संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*जल गंगा संवर्धन अभियान* *विधायक श्री परिहार ने खेत तालाब एवं कूप रिचार्ज के हितग्राहियों का किया सम्‍मान* *उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाली पंचायतों का किया गया सम्‍मान*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share   नीमच 30 जून 2025, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में खंडवा के मण्‍डी प्रांगण में आयेाजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रदेश व्‍यापी जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रदेश सभी जिला, विकासखण्‍ड एवं ग्राम पंचायत मुख्‍यालयों पर सीधा प्रसारण किया गया।       जनपद पंचायत नीमच स्‍तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह ग्राम पंचायत छायन में विधायक नीमचश्री दिलीप सिह परिहार, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर, श्री अर्जुन सिह सिसोदिया, श्री अनिल शर्मा, सरपंच श्री अमृत लाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया।       इस अवसर पर अपने उदबोधन में विधायक श्री परिहार ने कहा, कि मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्‍व में जल गंगा संवर्धन अभियान, जल सहेजने, जल संरक्षण का जल आंदोलन बन गया है। प्रदेशके साथ ही नीमच जिले में भी बड़ी संख्‍या में खेत तालाब, अमृत सरोवर के निर्माण कार्य और डगवेल रिचार्ज के कार्य किए गए है। साथ ह...

*म.प्र.पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के लिए पंजीयन प्रारंभ* *एक अगस्त को होगी जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share     नीमच 30 जून 2025, म.प्र.पर्यटन विभाग ने पर्यटन के जरिए विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन एवं सांस्कृतिक जागरूकता के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में  कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक के छात्र.छात्राएं सम्मिलित हो सकेंगे। जिला स्तरीय क्विज के लिए 18 जुलाई तक पंजीयन कराए जा सकेंगे। प्रतियोगिता में शासकीय और अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय एवं सीबीएसई स्कूलों के हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय के छात्र.छात्राएं भाग ले सकेंगे। जिला स्तरीय क्विज की तिथि एक अगस्त 2025 रखी गई है। यह प्रतियोगिता जिला कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के समन्वय से की जाएगी। क्विज  मास्टर की भूमिका में शिक्षा विभाग के अधिकारी सम्मिलित होंगे। पंजीयन की प्रक्रिया विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन की जा रही हैं।  क्विज में मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों, कला संस्कृति, अध्यात्म, प्राकृतिक सौंदर्य...

*लोक निर्माण विभाग द्वारा वृहद पौधारोपण आज*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share     नीमच 30 जून 2025, लोक निर्माण विभाग संभाग नीमच के कार्यपालन यंत्री श्री अमित नार्गेश ने बताया, कि पौधारोपण महाअभियान के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा नीमच संभाग में आज एक जुलाई 2025 को 1200 से अधिक विभिन्‍न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा एक जुलाई को प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस नीमच में 500, रेस्‍ट हाउस जावद में 100, शमशान घाट बसेडीभाटी में 100, महागढ़ में 300 एवं रेस्‍ट हाउस रामपुरा के परिसर में 200 पौधो का पौधारोपण कार्य किया जा रहा है।

*जल गंगा संवर्धन अभियान* *जल संरचनाओं से मिट्टी निकालने का जिले में अभूतपूर्व कार्य हुआ है- श्री सखलेचा* *श्री सखलेचा ने किया उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाली पंचायतों का सम्‍मान*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 30 जून 2025 जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनभागीदारी से जल सरंक्षण के प्रभा‍वी कार्य हुए है। नीमच जिले में तालाबों एवं जल संरचनाओं से जनसहयोग से मिट्टी निकालने का अभूतपूर्व कार्य हुआ है। इससे जलाशयों की जल भराव क्षमता बढ़ी है और किसानों को अपने खेतों के लिए उपजाऊ मिट्टी भी मिली है। यह बात विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवार को जावद क्षेत्र के ग्राम दड़ोली में जल गंगा संवर्धन अभियान के विकासखण्‍ड स्‍तरीय समापन समारोह को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।  इस मौके पर जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, जिला पंचायत सदस्‍य प्रतिनिधि श्री मांगीलाल भील, श्री अर्जुन माली, पंचायत पदाधिकारी एवं अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।     इस अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का खण्‍डवा से सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थित अ‍तिथियों और ग्रामीणजनों ने देखा व सुना। विधायक श्री सखलेचा ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों को प्रशस्ति पत्र प...

