*करोड़ो के विकास की बात करने वाले 25 सालो में एक छोटी सी पुलिया नहीं बना पाए - इंजी नवीन कुमार अग्रवाल* *सकलेचाजी श्रेय लेने का हक़ आपका तो गाज छोटे कर्मचारियों पर क्यो ?*
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच / भोपाल। प्रदेश में भाजपा की सरकार निरंतर पांचवी पारी खेल रही है और जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी निरंतर क्षेत्र में जीतते चले आ रहे है और पूर्व मुख़्यमंत्री के बेटे होने के कारन काबीना मंत्री भी रहे है लेकिन उन्ही की विधानसभा क्षेत्र जावद में एक छोटी सी बारिश में जिस प्रकार से विधायक और भाजपा सरकार के झूठे दावों की पोल जाट क्षेत्र की एक छोटी से पुलिया ने खोल दी है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। और जब यह घटना अखबारों की सुर्खिया बनी तो जवाबदारी लेने की बजाय जिम्मेदार अधिकारियो और विधायक ने छोटे छोटे कर्मचारियों को निलंबित कर भोली भाली जनता के सामने नौटंकी कर वाहवाही लूट ली। उक्त कटाक्ष करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने प्रशासन एवं विधायकजी से प्रेस नोट के माध्यम से कुछ सवाल किये है। अग्रवाल ने सवाल किए है की जब वर्तमान में उक्त सड़क का निर्माण किया गया तब उक्त पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य क्यों नहीं किया गया ?...