संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*भारतीय मजदूर संघ का दीपावली मिलन समारोह कल*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच - भारतीय मजदूर संघ जिला नीमच द्वारा दिनांक 01 नवंबर 25 शनिवार को दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम , मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर दोपहर 02 बजे बिजली कर्मचारी महासंघ कार्यालय MpEB परिसर गोमाबाई रोड नीमच में आयोजित होगा | जिसमें बिजली कर्मचारी महासंघ की नवीन कार्यकारिणी का भी स्वागत सम्मान भारतीय मजदूर संघ द्वारा किया जाएगा | नीमच जिले के सभी भारतीय मजदूर संघ परिवार के सदस्यों से निवेदन है कि  समय का ध्यान रखकर दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित हो और आयोजन को सफल बनावे!

*हो जाइए सावधान जिले के ड्रग इंस्पेक्टर दे ध्यान*

चित्र
 जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 आज भी मंदसौर नीमच जिले में वह आसपास के क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोर पर पुराना जीएसटी बिल वाला फार्मूला अपनाया जा रहा है💥💥💥 जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी कई प्रकार की मेडिसिन दावों पर काम कर दिया गया है कम होने के बावजूद भी पुरानी जीएसटी के आधार पर मेडिकल संचालकों द्वारा मरीज एवं के परिजनों से पुराने जीएसटी के हिसाब से मेडिसिन दावों के आज की तारीख में बिल बनाकर वसूल किया जा रहे हैं और खास कर तो यह गोरख धंधा निजी अस्पताल में संचालित मेडिकल व्यवसाय द्वारा इस फार्मूले को अपनाया जा रहा है क्योंकि निजी अस्पतालों की डॉक्टरों द्वारा लिखे उनके अस्पताल परिसर मेडिकल के अलावा कहीं और मिलती नहीं बेचारा मैरिज क्या करें जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दीपावली से पहले जीएसटी हटा दी पर शायद इन मेडिकल व्यवसाययों पर इसका कोई असर नहीं 💥💥  उसका पूरा लाभ उठाया जा रहा है और मेडिसिन का पुराने जीएसटी के हिसाब से बिल बनाया जा रहा है अब देखना यह है कि क्या वास्तव में जिले के ड्रग इंस्पेक्टर जो कुंभ करनी नींद सोए हैं उठने का प्रयास करते हैं य...

*गौमाता की पूजा के साथ-साथ गोसेवकों एवं गोपालकों का भी सम्मान किया जाना चाहिये- एड. माया लालवानी* *गौमाता की पूजा आरती कर मनाया गोपाष्टमी पर्व*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच। गोपाष्टमी पर्व आज बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे तांगा अड्डा स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री सतगुरू गौशाला में राष्ट्रीय गौसेवा संघ के तत्वाधान में महिलाओं ने गौमाता को हरा चारा, खल, गुड़ खिलाकर और पूजा अर्चना व आरती कर गौमाता की सुख समृधि एवं स्वस्थ दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की।  राष्ट्रीय गौसेवा संघ जिलाध्यक्ष एड़ माया लालवानी ने कहा कि गोपाष्टमी पर्व शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है हमें हर गाय के पोषण हेतु 10 रूपये निकालना चाहिये ताकि कोई भी गौमाता आहार से वंछित न रहें और भगवान कृष्ण के हद्रय में भी गायों का वास था भातर कृषि प्रधान देश है जहां हर ग्रामीण क्षेत्रों में गौमाता का पाला जाता है जिससे उसका दूध अमृत समान होता है।  गौमाता मे 33 करोड़ देवी देवता का वास होता है जिनके दर्शन मात्र से ही प्राणी के सभी कष्टों का हरण हो जाता है। महिलाओं ने इस अवसर पर विगत 21 वर्षाे से निरन्तर गोपालक व गोसेवा करने वाले सेवक खुशाल धामेचा को शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान के उपरान्त श्री धामेचा ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं ग...

*निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 जारी* *09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावे-आपत्तियां दर्ज करने की अवधि* *07 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन*

जन जागृति संगम न्यूज   नीमच 28 अक्टूबर 2025, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों के अनुपालन में जिले में अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 संचालित किया जा रहा है।        इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना, नये योग्य मतदाताओं के नाम सम्मिलित करना, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना तथा सूची में विद्यमान त्रुटियों का सुधार करना है, ताकि जिले की निर्वाचक नामावली शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन हो सके। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर 2025 से 3 नवम्बर 2025 तक तैयारी, प्रशिक्षण, मुद्रण, 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक गणना अवधि, 4 दिसम्बर 2025 तक मतदान केन्द्रों को युक्त युक्तीकरण, पुनः व्यवस्था, 5 दिसम्बर 2025 से 08 दिसम्बर 2025 तक नियंत्रण तालिका का अद्यतन और मसौदा सूची की तैयारी, 09 दिसम्बर 2025 को मसौदा निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावे-आपत्तियां दर्ज करने की अवधि, 09 दिसम्बर...

*मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह, निकाह योजना के क्रियान्‍वयन के संबंध में निर्देश जारी* *देवउठनी ग्‍यारस पर नीमच, जावद एवं मनासा में सामुहिक विवाह सम्‍मेलन आयोजन के निर्देश*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 29 अक्‍टूबर 2025, मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह, निकाह योजना के तहत 2 नवम्‍बर 2025 देव उठनी ग्‍यारस पर नीमच, जावद एवं मनासा में सामूहिक विवाह सम्‍मेलन आयोजित किए जाएंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन के "आयोजक" संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेंगे। "मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह सम्पन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या, विधवा (कल्याणी), परित्यक्ता को 55 हजार रूपये स्वीकृत किये जायेंगे। जिसमें से 49 हजार रूपये डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी) के माध्यम से तथा शेष 6 हजार रूपये सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजन करने हेतु आयोजनकर्ता निकाय को देय होगें। मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना अन्तर्गत कन्या तथा कन्या के अभिभावक गरीबी रेखा के नीचे जीवन निर्वाह करते हो, साथ ही इनका बी.पी.एल. पोर्टल पर सत्यापन अनिवार्य होगा। उक्त योजनान्तर्गत जिलें में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित विवाह जोड़ो की न्यूनतम संख्या 11 एवं अधिकतम 200 जोड़ो की संख्या निर्धारित की...

प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती...प्रतिभा से परिपूर्ण लोग अपनी योग्यता और कड़ी मेहनत के दम पर अपना रास्ता खुद बनाते हैं। जब प्रतिभा को सही अवसर मिलता है, तो वह अपनी योग्यता दिखाती है, फिर चाहे व्यक्ति किसी भी पृष्ठभूमि या उम्र का हो।

चित्र
जन जागृति संग़म न्यूज  9302003334 आकांक्षा जैसा कि नाम से हीं झलक रहा अर्थ इच्छा, अभिलाषा या महत्वाकांक्षा आइये मिलते है एक ऐसी लड़की जो कला और हुनर को खुद मे संजोये हुए हैं , जिसका नाम है आकांक्षा रेसवाल माली,गांव जन्नोद के एक सामान्य परिवार मे जन्मी, वर्तमान में कक्षा 8 वी में पढ़ती है। इनकी नानीजी कमलाबाई रेसवाल माली रामपुरा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत है और नानाजी स्वः श्री बाबुलाल जी रेसवाल माली सेवानिवृत उत्पादन सहायक मत्य विभाग,रामपुरा, इनकी माता विमला रेसवाल, पिता सुभाष जी माली है। आकांक्षा का बड़ा भाई आयुष रेसवाल जो कि रामपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय से पड़कर JEE प्रीपेरेशन के लिए कोटा में पड़ता है,छोटा भाई सोमेश रेसवाल कक्षा 5 पढ़‌ता है, आकांक्षा को बचपन से ही आर्ट एण्ड क्राफ्ट में रुची रही है। रंगोली बनाना ,घर की सजावट के आयटम, मंडाला,आर्ट डेस्क आर्गेनाइजर्स ,ड्राइंग पोट्रेट आदि कार्यो मे रुचि रही है। अभी आंकाक्षा ने प्रधानमंत्री मोदी जी, मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीजी विराट कोहली ,गणेश जी, दुर्गा माँ, यूनिकोन , आदि चित्रकारी कला कला का प्रदर्शन किया|इ...

मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र जी पवार का हुआ स्थानांतरण💥

चित्र
जन जागृति संग़म न्यूज 9302003334 27 अक्टूबर 2025 को थाना प्रभारी राजेंद्र जी पवार मल्हारगढ़ का स्थानांतरण नारायणगढ़ थाना प्रभारी के रूप में किया गया आपका कार्यकाल में इतिहास में परचम लहराने जैसा हैl जिसमें चाहे वह 181 की शिकायतों का निराकरण हो या क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाना हो आपने द्वारा हर शिकायत को मुद्दे को  संज्ञान में लिया और उसकी तह तक जाकर दोषी व्यक्ति आरोपी पर कानूनी शिकंजा कसमे कभी पीछे नहीं रहते थाना प्रभारी   राजेंद्र जी पवार का कार्यकाल क्षेत्र में शांति और सुकून अमन चैन का रहा हैl उनकी कार्यशैली को कोटि-कोटि धन्यवाद  🙏 जनहित में जारी💥💥 ज्ञानेश प्रजापति

*बिना पंचायत की अनुमति के कैसे बन गई बायोटेक कम्पनी* *सचिव का कहना नहीं दी अनुमति तो फिर किसने दी अनुमति* *पंचायत के अधिकारों का हनन करना या मिली भगत* *मामला आया संज्ञान मे जिला पंचायत सीईओ ने दिए जांच के आदेश*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज: मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंगेरी की आधिकारिक सीमा में बिना पंचायत की निर्माण अनुमति बिना एनओसी के बन गई टीपा बायोटेक कंपनी जो आज वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण का पर्याय बन चुकी है जब इसकी जानकारी कार्यालय ग्राम पंचायत चंगेरी सचिव से सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी चाहिए गई तब उसमें अलग ही तथ्य उभर कर सामने आए जिसमें पंचायत सचिव के द्वारा अपने लेटर पैड पर जवाब बनाकर उल्लेख किया गया की टीपा बायोटेक कंपनी निर्माण क्या संबंध किसी भी प्रकार की अनुमति चंगेरी ग्राम पंचायत द्वारा नहीं दी गई है तो फिर इतनी बड़ी कंपनी का निर्माण क्या भ्रष्टाचार के चलते किया गया है आखिर इसमें पूरा गोलमाल क्या है पंचायत सचिव बाबूलाल जाटव से जब इस संबंध में चर्चा की गई तब उन्होंने बताया कि अगर कंपनी के द्वारा ग्राम पंचायत से विधिवत तरीके से निर्माण अनुमति मांगी जाती तो पंचायत का तीन से चार लाख का टैक्स राजस्व के रूप में पंचायत को प्राप्त होता 🔥🔥🔥तो अब सोचने वाली बात यह है कि जब सचिव बाबूलाल जाटव को यह पता था कि उसकी ग्राम पंचायत चंगेरी के राजस्व सीमा के अंत...

*उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,अनुशासन और बेहतर शिक्षण सुविधाओं का संगम है मनासा का सांदीपनी विद्यालय*