श्री वर्धमान स्थानकवासी महिला मंडल के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 श्री वर्धमान स्थानकवासी महिला मंडल के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए नीमच  श्री वर्धमान स्थानकवासी महिला मंडल के चुनाव 28 तारीख रविवार को दिवाकर भवन पर निर्विरोध संपन्न हुए उसमे मार्गदर्शक समिति की मंजु बंब, प्रभा पितलिया, मंजु मेहता,जतन घोटा के सानिध्य  मे  अध्यक्ष पद के लिए समाज सेवा के कार्य में अग्रणी जैन समाज के अनेक राष्ट्रीय व प्रदेश के पदों पर सुशोभित कर रही हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली श्रीमती आशा स्व.सुरेशजी सांभर को सर्व सहमति से  अध्यक्ष पद के लिए सुशोभित किया  आशा सांभर (अध्यक्ष ) उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा चेलावत  श्रीमती संतोष चौहान श्रीमती संध्या राठौर सचिव पद के लिए रेखा अनुराग जैन  रेखा अनुराग जैन ( सचिव ) जो भी हर क्षेत्र में समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है सह सचिव प्रेमलता पटवा कोषाध्यक्ष पद के लिए रेखा चौधरी  रेखा चौधरी (कोषाध्यक्ष) सह कोषाध्यक्ष मंजु बोहरा को बनाया गया अपनी की घोषणा  करते हुए कार्यकारिणी सदस्य, सरला मेहता ,रानी राणा, राजकुमारी चंडालिया, विमला कांठेड़ ,मंजू मेहता, (सिंगोली वाले)  कुसुम धींग, कोमल ...

*सीएम काफिले की 19 गाड़ियां बंद होने के मामले में बड़ा एक्शन, MP के सभी पेट्रोल पंप की होगी जांच*

जन जागृति संगम  सीएम के काफिले की 19 गाड़ियों के बंद होने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. अब प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप की जांच होगी. खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने पेट्रोल पंपों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. 27 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव का रतलाम दौरा था. हालांकि इससे पहले गुरुवार की शाम रतलाम के लिए सीएम का काफिला निकला था, लेकिन काफिले की 19 गाड़ियां अचानक हिचकोले खाने लगी और देखते ही देखते सभी गाड़ियां बंद पड़ गई. जिसके बाद गाड़ी चला रहे ड्राइवर्स को धक्का लगाना पड़ा. ये सभी गाड़ियां पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद हुई थीं. अब इस मामले में एक्शन बड़ा एक्शन लिया गया है. अब प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप की जांच होगी.  MP में पेट्रोल पंपों की जांच के निर्देश सीएम के काफिले के वाहनों में पानी मिला डीजल डालने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. दरअसल, मध्य प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पेट्रोल पंपों की जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं. अब प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप की जांच होगी. साथ ही अपर मुख्य सचिव खाद्य नागरिक...

*सांदीपनि विद्यालयों में मर्ज होंगे दो हजार सरकारी स्कूल*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे मर्ज पूरी तरह खाली हुए स्कूलों में नहीं होगा नया प्रवेश करीब दो हजार स्कूलों में है छात्रों की कम संख्या  मप्र में 265 सांदीपनि स्कूलों के बन रहे हैं नए भवन इस साल 116 सांदीपनि स्कूल नए भवन में होंगे शिफ्ट।।

*शिवराज सिंह का बड़ा बयान: बोले- सरकार की छवि बिगाड़ रहे अधिकारी, आदिवासियों को दिलाया भरोसा- मामा हमेशा साथ है*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 सीहोर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीहोर में आदिवासी समुदाय की भावनाओं का साथ देते हुए वन विभाग के अधिकारियों पर बड़ा बयान दिया।उन्होंने साफ कहा कि कुछ अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। *आदिवासियों ने सरदार पटेल अभ्यारण्य का जताया विरोध-:* शिवराज सिंह चौहान सीहोर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी ग्रामीण वहां पहुंचे और प्रस्तावित सरदार वल्लभभाई पटेल अभ्यारण्य का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह अभ्यारण्य हमारी पुरानी कृषि भूमि पर प्रस्तावित है, जिससे हजारों आदिवासी परिवारों की आजीविका पर संकट खड़ा हो जाएगा। *‘मामा तुम्हारे साथ है’, शिवराज का आदिवासियों को आश्वासन-:* केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मामा हमेशा आपके साथ है। कोई अन्याय नहीं होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी आदिवासियों की जमीन को अवैध बताकर कार्रवाई कर रहे हैं, वो सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाए...

