तरह बघाना के विष्‍णु कुमार, कुचड़ोद की रूकमणबाई, दुदरसी की सागरबाई, मनासा के लखनसिह, ग्‍वालटोली नीमच की रूकमणीबाई, नाका नं.4 नीमच के मुन्‍ना खां, बागपिपल्‍या की संगीता, लेवड़ा के जसवंतसिह आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्...

*दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा को एक सप्‍ताह में मिलेगी* *अनुकंपा नियुक्ति‍ - श्री चंद्रा* *कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में की बालक हसन के तत्‍काल नि:शुल्‍क उपचार की व्‍यवस्‍था*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 15 जुलाई 2025, दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा को एक सप्‍ताह में सहायक ग्रेड-3 के पद अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई में दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नीमच व प्रभारी अधिकारी स्‍थापना कलेक्‍टोरेट नीमच को दिए। जनसुनवाई में मुकेश मईड़ा ने शिक्षा विभाग में कार्यरत अपने पिता दलसिह मईड़ा की मृत्‍यु के उपरांत काफी दिनों से अनुकम्‍पा नियुक्ति नहीं मिलने पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का अनुरोध कलेक्‍टर से किया। इस पर कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से प्रकरण की जानकारी लेकर एक सप्‍ताह में सभी कार्यवाही नियमानुसार पूरी कर श्री मुकेश मईड़ा को नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

*लियो क्लब मंदसौर सुपरस्टार्स का भव्य स्थापना समारोह सम्पन्न सेवा, संस्कार और युवा नेतृत्व का अनुपम संगम*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 मंदसौर, 13 जुलाई 2025। लियो क्लब मंदसौर सुपरस्टार्स का स्थापना समारोह 13 जुलाई, रविवार को अत्यंत गरिमामय, प्रेरणादायक और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन न केवल सेवा का संकल्प लेकर आयोजित किया गया, बल्कि संस्कार और युवा नेतृत्व की नई मिसाल भी बन गया। मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी समारोह में प्रथम उप प्रांतपाल लायन निशांत जैन (भीलवाड़ा) मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवगठित लियो क्लब की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई तथा सभी सदस्यों को भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा भेंट करते हुए कहा— “हर कार्य की शुरुआत आस्था से हो और हर सेवा में संस्कार झलकें।” उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा— “लियो क्लब केवल एक युवा संगठन नहीं, बल्कि नेतृत्व, सेवा और संस्कार का ऐसा संगम है, जो युवाओं को सोच से सेवा और अवसर से सफलता तक पहुंचाने का माध्यम बनता है।” विशिष्ट अतिथि व मंच की शोभा बढ़ाने वाले गणमान्यजन इस आयोजन में अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें विधायक श्री विपिन जैन, प्रथम उप प्रांतपाल लायन जयप्रकाश त्रिपाठी (डिस्ट्रिक्ट 3233...

*जीपीएफ खाता धारकों के लिए वर्ष 2024-25 के वार्षिक लेखा विवरण ऑनलाइन उपलब्ध* *जीपीएफ स्टेटमेंट, वेबसाइट पर अपलोड - शिकायत निवारण की भी सुविधा*

*जन जागृति संगम* 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share   नीमच 15 जुलाई 2025, महालेखाकार कार्यालय (लेखा एवं हकदारी)-द्वितीय, मध्यप्रदेश, ग्वालियर द्वारा राज्य के शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि (GPF) खातों के वर्ष 2024-25 के वार्षिक लेखा विवरण को अब ऑनलाइन उपलब्ध है।         अधिकारी एवं कर्मचारी अब अपना GPF स्टेटमेंट कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.agmp.nic.in पर जाकर अपनी सीरीज, खाता क्रमांक तथा पासवर्ड दर्ज कर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। यह व्यवस्था न केवल पारदर्शिता बढ़ाएगी, बल्कि समय की भी बचत करेगी। शिकायत निवारण भी अब ऑनलाइन जीपीएफ विवरण में यदि किसी भी प्रकार की विसंगति या त्रुटि पाई जाती है, तो अभिदाता ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर “Accountant General (A&E)-II” में “Online Services” विकल्प से “Register Grievances (AG)” पर क्लिक कर संबंधित जानकारी और दस्तावेज अपलोड किए जा सकते हैं।        शिकायतों का निराकरण एक माह के भीतर महालेखाकार की निगरानी में किया जाएगा। शिक...