चित्र
जन जागृति संग़म न्यूज 9302003334     नीमच  जिले के उपखण्‍ड मुख्‍यालय मनासा का सांदीपनी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। यहाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है, जिससे यह विद्यालय क्षेत्र में एक आदर्श शैक्षणिक संस्थान के रूप में अपनी पहचान बना चुका है । इस विद्यालय ने शिक्षा के साथ ही  अनुशासन, संस्कार और आधुनिक तकनीकी शिक्षण में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल की है ।  सांदीपनी  स्कूल के नवाचार  नैतिक मूल्य का विकास:- घर से विद्यालय तक के नवाचार (सभी कक्षाओं के लिए)- सुबह उठने के बाद माता-पिता के चरण स्पर्श करने, विद्यालय आते समय दादा-दादी, नाना-नानी या जो भी बड़े हों, उनका आशीर्वाद लेने। बस के लिए अनुशासन में खड़े रहने, बस में अनुशासन से चढ़ने व बैठने, विद्यालय पहुंचते ही पंक्तिबद्ध होकर उतरने,विद्यालय की दहलीज को नमन करने, गुरुजनों को नमन करने, मां सरस्वती को नमन करना, अपने पगवेश (जूते) पंक्तिबद्ध तरीके से रखने, प्रार्थना सभा के लिए पंक्तिबद्ध होकर आने, कॉरिडोर में हमेशा हाथ बांधकर चलने, प्रार्थना सभा में सक्रिय सहभागिता करन...

//सफलता की कहानी// *आजीविका मिशन से जुड़कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन रही है नीमच जिले की महिलाएं* *दाल एवं अनाज ग्रेडिंग ईकाई स्‍थापित कर, प्रतिमाह 32 हजार रूपये कमा रही है ग्राम बनी की माया मालवीय*

चित्र
*जन जागृति संग़म न्यूज* 9302003334  नीमच प्रदेश के नीमच जिले की महिलाएं आजीविका मिशन से जुड़कर आर्थिक एवं स्‍वरोजगार गतिविधियों का संचालन कर, आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन रही है। ऐसी ही एक महिला है, मनासा जनपद की ग्राम पंचायत बनी की जय भवानी स्‍व सहायता समूह की श्रीमती माया पति रघुनन्‍दन मालवीय । माया ने 2018 में गांव की महिलाओं को संगठित कर, स्‍व सहायता समूह का गठन किया और 26 दिसम्‍बर 2018 को स्‍व सहायता समूह को बैंक ऋण मिला। रिवाल्विंग फण्‍ड की 10 हजार रूपये की राशि, सीआईएफ की 20 हजार रूपये की राशि तथा कुल 81 हजार रूपये का ऋण प्राप्‍त कर कृषि, पशुपालन तथा दाल, अनाज की ग्रेडिंग ईकाई स्‍थापित की। माया ने पीएफएफई योजना, आयुष्‍मान भारत योजना, लाड़ली बहना योजना का लाभ भी प्राप्‍त किया है।  आजीविका मिशन से जुड़कर, माया ने वर्ष 2023 में अपनी स्‍वयं की दाल एवं अनाज ग्रेडिंग ईकाई स्‍थापित की है। इससे माया को प्रतिदिन 1100 रूपये की आय हो रही है। माया अपने गांव बनी में दालों की ग्रेडिंग एवं अनाज की ग्रेडिंग का कार्य कर रही है। साथ ही वह कृषि कार्य में भी परिवार को सहयोग कर रही है। आजीविका मिशन स...

*अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा अम्बेडकर सर्किल मांगलिक भवन पर दिनांक 26 को दीपावली मिलन समारोह का होगा आयोजन*

चित्र
जन जागृति संग़म न्यूज 9302003334 नीमच - अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा दिनांक26/10/2025 रविवार को मैसी शोरूम चौराहा अम्बेडकर सर्किल मांगलिक भवन नीमच पर दोपहर 12 बजे अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष श्री रामूराम डागर के नेतृत्व में अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है उक्त आयोजन में नीमच के लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप सिंह जी परीहार, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री पवन जी पाटीदार,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना जी खंडेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गोयल चोपड़ा भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश (पप्पू) जी जैन  उपस्थित हो मार्गदर्शन प्रदान करेंगे जिसमें समस्त नीमच जिले के  तहसील, शहर, ग्रामीण एवं वार्ड स्तर के समस्त पदाधिकारीयों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति हो कार्यक्रम को  सफल बनाने की अपील कर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष रामूराम डागर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम आराध्य देव भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी की तस्वीर पर समाजजन द्वारा पुष्प माला अर्पित कर समाज में शिक्षा के गिरत...