*दो जुलाई को होगा एमपी बीजेपी का नया अध्यक्ष घोषित, आदिवासी मंत्री डीडी उईके रेस में सबसे आगे*

चित्र
जन  जागृति संगम 9302003334 भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी को 2 जुलाई को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है। पार्टी ने अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया तय कर दी है, जिसके तहत 1 जुलाई को नामांकन होगा और 2 जुलाई को वृहद कार्यसमिति की बैठक में नए अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। *केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे पर्यवेक्षण-:* चुनाव की पूरी प्रक्रिया केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की निगरानी में होगी, जो एक जुलाई को भोपाल पहुंचेंगे। यह बदलाव मौजूदा अध्यक्ष वीडी शर्मा के स्थान पर किया जा रहा है। *डीडी उईके सबसे प्रबल दावेदार-:* प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे नाम केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके का माना जा रहा है। उईके बैतूल से सांसद हैं और संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। वे आदिवासी समुदाय के गोंड समाज से हैं, जिसकी मध्यप्रदेश में बड़ी जनसंख्या है। *महिला नेतृत्व पर भी मंथन-:* सूत्रों के अनुसार, संगठन भविष्य की राजनीति और महिला आरक्षण को ध्यान में रखते हुए महिला चेहरे को भी प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने पर विचार कर रहा है। *सबनानी का नाम भी सिंधी समाज के प्रतिनिधि के ...

*मध्यप्रदेश में शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस 1 जुलाई 2025 से होगा अनिवार्य--*

जन जागृति संगम स्कूल प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक बड़े कदम के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने 1 जुलाई 2025 से सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों के लिए डिजिटल रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया है।  यह *‘हमारे शिक्षक एप'* प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा, जो राज्य के शिक्षा 3.0 पोर्टल के साथ एकीकृत एक ई-गवर्नेंस टूल है। *उपस्थिति नियम--* * *प्रवेश की समयसीमा--* ➖स्कूल शुरू होने के 1 घंटे के भीतर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा ! ➖स्कूल समाप्त होने के 30 मिनट पहले व 30 मिनट बाद तक उपस्थिति दर्ज की जा सकती है। *गैरहाजिरी/छुट्टी नीति--* ➖यदि कोई शिक्षक समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं करता, तो आधा दिन का आकस्मिक अवकाश स्वचालित रूप से काटा जाएगा। ➖यह अवकाश वार्षिक या वैकल्पिक छुट्टियों से समायोजित होगा !

*आचार्य सत्य सिद्धा गिरी के मुखारबिन्द से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक का आयोजन 20 जुलाई से*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज  9302003334 नीमच। परम पुज्य ऋतुम्भरा दीदी मां की शिष्या आचार्य सत्य सिद्धा गिरी के मुखारबिन्द से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक का आयोजन स्थानीय सीएसवी अग्रोह भवन में 20 जुलाई से प्रारंभ होगा। जानकारी देते हुए आयोजन समिति ओम शिव भक्त मण्डल की सचिव छाया जायसवाल ने बताया कि 20 जुलाई रविवार को प्रात: 09 से 11 बजे तक रूद्राभिषेक किया जाएगा, जिसके बाद दोपहर 2 से सायं 05 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। इस धार्मिक आयोजन में अग्रवाल विकास समिति और अन्नपूर्णा सेवा न्यास संस्था भी सहयोगी रहेगी। इस अयोजन के संयोजक प्रहलाद राय गर्ग, संरक्षक राकेश पप्पू जैन, मनोहर अर्जनानी, कमल गर्ग, सुरेश माहेश्वरी, जितेन्द्र सोनी, ओम अग्रवाल, रामचन्द्र सैनी तथा अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग सचिव छाया जायसवाल होंगे तथा उपाध्यक्ष गोपाल गर्ग, श्री राम गोडबोले, अजय भटनागर, छत्रपाल सिंह परिहार, सुनील सिंहल, पुरूषोत्तम मिश्रा, तोषिका बंसल, राजेन्द्र गुजेटिया एवं वित समिति के प्रकाश मंडवारिया, पारस सगरावत, राजेन्द गर्ग सदस्य रहेंगे। साथ ही आयोजन व्यवस्थापक में जगदीश शर्मा, अनील मंगल, पं...

