संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*करोड़ो के विकास की बात करने वाले 25 सालो में एक छोटी सी पुलिया नहीं बना पाए - इंजी नवीन कुमार अग्रवाल* *सकलेचाजी श्रेय लेने का हक़ आपका तो गाज छोटे कर्मचारियों पर क्यो ?*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच /  भोपाल।  प्रदेश में भाजपा की सरकार निरंतर पांचवी पारी खेल रही है और जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी निरंतर क्षेत्र में जीतते चले आ रहे है और पूर्व मुख़्यमंत्री के बेटे होने के कारन   काबीना मंत्री  भी रहे है  लेकिन  उन्ही की विधानसभा क्षेत्र जावद में एक छोटी सी बारिश में जिस प्रकार से विधायक और भाजपा सरकार के झूठे दावों की पोल जाट क्षेत्र की एक छोटी से पुलिया ने खोल दी है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है।  और जब यह घटना अखबारों की सुर्खिया बनी तो जवाबदारी लेने की बजाय जिम्मेदार अधिकारियो और विधायक ने छोटे छोटे कर्मचारियों को निलंबित कर भोली भाली जनता के सामने नौटंकी कर वाहवाही लूट ली।  उक्त कटाक्ष करते हुए  आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार  अग्रवाल ने  प्रशासन एवं विधायकजी से प्रेस नोट के माध्यम से कुछ सवाल किये है।  अग्रवाल ने सवाल किए है की जब वर्तमान में उक्त सड़क का निर्माण किया गया  तब उक्त पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य क्यों नहीं किया गया ?...

एचआईवी/एड्स की बीमारी को रोकने के लिए आम जनप्रतिनिधि एनजीओ सामाजिक संगठन को आगे आकर इस बीमारी के प्रति जनता को जागृत करने का दायित्व निभाना पड़ेगा ...स्वास्थ्य विभाग

चित्र
 जन जागृति संगम  9302003334 एचआईवी/एड्स सघन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान एवं एचआईवी/एड्स के नोडल अधिकारी डा निशांत शर्मा मंदसौर के सानिध्य में ग्राम खडपालिया एवं ग्राम लोड़ाखेडा ब्लॉक मल्हारगढ़ जिला मंदसौर में जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया  मंदसौर विधानसभा के विधायक विपिन जी जैन जी द्वारा एचआईवी/एड्स के सघन जागरुकता अभियान जो कि 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 के लिए चलाया जा रहा है माननीय विधायक महोदय द्वारा मंदसौर जिले की जनता को संदेश दिया इस अवसर पर एचआईवी/एड्स के नोडल अधिकारी डा निशांत शर्मा एवं ए आर टी सेंट्रल सेन्टर के फार्मासिस्ट चैनपाल सिंह राठौर एव जगदीश खींची उपस्थित थे यह अभियान  दिनांक 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन जागरूकता अभियान हर गांव हर ब्लॉक में चलेगा इस अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में आम जनता को एड्स के प्रति जागृत किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जगदीश खींची ने आम जनता को समझाइए देते हुए  कहा कि जनप्रति...

*मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए विद्यालय में आज बेगलेस मनाया गया।*~~~~~~~*इकोफ्रेंडली गणेश भी बनाये गए*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 *शा माध्यमिक विद्यालय देवरी खवासा में आज बेगलेस डे के तहत आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए बच्चों के मनपसंद खेल कब्बड्डी, सितोलिया आदि खेल हुए। इस अवसर पर शिक्षक शैलेंद्रकुमारजोशी ने मेजर ध्यानचंद के बारे में बताया कि उन्होंने अपनी लगन, मेहनत, और धर्य के बल पर भारत को ओलम्पिक में हॉकी का चैंपियन बनाया।हमें उनसे सीखना चाहिए।शिक्षक ईश्वरलाल प्रजापति के निर्देशन में बच्चों के इकोफ्रेंडली मिट्टी के गणेश बनाये।* *आज के विजेताओं को पुरस्कार भी शाला द्वारा प्रदान किये गये।*