*आईटी 2.0 एप्लिकेशन का रोलआउट – डिजिटल ट्रांस्फ़ार्मेशन की दिशा में एक कदम*

*जन जागृति संगम* 9302003334 नीमच 15 जुलाई 2025, डाक विभाग को द्वारा अगली पीढ़ी की एपीटी एप्लिकेशन की शुरुआत की जा रही है, जो डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इस परिवर्तनकारी पहल के तहत उन्नत प्रणाली को नीमच जिले के सभी डाकघरों में 22 जुलाई 2025 से लागू किया जा रहा हैं। इस उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म के निर्बाध और सुरक्षित संचालन को बनाए रखने के लिए 21 जुलाई 2025 को नियोजित अवकाश (डाउनटाइम) निर्धारित किया गया है। इस दिन डाकघरों में कोई सार्वजनिक लेन-देन नहीं किया जाएगा। यह अस्थायी सेवा निलंबन, डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए आवश्यक है, ताकि नई प्रणाली को सुचारू और प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। अधीक्षक डाकघर मंदसौर श्री जगदीश शर्मा ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि एपीटी एप्लिकेशन को उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर करने, त्वरित सेवा प्रदान करने और अधिक ग्राहक हितैषी इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं। ग्राहकों से अनुरोध किया गया है, कि असुविधा से बचने के लिए अपने डाकघर संबंधी कार्य पूर्व में ही...

*जिले में अब तक औसत 357.3 मि.मी. वर्षा दर्ज*

 जन जागृति संगम नीमच 14 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 357.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 215.3मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।       अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जुन से इस वर्ष अब तक नीमच में 330.5 मि.मी., जावद में 413 मि.मी., सिंगोली में 458 मि.मी. एवं मनासा में 228 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 198 मि.मी.जावद में 238 मि.मी.एवं मनासा में 210 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।       जिले में 14 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 9.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 20 जावद में 3 एवं मनासा में 5 मि.मी व सिंगोली में 9 मि‍.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

*एक बगिया मॉ के नाम के तहत अच्‍छे किस्‍म के पौधो का रोपण करवाया जाए-श्री चंद्रा* *आगामी एक माह में 2000 निर्माण कार्य पूर्ण करवाएं-कलेक्‍टर* *कलेक्‍टर ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यो की प्रगति की समीक्षा*

चित्र
जन जागृति संगम: नीमच 14 जुलाई 2025,  कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्‍वीकृत, संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की और सभी निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, जनपद सीईओ श्री आरीफ खान, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी श्री बी.एल.कतिजा सहित उपयंत्री, सहायक यंत्री व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।    बैठक में कलेक्‍टर ने एक बगिया मॉं के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि पौधारोपण के लिए अच्‍छी किस्‍म के फलदार पौधे उपलब्‍ध करवाए जाए। कलस्‍टर में पौधो का रोपण करवाए। उन्‍होने लक्ष्‍य अनुरूप पौधो का रोपण करवाने के निर्देश भी दिए।        बैठक में पंचायतों के माध्‍यम से निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की समीक्षा में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आगामी एक माह में 2000 निर्माण कार्यो को कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने वर्ष 2021-22 के अधूरे निर्माण कार्यो को यथा स्थिति मे...

*सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हाकन कार्य का सभी सुपरवाईजर सत्‍यापन करें- श्री चंद्रा* *कलेक्‍टर ने जिला पोषण समिति की बैठक में दिए निर्देश*

जन जागृति संगम नीमच 14 जुलाई 2025, जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हांकन का कार्य ठीक से हो। सुपरवाईजर एवं परियोजना अधिकारी, सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिंहाकन कार्य का सत्‍यापन करें। डेटा शुद्धीकरण पर विशेष ध्‍यान दें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला पोषण समिति की बैठक में सभी सेक्‍टर सुपरवाईजर एवं सी.डी.पी.ओ.को दिए।       बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या तथा जिला अधिकारी, सभी सी.डी.पी.ओ.एवं सेक्‍टर सुपरवाईजर उपस्थित थी।       बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों से गृह भेंट का शतप्रतिशत कार्य करने, सभी आंगनवाड़ी केंद्र माह में 25 दिवस से अधिक खुलने, संचालित करने, टेकहोम राशन का 90 से 95 प्रतिशत हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने, आंगनवाड़ी में दर्ज बच्‍चों में से 80 प्रतिशत से अधिक बच्‍चों की उपस्थिति नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।         बैठक...