*पैसो के लिए लोग क्या क्या हाथकंडे अपनाते ना इज्जत आबरू का डर कितना गीर चूका इंसान* *हैदराबाद से बहुत शर्मनाक खबर है*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 बेटियों की फीस भरने के लिए एक कपल लाइव सेक्स करता था। कपल अपने कस्टमर से लाइव स्ट्रीम दिखाने के 2000 रुपए और रिकॉर्डेड वीडियो भेजने के 500 रुपए लेता था। पहचान छिपाने को दोनों मास्क पहनकर वीडियो बनाते थे। *हैदराबाद_पुलिस* ने दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया- एक बेटी बीटेक सेकेंड ईयर में है और दूसरी बेटी का ग्रेजुएशन में एडमिशन कराने की तैयारी थी। बेटियों की फीस के लिए पैसों की जरूरत थी। ऐसी और अधिक खबरें केंखे *जन जागृति संगम ऐप* पर 👇 https://kutumbapp.page.link/sfeJ8CiH1NYuCaJU8 💌🔸🔹💌🔸🔹💌

*कार्यालय प्राचार्य गोविंदराम तोदी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा जिला रतलाम मध्य प्रदेश*

चित्र
Jan jagrati sangam javara सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग   3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम   दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिलेगा सीधा प्रवेश दिनांक 2 जुलाई 2025 को गोविंद राम तोदी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा में लोकल काउंसलिंग आयोजित जावरा - गोविंद राम तोदी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा के प्राचार्य जी.बी. बामनकर ने बताया कि गोविंदराम तोदी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा में गत वर्ष की अपेक्षाकृत अधिक विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ है । इस वर्ष शत- प्रतिशत प्रवेश के लिए महाविद्यालय प्रबंधन भी प्रयत्नशील है । सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। प्रथम एवं द्वितीय चरण की काउंसलिंग उपरांत रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्था स्तर पर लोकल काउंसलिंग दिनांक 02 जुलाई 2025 को आयोजित की गई है । इच्छुक विद्यार्थी लोकल काउंसलिंग हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कियोस्क सेंटर या शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा में उपस्थित होकर...

*मोबाइल के जरिए गलत/अश्लील/आपत्तिजनक सामग्री देखने, साझा करने वालों की अब खैर नहीं* *अमेरिका से आया इंदौर पुलिस को संदेश... पोर्न वीडियो शेयर करने वाले रिक्शा चालक को खजराना से उठाया*

जन जागृति संगम 9302003334 मोबाइल के जरिए गलत/अश्लील/आपत्तिजनक सामग्री देखने, साझा करने वालों पर देश ही नहीं, दुनिया की साइबर पुलिस की नजर रहती है... चाहे अपराधी यह सोचे कि मोबाइल फॉर्मेट करने या सिम तोड़ने सहित अन्य करामात कर वह बच जाएगा, लेकिन वह गिरफ्त में आ ही जाता है... ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया... इंदौर में बैठे साइबर सेल के अधिकारियों को अमेरिका से संदेश आया कि आपके शहर में खजराना इलाके से इरशाद नामक ऑटो चालक ना सिर्फ नाबालिगों के अश्लील वीडियो देख रहा है, बल्कि उसे डाउनलोड कर अन्य व्हाट्सअप ग्रुपों में भी शेयर कर रहा... अमेरिका की वॉट्सएप इंक यूनाइटेड स्टेट से मैसेज मिलते ही पुलिस खजराना पहुंची और लोकेशन के आधार पर इरशाद को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्ती में लिया... खबर के अनुसार, इरशाद ने पुलिस से बचने के लिए अपना मोबाइल भी फॉर्मेट करने से लेकर अन्य तरकीबें लगाईं, लेकिन वह हत्थे चढ़ ही गया... अब पुलिस मोबाइल को रिकवर करवा रही है... बताया जाता है कि इरशाद के मोबाइल पर पिछले कई दिनों से सीधे अमेरिका से नजर रखी जा रही थी और वह लगातार अश्लील सामग्रियां देखने के साथ साझा भी ...

*शिशु मृत्यु दर में मप्र देश में पहले स्थान पर: SRS रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, कांग्रेस ने सरकार को घेरा*