//सफलता की कहानी // *आरबीएसके मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना अन्तर्गत दो बच्चों की होगी काक्लियर इम्पलांट सर्जरी*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share     नीमच 30 अगस्‍त 2025,कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा नीमच व्दारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों को उपचार लाभ और योजनाओं के प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राष्ट्रेन्द्र खद्योत ने बताया, कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत नीमच निवासी दो बच्चें मा.सुफियान एवं मा.ईस्माइल जो, कि जन्म से सुनते नही थे, दोनो बच्चों की आरबीएसके कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना अन्तर्गत प्रत्येक बच्चें हेतु राशि 6.50 लाख कुल 13 लाख की राशि स्वीकृत की गई।         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राष्ट्रेन्द्र खद्योत व्दारा दोनो बच्चों को राशि 6.50 लाख के स्वीकृति ओदश प्रदान किये गये। अब इन बच्चों की काक्लियर इम्पलांट सर्जरी मान्यताप्राप्त निजि चिकित्सालयों में होगी एवं बच्चें फिर से सुन एवं बोल पायेंगें। स्वीकृति पत्र पाकर बच्‍चों के परिजन खुश ...

*जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share     नीमच 30 अगस्‍त 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत  939 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 811 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 839.5 मि.मी., जावद में 943 मि.मी., सिंगोली में 1158.7 मि.मी. एवं मनासा में 815 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 682  मि.मी.जावद में 926 मि.मी.एवं मनासा में 825 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।             जिले में 30 अगस्‍त 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 8.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 4 मि.मी., जावद में 28 मि.मी.,  एवं सिंगोली में 1.2 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं। ए...

*स्‍वदेशी सुरक्षा एवं स्‍वावलंबन अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्‍न**मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share     नीमच 30 अगस्‍त 2025, आज भोपाल स्थित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संसाधन भोपाल में निर्मला भूरिया, मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन किया कार्यक्रम में स्‍वदेशी सुरक्षा एवं स्‍वावलंबन अभियान अंतर्गत अखिल भारतीय महिला-शोध, प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग के उद्घाटन सत्र को प्रारम्भ किया। *"हर घर स्वदेशी- "हर युवा उद्यमी"* अवधारणा को सभी को अपनाना होगा।  स्‍वदेशी सुरक्षा एवं स्‍वावलंबन अभियान वास्‍तव में एक नारा नहीं है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा से जुड़ा हुआ आंदोलन है, जो हमें आत्मनिर्भरता, आर्थिक समृद्धि, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में अग्रसर करता है।  हमप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने “आत्मनिर्भर भारत अभियान” और “वोकल फॉर लोकल” ‘’मेक इन इंडिया’’ का नारा देकर स्वदेशी की परंपरा को पुनर्जीवित किया है। अभी कुछ दिनों पहले ही ...

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

चित्र
जन  जागृति संगम 9302003334       रतलाम - सितंबर माह में भोपाल कार्यलय में आयोजित होने वाली बैठक में सम्मिलित होने को लेकर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री भेरुलाल खदेड़ा के नेतृत्व रतलाम जिले की सैलाना तहसील की ग्राम पंचायत ढडा़वदिया में एक औपचारिक बैठक संपन्न हुई जिसमें सितंबर माह की शुरुआत में भोपाल कार्यलय में आयोजित होने वाली कामकाजी बैठक में उपस्थित होने व श्रमिक मजदूरों के हितों पर चर्चा हुई साथ ही ग्राम पंचायत ढडा़वदिया के प्रसिद्ध श्री बालाजी धाम गुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ! इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री भेरुलाल खदेड़ा, रतलाम भंडारी के पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष प्रकाश जी भगोरा,डोडीयार जी, दिनेश जी भाभर ग्राम मुंदड़ी, मेहता जी बामनिया एवं कई कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे !

*एचआईवी/एड्स की बीमारी को रोकने के लिए आम जनप्रतिनिधि एनजीओ सामाजिक संगठन को आगे आकर इस बीमारी के प्रति जनता को जागृत करने का दायित्व निभाना पड़ेगा...... स्वास्थ्य विभाग*