*भ्रष्टाचार में फंसे टीआई को एसआई और एएसआई को आरक्षक बनाया*

चित्र
जन जागृति संग़म न्यूज 9302003334 इंदौर। अनाज कारोबारी को हनीट्रेप में फंसा कर लाखों रुपये वसूलने वाले टीआई(निरीक्षक) और एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) को पुलिस आयुक्त ने कड़ी सजा सुनाई है। दोनों का डिमोशन कर दिया गया है। टीआई को दो वर्ष के लिए एसआई (उपनिरीक्षक) और एएसआई को पांच साल के लिए आरक्षक बनाया गया है। मामला एमआईजी थाना का है। नीमच के अनाज कारोबारी रवि अग्रवाल ने हनीट्रैप में फंसा कर रुपये वसूलने के आरोप लगाए थे। रवि को प्रिया चौहान नामक युवती के जरिए फंसाया और अवैध रुप से हिरासत में रखा। सिपाही गोविंद द्विवेदी ने प्रिया के भाई साहिल के साथ मिलकर रवि से करीब 30 लाख रुपये की वसूली की। तत्कालीन पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने परदेशीपुरा के तत्कालीन एसीपी भूपेंद्रसिंह से इसकी जांच करवाई। गोविंद द्विवेदी को आरोप प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया। टीआई अजय वर्मा और एएसआई धीरज शर्मा के विरुद्ध जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीणा से जांच करवाई। डीसीपी ने भी दोनों की मिलीभगत सिद्ध की और रिपोर्ट पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह को सौंप दी। आयुक्त ने शुक्रवार को अजय वर्मा को दो ...

*मध्य प्रदेश के स्कूलों में मार्च से शुरु होंगी क्लासेस, साल में 2 बार 10वीं-12वीं के एग्जाम*

जन जागृति संग़म न्यूज 9302003334 भोपाल। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूल शिक्षा में कई नवाचारी बदलाव किए जा रहे हैं। जिससे बच्चों का शिक्षा के साथ संपूर्ण व्यक्तित्व विकास किया जा सके इसके लिए साल में अब दो बार मुख्य परीक्षाएं कराने की तैयारी चल रही है। अब मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय स्कूलों के एकेडमिक सेशन और समर वेकेशन के शेड्यूल में भी बदलाव की तैयारी कर रहा है। हालांकि यह कब से लागू होगा, इस पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा। *1 मार्च से नया शैक्षणिक सत्र शुरु करने की तैयारी-:* स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, अभी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरु होता है। लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए नया सेशन एक मार्च से शुरु करने की तैयारी की जा रही है। अब एक शैक्षणिक सत्र में दो मुख्य परीक्षा का निर्णय लिया गया है। वहीं, पहले स्कूलों की परीक्षाएं मार्च से शुरु होकर अप्रैल तक चलती थी लेकिन अब अधिकतर परीक्षाएं फरवरी महीने में करवाने की तैयारी है जिससे एक मार्च से नया सत्र शुरु किया जा सके। *समर वेकेशन में भी होगा बदलाव-:* शैक्षणिक सत्र एक महीने पहले शुरु करने के क...

*मौसम परिवर्तन में बरतें सावधानी, स्वास्थ्य विभाग ने की नागरिकों से अपील*

जन जागृति संग़म न्यूज 9302003334 मंदसौर 25 अक्टूबर 2025/ मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। वर्तमान में सुबह-शाम ठंडी हवा और दिन में हल्की गर्मी के कारण सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार एवं अन्य मौसमी बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस समय वायरल संक्रमण, अस्थमा और श्वसन संबंधी रोग अधिक सक्रिय रहते हैं, इसलिए सभी नागरिक अपनी दिनचर्या में सावधानी रखें और आवश्यक बचाव उपाय अपनाएँ। स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि नागरिक मौसम के अनुसार कपड़े पहनें, विशेष रूप से सुबह और शाम के समय ठंड से बचें। खांसी या छींक आने पर रूमाल या टिश्यू का उपयोग करें तथा हाथों को साबुन से बार-बार धोएं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाएँ और घरों में स्वच्छता एवं वेंटिलेशन का ध्यान रखें। हल्का गुनगुना पानी पिएँ, तुलसी, अदरक और हल्दी जैसे घरेलू उपायों का सेवन करें, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत...