जन जागृति संगम 9302003334 भोपाल। सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) की हालिया रिपोर्ट ने मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate - IMR) मध्यप्रदेश में दर्ज की गई है। यहां हर 1000 जीवित जन्मों पर 40 नवजात अपना पहला जन्मदिन भी नहीं मना पाते। इस खुलासे के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरते हुए इसे ‘बीमार सरकार’ बताया और सीधा सवाल दागा कि हर साल स्वास्थ्य और पोषण पर खर्च होने वाला हजारों करोड़ का बजट आखिर कहां जा रहा है? *क्या कहती है रिपोर्ट ?-:* SRS बुलेटिन 2022 के अनुसार, भारत में शिशु मृत्यु दर में पिछले कुछ दशकों में गिरावट दर्ज हुई है। 1971 में जहां यह आंकड़ा 129 प्रति हजार था, वहीं अब यह घटकर 26 प्रति हजार रह गया है। लेकिन मध्यप्रदेश अब भी इस सुधार में पिछड़ता नजर आ रहा है। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 29, जबकि शहरी क्षेत्रों में 18 है। मगर मध्यप्रदेश में औसतन 40 शिशु प्रति 1000 जन्म पर काल का ग्रास बन जाते हैं, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है। *कांग्रेस का हमला: ‘बीमार है ...

*सगाई टूटने के सदमे में युवती ने खाया ज़हर: अस्पताल ले जाते समय मौत, अंतिम समय में मंगेतर से की थी बात*

जन जागृति संगम 9302003334 दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया ज़िले के सासुती गांव में शुक्रवार सुबह एक 19 वर्षीय युवती उमा कुशवाहा ने ज़हर खाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि उमा की करीब 10 महीने पहले सगाई हुई थी, लेकिन हाल ही में युवक ने रिश्ता तोड़ दिया। इस फैसले से मानसिक रूप से आहत होकर युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया। *सुबह पांच बजे हुई घटना-:* परिजनों के अनुसार, शुक्रवार तड़के लगभग 5 बजे उन्होंने उमा को उल्टियां करते हुए देखा। तुरंत उसे दतिया जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से झांसी रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। *फोन पर अंतिम बातचीत के बाद उठाया कदम-:* परिजन बताते हैं कि आत्महत्या से पहले उमा की युवक से फोन पर बातचीत हुई थी। परिजनों का दावा है कि उसी बातचीत के बाद उसने ज़हर खा लिया। मृतका के पिता बादाम सिंह ने बताया कि बेटी पिछले कुछ दिनों से तनाव में थी। 10 माह पहले हुई थी सगाई उमा की सगाई भिंड जिले के आलमपुर के गांव गणेशपुरा निवासी रोहित कुशवाहा से लगभग 10 महीने पहले हुई थी। दोनों परिवारों ने औपचारिक रूप से रिश्ता तय कर दिया था, लेकिन शादी की तारीख अभी तय नहीं ह...

*भोपाल। मध्य प्रदेश में दो स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होंगी भारी बारिश*

जन जागृति संगम 9302003334 प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट आकाशीय बिजली गिरने के साथ होगी तेज बारिश अगले 5 दिन भीगेगा पूरा मध्य प्रदेश ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने का अनुमान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी

एमपी बीजेपी को दो जुलाई को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष।

जन जागृति संगम  9302003334 एमपी बीजेपी को दो जुलाई को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष। चुनाव के लिए एक जुलाई को नाम निर्देशन पत्र दाखिल होंगे। अगले दिन भाजपा की वृहद कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा। संगठन ने मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की जगह नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम तय कर लिया है। चुनाव की प्रक्रिया चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में होगी, प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का नाम, अर्चना चिटनिस, नरोत्तम मिश्रा भी प्रदेश अध्यक्ष की रेश में,

*CM डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश: बारिश, त्योहार, कानून व्यवस्था और गौशालाओं को लेकर जताई चिंता*

चित्र
जन जागृति संगम 9302003334 भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार रात समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से सीधा संवाद किया। इस अहम बैठक में प्रदेश में हो रही भारी बारिश, आगामी त्योहारों, कानून-व्यवस्था और विभिन्न जनकल्याणकारी विषयों पर गहन समीक्षा की गई। *बरसात के हालात पर 24x7 निगरानी के निर्देश-:* मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 28 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है और समग्र वर्षा औसत से 37% अधिक हो चुकी है। उन्होंने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने और बाढ़, जलभराव या रपटों पर बहते पानी से जनहानि रोकने के लिए तत्काल बैरिकेडिंग जैसे कदम उठाने के निर्देश दिए। *श्रावण-भादों में श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम जरूरी-:* डॉ. यादव ने सावन-भादों के धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए उज्जैन, ओंकारेश्वर और मंदसौर जैसे तीर्थ स्थलों पर यातायात, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है। *कानून-व्यवस्था में न हो ढिलाई-:* मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को स्पष्...

*जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नीमच में नदी तालाबों, कुए बावड़ियों का हो रहा है कायाकल्प* *नीमच की ग्वालटोली तलैया का गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण*

चित्र
*जन जाग्रति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 28 जून 2025,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सभी प्राकृतिक और अन्य जल संसाधनों के कायाकल्प करने को लेकर निरन्तर प्रयासरत है। ऐसे में नीमच के अनेकों जलस्त्रोतों का भी कायाकल्प जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया जा रहा है। 30 मार्च से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के कुए, तालाब, नदियों और बावड़ियों को स्वच्छ और गहरा किया जा रहा है।  इसी कड़ी में जन सहयोग से जल संवर्धन के तहत ग्वालटोली तालाब में गहरीकरण एवं स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। नगर पालिका नीमच द्वारा द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत जिला मुख्यालय नीमच पर स्थित ग्वालटोली तालाब का गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण का  कार्य प्रारंभ किया गया और इस मौके पर तालाब परिसर की साफ सफाई के लिए श्रमदान भी किया गया है। नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदीजी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान लगातार...

*नीमच में 3 से 8 जुलाई तक बीएलओं का प्रशिक्षण*

*जन जाग्रति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 28 जून 2025, उपखण्‍ड नीमच के बीएलओं का विधानसभा पर 3 जुलाई से 8 जुलाई तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।एसडीएम श्री संजीव साहू ने सभी बीएलओ को संयुक्‍त तहसील कार्यालय भवन नीमच में प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए है । इस प्रशिक्षण में 3 जुलाई को भाग सख्‍या एक से 120 तक के बीएलओं 4 जुलाई को भाग सख्‍या 121 से 200 के बीएलओं एवं 7 व 8 जुलाई को भाग सख्‍या 201 से 279 तक के बीएलओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है इस प्रशिक्षण में सभी बीएलओं एवं सुपरवाईजर अनिवार्य रूप से भाग लेगे।

*जल गंगा संवर्धन अभियान* *अब बदला-बदला सा नजर आ रहा है प्राचीन बावडि़यों का स्‍वरूप* *नीमच जिले में हुआ जनसहयोग से प्राचीन बाबडियों की स्‍वच्‍छता एवं सौदर्यीकरण का कार्य*

चित्र
*जन जाग्रति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच जिले के मनासा तहसील की ग्राम ढंढेरी की प्राचीन बावड़ी श्रमदान के पूर्व । नीमच 28 जून 2025,प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डा.मोहन की मंशानुसार प्रदेश में 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान आयोजित किया जा रहा है । नीमच जिले में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में जिले में जनसहयोग से प्राचीन बावडियों को संहेजने संवारने और उन्‍हे पुर्नजीवित करने का सार्थक प्रयास किया गया है । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नीमच जिले मे नौ प्राचीन बावडियों की साफ-सफाई कर उनका सौदर्यीकरण का कार्य जनयहयोग से किया जा रहा है। इससे इन बावडियों का स्‍वरूप ही बदल गया है अब उनमें स्‍वच्‍छ जल का भराव हो रहा है ।       जल अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक श्री वीरेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया कि, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन सहयोग से नीमच जिले की मनासा विकासखण्‍ड के ग्राम ढंढे़री में चार भुजा बावड़ी ,जावद में वार्ड न.8 में स्थित गुलाब बावड़ी ग्राम बिसलवास कला में खेडा़ माता की प्राचीन बावड़ी, कुकडेश्‍वर में सांस- बहू की बावड़ी अठाना...

*कार्यालय प्राचार्य गोविंदराम तोदी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा जिला रतलाम मध्य प्रदेश*

चित्र
Jan jagrati sangam javara सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिलेगा सीधा प्रवेश दिनांक 2 जुलाई 2025 को गोविंद राम तोदी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा में लोकल काउंसलिंग आयोजित जावरा - गोविंद राम तोदी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा के प्राचार्य जी.बी. बामनकर ने बताया कि गोविंदराम तोदी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा में गत वर्ष की अपेक्षाकृत अधिक विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ है । इस वर्ष शत- प्रतिशत प्रवेश के लिए महाविद्यालय प्रबंधन भी प्रयत्नशील है । सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। प्रथम एवं द्वितीय चरण की काउंसलिंग उपरांत रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्था स्तर पर लोकल काउंसलिंग दिनांक 02 जुलाई 2025 को आयोजित की गई है । इच्छुक विद्यार्थी लोकल काउंसलिंग हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कियोस्क सेंटर या शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा में उपस्थित होकर ...