चित्र
 जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 एचआईवी/एड्स सघन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान एवं एचआईवी/एड्स के नोडल अधिकारी डा निशांत शर्मा मंदसौर के सानिध्य में ग्राम खडपालिया एवं ग्राम लोड़ाखेडा ब्लॉक मल्हारगढ़ जिला मंदसौर में जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया यह अभियान दिनांक 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन जागरूकता अभियान हर गांव हर ब्लॉक में चलेगा  इस अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में आम जनता को एड्स के प्रति जागृत किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जगदीश खींची ने आम जनता को समझाइए देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन आम जनता को आगे आकर लोगों में जन जागृति का दायित्व निभाना पड़ेगा तभी इस बीमारी पर रोक लगाई जा सकती है खींची ने कहा की एचआईवी एक वायरस है जबकि एड्स इस वायरस के कारण होने वाली बीमारियों के समूह का नाम है एचआईवी एड्स इनसे फैलने का मुख्य कारण है ,1 असुरक्षित यौन संबंध,,2, एचआईवी संक्रमित सिरिंज का इस्तेमाल करना ‌से 3 एचआईवी संक्रमित रक...

*मध्‍य प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334  भोपाल। प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के कार्यालय खोले जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण और जल-वायु प्रदूषण पर प्रभावी रोक के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया की शुरुआत कटनी, गुना और देवास जिलों से हो चुकी है, जहां पहले क्षेत्रीय कार्यालय थे, जिन्हें अब जिला कार्यालयों में बदला जा रहा है। इन दफ्तरों से ही जिला स्तर पर प्रदूषण की नियमित मानिटरिंग भी की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर कड़ाई से रोक लगाने की भी तैयारी की जा रही है। बता दें कि प्रदेश में अभी केवल संभागीय मुख्यालयों और औद्योगिक शहरों में ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दफ्तर और मानिटरिंग यूनिट हैं। यह भी बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तय सीमा से देश में प्रदूषण अधिक है। इससे भारतीयों की उम्र 3.5 साल घट रही है। इस संकेत से देशभर में चिंता बढ़ी है। शिकागो यूनिवर्सिटी के एनर्जी पालिसी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में वायु प्रदूषण का स्तर तय सीमा से आठ गुना अधिक पाया गया था। इस दृष्टिकोण से अब ...

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 प.क्षे. बिजली कर्मचारी महासंघ की ओर से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी खट्टर के नाम आज दिनांक 29.08.2025 को कलेक्‍टर महोदय के माध्‍यम से ज्ञापन सौंपा। जिसमें निम्‍न मांगों को लेकर ध्‍यान आकर्षित किया गया:- I. राष्ट्रीय मांगे:- 1. पुरानी पैशन योजना को पुनः लागू किया जाना चाहिए। 2. भारत सरकार को बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक राष्ट्र एक ग्रिड एक सेवा नियम लागू करना चाहिए। एक मानकीकृत नियामक ढाँचा एक समान व्यवहार सुनिश्चित करेगा और कार्यदक्षता दक्षता बढ़ाएगा साथ ही भारत के विद्युत क्षेत्र के समय विकास में योगदान देगा। 3. विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण क्षेत्रों के लिए एक नई त्रिपक्षीय औ‌द्योगिक समिति का गठन और संचालन किया जाना चाहिए ताकि विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 133 के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जावे। 4. केंद्र सरकार को विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण के निजीकरण को रोकने और उसे युक्तिसंगत बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए। 5. ठेका, आउटसोर्सिंग और फ्रेंचाइजिंग प्रथाओं को रोका जाना चाहिए। इन श्रेणियों के कर्मचार...

*बाइक खंभे से टकराने से मजदूर की हुई मौत*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज नीमच । इंडस्ट्री एरिया झांझरवाड़ा से एक मजदूर जो की उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और नीमच *स्वराज फैक्ट्री* में कार्य करता था जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष नाम:-आलिम अंसारी जो की नीमच झंझारवाड़ा स्थित स्वराज धागा फैक्ट्री में कार्य कर रहा था। कल देर रात को वह अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद सोनियाना रोड पर अपने दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। गंभीर घायल अवस्था में 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका हर संभव उपचार करने की कोशिश की लेकिन सर में अत्यधिक चोट लगने के कारण उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। नोट :- बाईक चलाते वक़्त हेलमेट अवश्य पहने सुचना जनहित मे जारी  https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share