*सुरक्षा सैनिक भर्ती के लिए जनपदों व निकायों में शिविरों का आयोजन*

चित्र
*जन जागृति संग़म न्यूज* 9302003334 नीमच भारतीय सुरक्षा दस्‍ता परिषद नई दिल्‍ली जिला प्रशासन एवं म.प्र.डे- राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्‍योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिकों के पदों पर भर्ती के लिए शिविरों का आयोजन 27 अक्‍टूबर 2025 को जनपद पंचायत जावद में, 28 अक्‍टूबर 2025 को जनपद पंचायत मनासा में, 29 अक्‍टूबर 2025 को नगर परिषद सिंगोली में, 30 अक्‍टूबर 2025 को नगर परिषद रतनगढ़ में, 31 अक्‍टूबर 2025 को नगर परिषद रामपुरा एवं 3 नवम्‍बर 2025 को जनपद पंचायत नीमच में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी। चयनित युवाओं को नीमच में एक माह के प्रशिक्षण उपरांत रोजगार प्रदान किया जावेगा।    इच्‍छुक उम्‍मीदवार, जिनकी योग्‍यता 10वीं पास या फेल, उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी. से ऊपर, वजन 56 किलो से 90 किलो के बीच हो, वे उक्‍त स्‍थानों पर 10वीं की अंकसूची की फोटो कापी, दो फोटो, आधार कार्ड के साथ शिविरों में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी वेबसाइट www-ssciindia-com ...

*महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने किया साइकिलों का वितरण*

चित्र
*जन जागृति संग़म न्यूज* 9302003334 नीमच 24 अक्टूबर 2025, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने म.प्र.शासन की नि:शुल्‍क साईकिल वितरण योजना के तहत झाबुआ जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। यह वितरण कार्यक्रम बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बरबेट, सांदीपनि विद्यालय पेटलावद तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में आयोजित किया गया। मंत्री सुश्री भूरिया ने इस अवसर पर कहा, कि ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा की पहुँच को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अनेक विद्यार्थी प्रतिदिन लंबी दूरी तय कर विद्यालय पहुँचते हैं, ऐसे में साइकिल वितरण से उनके लिए शिक्षा प्राप्त करना और भी सहज होगा। यह पहल विद्यार्थियों में नियमितता, आत्मनिर्भरता एवं शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करेगी। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा, कि प्रदेश सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही ह...

556 वॉ प्रकाश पर्व 05 नवम्बर को धूमधाम से मनाई जाएंगी श्री गुरूनानक जयंती

चित्र
जन जागृति संग़म न्यूज 9302003334 नीमच। सिख्खो के सर्वोच्च धर्मगुरू श्री गुरू नानकदेवजी के प्रकटोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए 27 अक्टूबर से समाज जन भक्ति भाव व निर्मल मन से ब्रह्मवैला में प्रभात फैरी निकाली जाएगी। गुलाबी ठण्ड के बीच समाज की महिलाएं, बच्चे व पुरुष इसमें शामिल होते है। प्रात: 4:55 पर सभी समाजजन सुमधुर भजनों के साथ नगरपालिका कार्यालय के समाने स्थित गुरूद्वारे से सभी निकलते है। सिख्ख समाज विकास समिति के अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा, सचिव सतपालसिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि कार्यक्रमों की शुरूआत 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक ब्रह्मवेला प्रात: 4:55 बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 03 नवम्बर सोमवार को प्रात: 9 बजे श्री अखंड पाठ साहब का आंरभ होगा। वही गुरूद्वारे में 03, 04,05 नवम्बर को रात्रि 7:30 से 9 बजे तक हजुरी रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा। 05 नवम्बर को सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति होगी। प्रात: 9 से 10 बजे हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन व आरती अरदास की जाएगी। 05 नवम्बर बुधवार को रात्रि में 7:30 बजे से गुरू का अटूट लंगर आंरभ ...