*रिटायर्ड फौजी बेटियों के ताने से था परेशान, चार करोड़ की संपत्ति; मंदिर में कर दि दान*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 930203334 तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई जिले में एक 65 साल के रिटायर्ड फौजी एस विजयन ने अपनी बेटियों से नाराज होकर अपनी 4 करोड़ रुपयों की जायदाद मंदिर को दान कर दी। उनका कहना है कि बेटियों ने उनकी दैनिक जरूरतों के लिए भी ताने मारे और जायदाद को लेकर झगड़ा किया। लेकिन अब परिवार इस जायदाद को वापस पाने के लिए कानूनी रास्ता तलाश रहा है। एस विजयन ने कुछ दिन पहले अरुलमिगु रेणुगंबल अम्मन मंदिर में जाकर अपनी जायदाद के कागजात दान कर दिए। इनमें एक 3 करोड़ और दूसरी 1 करोड़ रुपये की जायदाद शामिल है। मंदिर के अधिकारियों को यह बात तब पता चली, जब उन्होंने मंदिर के दानपात्र की जांच की। मंदिर के दानपात्र में मिले जायदाद के कागजात हर दो महीने में मंदिर के दानपात्र खोले जाते हैं, जिसमें भक्तों के चढ़ाए पैसे गिने जाते हैं। इस बार जब दानपात्र को खोला गया, तो उसमें सिक्कों और नोटों के बीच जायदाद के असली कागजात मिले। इनमें 10 सेंट जमीन और मंदिर के पास एक सिंगल-मंजिल मकान के दस्तावेज थे। इसके साथ ही, एक हाथों से लिखा नोट भी मिला। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी एम सिलंबरासन ने 'द हिंदू' को...

*जिले में अब तक औसत 224.4 मि.मी. वर्षा दर्ज*

*जन जागृति संगम* 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share    नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 224.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 117 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।          अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 253.6 मि.मी., जावद में 223 मि.मी., सिंगोली में 260 मि.मी. एवं मनासा में 161 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 81 मि.मी.जावद में 145 मि.मी. एवं मनासा में 125 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।         जिले में 27 जून 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 25.25 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे में नीमच में 12, जावद में 19,  मनासा में 12 एवं सिंगोली में 58 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

*जनकपुर में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित- 83 मरीजों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ*

*जन जागृति संगम* 9302003334    https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share नीमच 27 जून 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय आयुष ग्राम जनकपुर में शुक्रवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम जनकपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय जनकपुर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका,  हदय, प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई।       शिविर में बी.पी.की नि:शुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 83 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ.जितेंद्र मौर्य,श्री भगवान दास बैरागी, श्री हरिशदास बैरागी,श्री हेमंत व्यास, श्री विनीत सोनी, श्री यतेंद्र राजावत श्रीमति सुधा भदौरिया श्री सोनू  द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी गई। शिविर में ग्राम सरपंच एवं सचिव द्वारा आवश्यक सहयोग दिया गया।

*स्वरोजगार सम्मेलन सह रीजनल इण्डस्ट्री, स्किल एण्ड एम्प्लॉयमेंट (RISE) कॉनक्लेव के सीधे प्रसारण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयुष भवन में किया गया।*

*जन जागृति संगम* 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share नीमच 27 जून 2025,  एमएसएमई डे पर शुक्रवार को रीजनल इण्डस्ट्री, स्किल एण्ड एम्प्लॉयमेंट (RISE) कॉनक्लेव का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में रतलाम जिले हुआ। जिसका सीधा प्रसारण जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम स्वरोजगार सम्मेलन सह रीजनल इण्डस्ट्री, स्किल एण्ड एम्प्लॉयमेंट (RISE) कॉनक्लेव में किया गया।        रतलाम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नीमच जिले से लगभग 200 उद्यमी उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम रतलाम में फर्नीचर क्लस्टर सगराना जिला नीमच का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा किया गया।        जिला स्तरीय कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण श्री राकेश राठौर,  कृषि विभाग श्री भगवानसिंह अर्गल, उद्यानिकी श्री अतरसिंह कन्नौजी, एन.आर.एल.एम.श्री शंभुलाल मेईड़ा,  श्री प्रवीण कुमार आर्य, उपस्थित थे।        उक्त कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं के लाभार्थी एवं युवाओं ने भाग लिया। पंख अभियान अंतर्गत श्री नीरज कर्मावत को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया साथ ही...