*सोयाबीन की फसल नुकसानी का मुआवजा एवं फसल बीमे का लाभ दिया जावे - इंजी नवीन कुमार अग्रवाल*मु*ख्यमंत्री के नाम मांग के साथ पत्र प्रेषित*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच।/भोपाल अतिवृष्टि ,पीला मोजेक एवं कंही कंही अल्प वर्षा से सोयाबीन की फसल नुकसानी के लिए सर्वे कराकर 50 हजार रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा एवं फसल बीमा का लाभ देने की मांग के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने मुख्य्मंत्री के नाम से पत्र प्रेषित किया है जिसकी प्रतिलिप महामहिम राज्यपाल ,केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मुख्य सचिव को भी प्रेषित की है।   नवीन  अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया है की मालवा एवं नर्मदा घाटी क्षेत्र की प्रमुख फसल सोयाबीन है वर्तमान में उक्त क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारन फसलों में पीला मोजेक का रोग लगने एवं फसल की जड़े गलने से सोयाबीन की फसल लगभग 80 प्रतिशत तक नष्ट हो चुकी है और वर्तमान में उत्पादन लागत पहले से ही अत्यधिक होने से किसान के सामने परिवार का जीवन यापन मुश्किल हो रहा है और ऐसे में प्राकतिक आपदा से किसान पर दोहरी मार पदने से किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। साथ ही उक्त क्षेत्रों के कुछ जिलों में अल्प वर्षा के कारन भी सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई है...

*आई.टी.आई. में प्रवेश ''पहले आओ पहले पाओं'' के आधार पर 1 से 10 सितम्‍बर तक*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://primetrace.com/group/559308/post/1162893569?utm_source=android_post_share_web&referral_code=ND97M&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=एडमिन नीमच 29 अगस्‍त 2025, आई.टी.आई.में प्रवेश के लिए ''पहले आओ, पहले पाओ'' राउंड के तहत नवीन रजिस्ट्रेशन, च्वाईस फिलिंग सुधार एक से 10 सितम्‍बर 2025 तक होगा। आवेदक द्वारा अधिकतम एक आई.टी.आई.के लिए एक च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य हैं। च्वाईस लॉक होने के पश्चात संशोधन संभव नहीं हैं। आवेदकों को सावधानीपूर्वक आई.टी.आई., व्यवसाय का चयन करना चाहिए। आवेदक को च्वाईस लॉक करवाने के बाद अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर संबंधित आई.टी.आई.में प्रवेश हेतु सभी दस्तावेज की मूल प्रति एवं 2 सेट फोटोकापी सहित पहुँचकर, वेरिफिकेशन उसी दिवस करवाना होगा। शासकीय आई.टी.आई.नीमच में विभिन्‍न व्‍यवसायों में आवेदक च्वाईस लॉक करवा कर प्रवेश ले सकते हैं।

*प्रदेश के सभी जिले स्‍वामित्‍व योजना का शतप्रतिशत कार्य तेजी से पूर्ण करें- प्रमुख सचिव राजस्‍व श्री पोरवाल**प्रमुख सचिव राजस्‍व ने की वी.सी.के माध्‍यम से राजस्‍व विभाग की समीक्षा*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://primetrace.com/group/559308/post/1162893569?utm_source=android_post_share_web&referral_code=ND97M&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=ADMIN नीमच 29 अगस्‍त 2025, प्रदेश के सभी जिले स्‍वामित्‍व योजना का शेष कार्य तेजी से पूर्ण करवाए। जिन जिलों में प्रथम एवं अंतिम प्रकाशन का कार्य और ग्राउण्‍ड ट्रूथिंग का कार्य शेष है। उसे प्राथमिकता से पूर्ण करवाए। डिजीटल क्राप सर्वे करने वाले स्‍थानीय युवा किसानों को मानदेय का भुगतान भी तत्‍काल करें। यह निर्देश प्रमुख सचिव राजस्‍व श्री विवेक पोरवाल ने शुक्रवार को सभी जिलो के कलेक्‍टर एवं राजस्‍व अधिकारियों की वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए विभागीय कार्यो, गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिए।       नीमच के एन.आई.सी.कक्ष में इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, ए.एस.एल.आर.सुश्री मोनिका जैन भी उपस्थित थी। वी.सी.में प्रमुख सचिव राजस्‍व ने फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य, पी.एम.किसान सम्‍मान निधि क...
चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://primetrace.com/group/559308/post/1162893569?utm_source=android_post_share_web&referral_code=ND97M&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=ADMIN नीमच 29 अगस्त 2025, आपदा प्रंबधन संस्‍थान गृह विभाग भोपाल द्वारा जिला प्रशासन नीमच एवं आपदा प्रंबधन नेटवर्क भोपाल के संयुक्‍त तत्‍वाधन में 27 से 29 अगस्‍त तक तहसील कार्यालय सभाकक्ष नीमच में तीन दिवसीय भूकम्‍प रोधी निर्माण के सम्बधं में प्रशिक्षण कार्यशाला सम्‍पन्‍न हुई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में आपदा प्रंबधन संस्‍थान गृह विभाग  भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञ श्री अभिषेक मिश्रा  एवं श्री तुषार गोलाईत ने जिले के सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को भूकम्‍प रोधी भवन निर्माण की तकनीकी के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।           इस तीन दिवसीय कार्यशाला में आपदा प्रंबधन संस्‍थान के तकनीकी विशेषज्ञो द्वारा प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्‍नों और उनकी जिज्ञासाओं का स...

*आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण खबर**पूजन सामग्री उत्‍पाद करने वाली इकाईयॉं मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लें*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://primetrace.com/group/559308/post/1162893569?utm_source=android_post_share_web&referral_code=ND97M&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=ADMIN नीमच 29 अगस्‍त 2025, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत कार्यालय नीमच ने बताया, कि प्रदेश में पूजन सामग्री उत्‍पादन करने वाली इकाईयों का प्रोत्‍साहित करने हेतु प्रदेश में सुक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना के तहत ऐसी इकाईयों को बिना ग्यारंटी का ऋण एवं ब्याज सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश में पूजन सामग्री का उत्पादन करने वाली इकाईयों को उक्त योजना से लाभान्वित किया जा रहा हैं। इस योजना का संचालन जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा किया जा रहा हैं।       जिला पंचायत कार्यालय के खादी ग्रामोद्योग कक्ष द्वारा इसको प्रोत्साहन देने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर नीमच जिले में मो.न.9926463087 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। पूजन सामग्री उत्पादन करने वाली इकाईयां अपना पंजीयन मुख्यमंत्री उद्यम कांति योज...

*डी.जी.जेल श्री सेमा ने किया जावद उपजेल का निरीक्षण*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 29 अगस्‍त 2025, प्रदेश के स्पेशल डीजी जेल म.प्र.शासन श्री अखेतो सेमा ने सब जेल जावद का गुरूवार को निरीक्षण किया। सब जेल जावद में नवधारा-जेल वाणी का शुभारंभ स्पेशल डीजी श्री सेमा ने किया।  इस अवसर पर रतलाम सर्किल के जेल अधीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया भी उपस्थित थेl डी.जी.जेल ने नवनिर्मित वीसी कक्ष किचन में वर्क शेड, नवीन डबल स्टोरी बैरक, आदि कार्यो का अवलोकन किया।          म.प्र.शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'एक पेड़ मां के नाम'  तहत स्पेशल डी.जी.श्री अखेतो सेमा द्वारा सब जेल जावद में पौधारोपण भी किया गया। यह जानकारी उपजेल जावद के सहायक अधीक्षक श्री अंशुल गर्ग ने दी। https://primetrace.com/group/559308/post/1162893569?utm_source=android_post_share_web&referral_code=ND97M&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=ADMIN

अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने किया जावद कार्यकारिणी का विस्तार !

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302002334 जावद - अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजेश करोसिया (राजा मैया) की अनुशंसा व राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया (कैबिनेटमंत्री दर्जा) म, प्र शासन एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार श्रवण की अनुशंसा एंव अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष रामूराम डागर की सहमति पर जावद नगर अध्यक्ष कमल कंडारा ने जावद नगर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष अर्जुन राड़ोदिया, महामंत्री राजू राड़ोदिया, सचिव अमित राड़ोदिया, संयुक्त सचिव रवि राड़ोदिया, संगठन मंत्री संजय घेघट, प्रचार मंत्री राजूलाल लौट, सह प्रचार मंत्री भेरुलाल लोट, कोषाध्यक्ष अमन परोचा, सह कोषाध्यक्ष राहुल कंडारा एवं कार्यकारिणी सदस्य साहिल लोट, सुनील घेघट, कुलदीप परोचा, अरुण नरवाले, आकाश परोचा, विनोद चनाल, सुमित लोट, मुकेश लोट, आदि को नियुक्त किया है ! उक्त जानकारी जावद नगर अध्यक्ष कमल कंडारा द्वारा दी गईं

*शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवरी खवासा में आज शाला प्रबंधन समिति का गठन हुआ।*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 *सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ निर्वाचन की कार्यवाही शुरू हुई।शिक्षक शैलेन्द्र जोशी ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में उपस्थित पालकों को बताया।निर्वाचन प्रक्रिया श्रीमती अंकिता पाटीदार(पर्यवेक्षक) के निर्देशन में संम्पन्न हुई। सर्वानुमति से श्री लोकेंद्र सिंह जी सिसोदिया को अध्यक्ष बनाया गया जबकि श्रीमती विद्यादेवी सिसोदिया को उपाध्यक्ष बनाया गया।समिति सदस्यों में श्री जसवंत सिंह सिसोदिया,  संजयदास, बलराम, सोहन सिंह, दारा सिंह, प्रभुलाल, कांता बाई, ममता बाई, रीना बाई, उषा बाई, रेखा बाई, कविता बाई।वार्ड पंच श्री कैलाश पाटीदार, महिला पंच श्रीमती ममता बाई गुर्जर औऱ पदेन सचिव श्रीमती प्रियंका देवड़ा(प्र अ)सदस्य-शैलेंद्रकुमारजोशी, ईश्वर लाल प्रजापति लिये गए।* *उक्त जानकारी ईश्वर लाल प्रजापति सर ने दी।सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अंत में आभार श्रीमती प्रियंका देवड़ा ने व्यक्त किया।*

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 शहडोल। जिले की ग्राम पंचायतों में मनमानी बिल पास कराकर सरकारी पैसे को इधर-उधर करना आम बात हो गई है, इसमें संरपंच सहित सभी जिम्मेंदारों की अहम भूमिका रहती है। जयसिंहनगर तहसील की ग्राम पंचायत कुदरी में ऐसे बिल से सरकारी राशि निकाली गई है, जिसमें 15 अगस्त के उपलक्ष्य में आयोजित ग्राम सभा के लिए दो प्रति फोटो कॉपी के लिए 4000 रुपये का भुगतान दिखाया गया है। *बिलों में कई अनियमितताएं-:* दो हजार रुपये प्रति कॉपी के हिसाब से सिर्फ दो प्रति के लिए चार हजार भुगतान किए गए हैं। इतनी राशि में एक छोटी फोटो कॉपी मशीन खरीदी जा सकती है। इस मामले को लेकर ग्रामीण महिला सरपंच चंद्रवती सिंह को घेर रहे हैं, लेकिन उसके पास इसका कोई जबाव नहीं हैं। यहा पंचायत के द्वारा लगाए गए बिलों में कई अनियमितताएं की गई है। एक बिल ऐसा भी है जिसमें पंचायत ऐसी दुकान से मोटर वाइंडिंग पंप का काम करा रही है जो सीमेंट गिट्टी, बोल्डर, बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करती है। *हायलोजन लाइट की व्यवस्था-:* दूसरी तरफ, कुदरी पंचायत पंचायत में न समुदायिक भवन है और न ही सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था है...

*श्री श्री 1008 श्री मंगलदास जी महाराज की स्मृति में 30 अगस्त को अरनिया पीथा मंडी में विशाल भंडारा, करीब एक लाख भक्तों का एकत्र होगा जन सैलाब*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज़*  एमपी ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर 7974990641  रतलाम ( जगदीश राठौर ) सर्व हिंदू समाज जावरा द्वारा ग्राम रूप नगर स्थित हनुमान मंदिर में वर्षों से विराजित श्री 1008 श्री अवधूत ब्रह्मलीन संत श्री मंगल दास जी महाराज के महाप्रयाण के अवसर पर विशाल भंडारा आगामी 30 अगस्त (शनिवार) को जावरा से 7 किलोमीटर दूर अरनिया पीथा कृषि उपज मंडी आयोजित किया गया है जिसमें उज्जैन रतलाम मंदसौर एवं नीमच जिले के लगभग एक लाख भक्तों का समागम होगा । आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न समितियां का गठन किया गया है ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण हो सके । पुलिस प्रशासन एवं आयोजन समिति द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं ताकि किसी भी भक्त को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो  *** *यातायात व्यवस्था ****  पूरे कार्यक्रम को लेकर 2 पार्किंग स्थल बने हे जिसमें ग्राम रोजाना से अरनिया पीथा मंडी मार्ग पर व स्थित महू - नीमच मार्ग के समीप कृषक भवन के पास है।. ग्राम कलालिया ,रोला,रिंगनोद, आसावती, गोंदी धर्मसी, नेतावली, धतरावदा, पिपलिया सिर, ग्राम वा...