*कलेक्टर श्री चंद्रा ने परिवार सहित निराश्रित ,वृद्ध जनों और बच्चों के साथ मनाई दिवाली*

चित्र
जन जागृति संग़म न्यूज 9302003334 कलेक्टर द्वारा निराश्रित वृद्धजनों व बच्चों को मिठाई पटाखे और उपहार भेंट कर दी दीपावली की शुभकामनाएं नीमच 19 अक्टूबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने रविवार को निवास पर परिजनों सहित किलकारी आश्रय गृह के बच्चों, पीएम केयर योजना से लाभान्वित बेसहारा बच्चों, रेड क्रॉस वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों, और मूकबधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ दीपावली की खुशियां मनाई और उन्हें शुभकामनाएं दी।  कलेक्टर ने अपने परिजनों के साथ निराश्रित वृद्ध जनों, मूकबधिर बच्चों,, एवं पीएम केयर योजना से लाभान्वित बेसहारा बच्चों, किलकारी के बच्चों के साथ अपने निवास पर दीपावली का त्यौहार मनाया और सभी बच्चों वृद्ध जनों को अपनी ओर से  दीपावली की मिठाई पटाखे और उपहार भेंट किए।  https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share इस अवसर पर एसपी श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्री बीएस कलेश,एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी,सुश्री किरण आंजना, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन  जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या आदि अपने परिजनों के साथ उपस्थित थे।

*प्रदेश सरकार किसानों के जीवन को बेहतर करने के लिए लगातार कार्य कर रही है-मुख्यमंत्री डॉ यादव* *आगर-मालवा एवं उज्जैन जिले के किसानों के लिए कुल 403 करोड़ रुपये की राहत राशि का सिंगल क्लिक से वितरण* *प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं अन्‍य 29 लाख बहनों को 45 करोड़ रुपए सहायता राशि का वितरण*

चित्र
जन जागृति संग़म न्यूज 9302003334 नीमच 19 अक्‍टूबर 2025, प्रदेश सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन जिले की तराना तहसील में आयोजित हुए राहत राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने  अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए आगर-मालवा जिले के किसानो के लिए 138 करोड़ रुपये एवं उज्जैन जिले के किसानों के लिए 265 करोड रुपए इस प्रकार कुल 403 करोड़ रुपये की राहत राशि तथा प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना की हितग्राहियों सहित गैर उज्‍ज्‍वला, विशेष पिछड़ी जनजाति की प्रदेश की कुल 29 लाख बहनों को 45 करोड़ रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान की। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लगभग 31 करोड़ रुपए के 30 कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी किया।         मुख्यमंत्री डॉ.  यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार हैं। ...

*OMG! पोस्टमार्टम रूम में महिला शव के साथ दुष्कर्म*

चित्र
*जन जागृति संग़म desk news* 9302003334 मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम रूम में रखे महिला शव के साथ दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने आरोपी नीलेश प्रजापति को CCTV फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है। घटना अप्रैल 2024 की बताई जा रही है, लेकिन जब CCTV फुटेज अब सामने आया, तब पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है।  घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और पोस्टमार्टम रूम में तैनात कर्मियों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम रूम में यह घिनौना कृत्य हुआ  जंहा महिला का शव रखा गया था।  विडिओ 👇 https://twitter.com/i/status/1979499040896159809 CCTV फुटेज में आरोपी को शव के पास संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा गया। फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी नीलेश प्रजापति ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हु...