*जब जब अत्याचार होता है क्रांति जन्म लेती है ! आपातकाल का खूनी पंजा.......जगदीश सूर्यवंशी*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 25 जून वर्ष 1975 को भारत में आपातकाल की घोषणा की गई थी उस समय की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने 25 जून  1975 को इमरजेंसी आज ही के दिन लागू की थी आज इमरजेंसी को लागू हुई 50 वर्ष हो गए जब आपातकाल कि  घोषणा हुई उस वक्त की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय में संविधान को मात्र एक कागज का टुकड़ा बनाकर रख दिया गया था इमरजेंसी के दौरान 1,20,000 लोग गिरफ्तार हुए थे डेढ़ लाख झुग्गी झोपड़ियां पर इंदिरा गांधी ने अपने खूनी पंजे से झुग्गी झोपड़ियां तोड़ी थी दिल्ली शहर के अंदर कुच कर झोपड़ी तोड़ी थी उस समय एक करोड़ 10 लाख नसबंदी जबरन की गई थी 25000,962 कर्मचारियों को जबरन रिटायर्ड किया गया था इस आपातकाल का मकसद था भारत में सिर्फ और सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी का ही शासन हो और गांधी परिवार को हमेशा के लिए सत्ता में स्थाई रूप से बना दिया जाए इंदिरा गांधी का खूनी पंजा पूरे भारत में आतंक मचा रहा था ऐसे में कई लोग जगह-जगह इमरजेंसी की विरोध में उतरे और उन्हें जिन्होंने विरोध किया उन्हें जबरन जेल में डाल दिया लेकिन जब जब अत्याचार होते हैं तो क्रांति जन्...

*श्रम विभाग की कार्यवाही - एक किशोर बालश्रम से मुक्‍त*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच श्रम विभाग ने गुरूवार को बाल श्रम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पंडित पुरी भंडार से एक किशोर श्रमिक को भी मुक्त कराया गया है। यह कार्यवाही निरीक्ष, पुलिस विभाग के श्री सज्जन सिंह चौहान, शिवकरण, महिला बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग के श्री राहुल सोलंकी द्वारा संयुक्‍त रूप से की गई।

*स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में उपलब्‍ध है एंटी स्‍नेक वेनम*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 विकासखण्‍ड जावद की सभी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं सिविल हॉस्पीटल जावद, सामुदायिक स्‍वा.केंद्र सिंगोली, प्राथमिक स्‍वा.केंद्र नयागांव, अठाना, सरवानिया महाराज, लासुर, डीकेन, जाट, रतनगढ़, कांकरिया तलाई, अथवाकला, कदवासा में पर्याप्‍त मात्रा में सर्पदंश के उपचार हेतु एंटी स्‍नेक वेनम (ASV) उपलब्‍ध है। वर्षाकालीन मौसम में सर्पदंश की दुर्घटनाओं की समस्‍याएं अधिक रहती हैं। अत: समस्‍त आमजन सर्पदंश से संबंधित किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर निकटस्‍थ संस्‍थाओं पर उपचार प्राप्‍त कर सकते हैं। यह जानकारी बी.एम.ओ. डॉ.राजेश मीणा ने दी हैं।

*जिला प्रशासन नीमच द्वारा जनसहयोग से जल संवर्धन अनुकरणीय पहल* *नीमच जिले में 982 जल संरचनाओं का गहरीकरण कर, एक लाख 37 हजार 500* *ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी निकाल कर, किसानों ने अपने खेतों में डाली-150 हेक्‍टेयर के नये खेत तैयार*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिल में जन सहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में प्रारंभ किये गये जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में 243 ग्राम पंचायतों में गहरीकरण के लिए कुल 1660 तालाबों, चेकडेम, स्टाप डेम एवं अन्य जल संरचनाओं को चिन्हित कर, 982 जल संरचनाओं का जन सहयोग से गहरीकरण कर एक लाख 37 हजार 500 ट्रेक्टर ट्राली मिटटी निकालकर किसानों ने अपने खेतों में डाली हैं। इस कार्य में कुल 5871 ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता की है। इससे एक ओर जहां तालाबों एवं जल संरचनाओं का गहरीकरण होकर उनकी जल भराव क्षमता 43 लाख 24 हजार 699 घन मीटर से बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 21 हजार से अधिक घन मीटर हो गई है। साथ ही किसानों को अपने खेतों के लिये उपजाऊ मिटटी भी उपलब्ध हुई हैं। इसमें 150 हेक्‍टेयर कृषि भूमि के लिए उपजाऊ मिट्टी उपलब्‍ध हुई हैं।          जिला पंचायत नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र जावद में जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत ...