*जल गंगा संवर्धन अभियान* *विधायक श्री परिहार ने खेत तालाब एवं कूप रिचार्ज के हितग्राहियों का किया सम्मान* *उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों का किया गया सम्मान*
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share नीमच 30 जून 2025, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में खंडवा के मण्डी प्रांगण में आयेाजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश व्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रदेश सभी जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सीधा प्रसारण किया गया। जनपद पंचायत नीमच स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह ग्राम पंचायत छायन में विधायक नीमचश्री दिलीप सिह परिहार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर, श्री अर्जुन सिह सिसोदिया, श्री अनिल शर्मा, सरपंच श्री अमृत लाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने उदबोधन में विधायक श्री परिहार ने कहा, कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान, जल सहेजने, जल संरक्षण का जल आंदोलन बन गया है। प्रदेशके साथ ही नीमच जिले में भी बड़ी संख्या में खेत तालाब, अमृत सरोवर के निर्माण कार्य और डगवेल रिचार्ज के कार्य किए गए है। साथ ह...