*खत्म हुआ इंतजार प्रदेश में अगले माह से दौड़ने लगेंगी नई डायल 100 गाड़ियां, एडवांस फीचर्स से होगी लैस*

चित्र
जन जागृति संगम भोपाल। प्रदेश में नई डायल 100 गाड़ियों की छह वर्ष की प्रतीक्षा खत्म हो रही है। अगस्त 2025 से प्रदेश में नए वाहन दौड़ने लगेंगे। शहरी क्षेत्र में स्कार्पियो एन और ग्रामीण क्षेत्र में बोलेरो गाड़ियां चलेंगी। अभी एक हजार वाहन चल रहे हैं, पर आवश्यकता को देखते हुए इनकी संख्या दो हजार की जा रही है। अगस्त में एक साथ 1200 वाहन प्रारंभ होंगे। *घटना स्थल पर जल्दी पहुंच सकेगी पुलिस-:* इसके बाद प्रतिवर्ष 200 वाहन बढ़ाकर चार वर्ष में इनकी संख्या दो हजार की जाएगी। अभी एक थाने में एक वाहन है जो दो हो जाएंगे। वाहनों की अधिक संख्या और नए होने से पुलिस घटना स्थल पर जल्दी पहुंच सकेगी। नए वाहनों के साथ कई सुविधाएं भी बढ़ जाएंगी। वाहनों में कैमरे भी लगे रहेंगे। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वाहन आ चुके हैं। *वाहनों की हालत हो चुकी थी खस्ता-:* बता दें कि अभी बीवीजी कंपनी डायल 100 का संचालन कर रही है। वर्ष 2020 में उसका अनुबंध पूरा हो गया पर कभी कोर्ट केस तो कभी प्रशासनिक स्वीकृति के कारण निविदा प्रक्रिया उलझी रही। ऐसे में पुरानी कंपनी को ही कई बार छह-छह माह का सेवा विस्तार दिया गया।...

*कार बाईक भिड़ंत मे भड़वामाता दर्शन करने जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिपलियामंडी-मनासा मार्ग पर गांव सोमिया व नारायणगढ़ के बीच कार व बाइक भिडत में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि कार सवार गंभीर घायल हो गया। बताया गया दोनों युवक भादवामाताजी दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा दोपहर 1.30 बजे करीब हुआ। मनासा की ओर से आ रहे कार की पिपलियामंडी की ओर से जा रही बाइक (एमपी 14 एन बी 7842) से आमने-सामने भिड़त हो गई। प्रत्यदशदर्शियों के अनुसार हादसा तेज गति के चलते हुआ, इस कारण दोनों संभल नही पाए। इसमें बाइक सवार पिपलियामंडी थानान्तर्गत देवरी निवासी राजू (30) पिता मांगीलाल गायरी व लालचंद (28) पिता चेनराम गायरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार ड्राइवर मनासा निवासी राजेश शर्मा गंभीर घायल हो गया। जिसे नारायणगढ़ में उपचार के बाद मंदसौर रेफर कर दिया। भिड़त में बाइक व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों के शव पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए। जिनका देवरी में अंतिम संस्कार हुआ।  जानकारी के अनुसार दोनों युवक कृषि कार्य करते है, जो रविवार होने से भादवामाता दर्शन के लिए जा रहे थे। राजू के 9 वर्षीय पुत्र है तो लालचंद के ...

*लायंस क्लब मंदसौर स्टार एवं लियो क्लब सुपरस्टार्स का संयुक्त पदस्थापना समारोह सम्पन्न* *टीबी रोगियों को फूड बॉस्केट पोषण आहार वितरित किए गये*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज  9302003334 मंदसौर। दिनांक १३ जुलाई 2025, रविवार को लायंस क्लब मंदसौर स्टार एवं लियो क्लब मंदसौर सुपरस्टार्स का संयुक्त पदस्थापना समारोह सेवा, संस्कार और युवा ऊर्जा के अद्भुत संगम के रूप में अत्यंत गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। टीबी पेशेंट को फूड बॉस्केट पोषण आहार वितरित किए गए समारोह की शुरुआत भारत माता एवं लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जॉन्स के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुई। राष्ट्रगान, ध्वजवंदना व विश्व शांति के लिए मोंन का कार्यक्रम शिखा कोठारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले टीबी रोगियों को पोषण युक्त डाइट बैग प्रदान किए गए, साथ ही पूरे वर्ष इस सेवा कार्य को सतत जारी रखने का संकल्प लिया गया। जहां भी शिविर होंगे आगे भी फूड बॉस्केट पोषण हर शिविर में टीबी पेशेंट को वितरित किए जाएंगे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री विपिन जैन समारोह में उपस्थित रहे। शपथकर्ता अधिकारी की भूमिका में प्रथम उप प्रांतपाल लायन निशांत जैन (भीलवाड़ा से) ने धार्मिक वातावरण में शपथ दिलाने का कार्य किया। इस अवसर पर प्रथम उप प्रांतपाल लायन जयप...

जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध लगाए गए आरोप पूर्णतः निराधार एवं तथ्यों से परे : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविंद सिंह चौहान

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 मंदसौर 13 जुलाई 25/ डॉ गोविंद सिंह चौहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 11 जुलाई 2025 को संपन्न हुई जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध लगाए गए आरोप पूर्णतः निराधार एवं तथ्यों से परे हैं। स्वास्थ्य विभाग जनहित को सर्वोपरि रखते हुए पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रस्तुत हैं लगाए गए आरोपों का बिंदुवार खंडन: 1. अटैचमेंट नियुक्तियों के नाम पर वित्तीय अनियमितता का आरोप: यह आरोप कि अटैचमेंट नियुक्तियों के नाम पर ₹50,000 से लेकर ₹2 लाख तक की वसूली की जा रही है, सरासर गलत और मनगढ़ंत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी व्यक्ति से अटैचमेंट के नाम पर न तो कोई राशि ली गई है और न ही उसकी मांग की गई है। वस्तुतः, अटैचमेंट की व्यवस्था विशुद्ध रूप से प्रशासकीय कार्य सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की दृष्टि से बनाई गई है। इसका उद्देश्य संसाधनों का अधिकतम उपयोग करना और कर्मचारियों को कार्यस्थल पर आवश्यक सहायता प्रदान करना है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का आर्थिक लेनदेन शामिल नही...

*म.प्र. बाढ़ चेतावनी "फ्लैश फ्लड जोखिम (FFR) के लिए 24 घंटे का पूर्वानुमान, 13-07-2025 को सुबह 11:30 बजे IST तक"*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और इलाकों में निम्न से मध्यम स्तर का फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का खतरा संभव है। *♦️पूर्वी मध्य प्रदेश -* अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंगपुर, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी और उमरिया जिले। *♦️पश्चिमी मध्य प्रदेश -* आगर-मालवा, अशोकनगर, बैतूल, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा, मंदसौर, नीमच और नर्मदापुरम जिले। ♦️"अगले 24 घंटों में संभावित वर्षा के कारण मानचित्र में दिखाए गए प्रभावित क्षेत्र (AOC) में कुछ पूरी तरह से संतृप्त मृदा वाले और नीचले इलाकों में सतही जल बहाव/जलभराव हो सकता है।"

*40000 सीसीटीवी कैमरे, 400 ड्रोन, 45000 सीआरपीएफ और एसडीआरएफ के जवान कांवड़ मार्ग पर तैनात*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 लखनऊ। कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस मुस्तैद हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी राजीव कृष्णा ने फोर्स को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं राजीव कृष्ण का कहना है कि हमारा उद्देश्य कांवड़ियों को सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई। दूसरे राज्य के अधिकारी कर रहे हैं मदद: उत्तर प्रदेश पुलिस के आलाधिकारी और आसपास के राज्य जैसे की हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली राजस्थान के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए खास प्लान तैयार किया गया है। हमारे यहां यह परंपरा है कि सावन के महीने में श्रद्धालु शिव मंदिर में जाकर जल चढ़ाते हैं। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की लाइव फीड से निगरानी:  इस परंपरा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। घाट पर बैरिकेडिंग लाइटिंग और होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं, जिससे कि कांवड़ियों को आसुविधा न हो वहीं घाटों पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पीएसी और ट्रेंड गोताखोरों को तैनात किया गया है। कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा पर जोर:  कांवड़ म...

*खुशखबरी! अतिथि शिक्षकों के आयु सीमा में बढ़ोतरी, इतने साल तक कर सकेंगे आवेदन*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 भोपाल। मप्र शासन इस साल सरकारी स्कूलों में 13,089 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी में है। अतिथि शिक्षकों को बड़ा लाभ देते हुए आयु सीमा में वृद्धि की है। प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नौ साल की आयु सीमा बढ़ाई गई है। यानी सामान्य वर्ग के पुरुष 49 साल तक और महिला 54 साल की उम्र तक आवेदन कर सकेंगी। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। *शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नियमावली जारी-:* इस संबंध में मप्र कर्मचारी चयन मंडल (इएसबी) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नियमावली जारी कर दी है। नियमावली के साथ-साथ दिशा-निर्देश भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के 10,150 और जन जातीय कार्य विभाग के 2939 पदों पर चयन परीक्षा के लिए होगी। अभ्यर्थी 18 जुलाई से एक अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में संशोधन 18 जुलाई से छह अगस्त किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में संशोधन 28 जनवरी से 16 फरवरी तक होंगे। परीक्षा शुरू होने की संभावित तारीख 31 अगस्त से है। इस...