भारतीय मजदूर संघ ने वृक्षारोपण कर मनाया अमृता देवी बलिदान दिवस !

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच - भारतीय मजदूर संघ प्रतिवर्ष 28 अगस्त (अमृता देवी बलिदान दिवस) को राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के रूप में मनाता है जिसको लेकर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश भर के समस्त कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया था कि दिनांक 17 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक पर्यावरण पखबाडा मनाये जिसमें वृहद वक्षारोपण,जल संरक्षण, सिंगल युज प्लास्टिक रहित घर-घर, हर घर तुलसी अभियान संबंधी कार्य किये जाकर घर-घर पर्यावरण संबंधी जानकारी से अवगत करा जनजागरण किया जावे  इसी को लेकर दिनांक 28 अगस्त 2025 को नीमच जिला मुख्यालय पर पर्यावरण दिवस कार्यक्रम संगोष्टी का आयोजन किया जाकर व्रत कार्यालय परिसर में नीम, पीपल, शीशम, गुलाब के कई पोंधे लगाकर वृक्षारोपण कर अमृता बलिदान दिवस मनाया गया !   इस अवसर पर भा.म.स़ं.के नीमच, मंदसौर विभाग प्रमुख गोपाल जी जामलिया, पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष अशोक रामावत मंदसौर, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जैन बिजली कर्मचारी महासंघ,पेंशनर संघ जिला अध्यक्ष शभूप्रसाद शर्मा नीमच, भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिलाअध्यक्ष चन्द्रश...

एचआईवी/एड्स की बीमारी को रोकने के लिए आम जनता को आगे आकर इस बीमारी के प्रति जागरूक होना पड़ेगा स्वास्थ्य विभाग

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334  मंदसौर एचआईवी/एड्स सघन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान एवं एचआईवी/एड्स के नोडल अधिकारी डा निशांत शर्मा मंदसौर के सानिध्य में ग्राम चंदवासा देव एवं ग्राम चंगेरी ब्लॉक मल्हारगढ़ जिला मंदसौर में जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया यह अभियान  दिनांक 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन जागरूकता अभियान हर गांव हर ब्लॉक में चलेगा इस अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में आम जनता को एड्स के प्रति जागृत किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जगदीश खींची ने आम जनता को समझाइए देते हुए  कहा कि एचआईवी एक वायरस है जबकि एड्स इस वायरस के कारण होने वाली बीमारियों के समूह का नाम है  एचआईवी एड्स इनसे फैलने का मुख्य कारण है  ,1 असुरक्षित यौन संबंध,,2, एचआईवी संक्रमित सिरिंज का इस्तेमाल करना ‌से 3 एचआईवी संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद का इस्तेमाल करने से ,4 गर्भवती महिला से होने वाले बच्चे को   एचआईवी पॉजिटिव होने की स्थिति में...

*व्‍यापक जनजागरूकता एवं भूकंप रोधी संरचनाओं का निर्माण कर आपदा से हानि को कम किया जा सकता है-श्री मिश्रा* *नीमच में आपदा प्रबधन संस्थान द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://primetrace.com/group/559308/post/1162893569?utm_source=android_post_share_web&referral_code=ND97M&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=ADMIN नीमच 27 अगस्त 2025, आपदा प्रंबधन संस्‍थान गृह विभाग भोपाल द्वारा जिला प्रशासन नीमच एवं आपदा प्रंबधन नेटवर्क भोपाल के संयुक्‍त तत्‍वाधन में अपर कलेक्‍टर श्री बी.एस कलेश, एसडीएम श्री संजीव साहू की उपस्थिति में कलेक्‍ट्रोरेट सभा कक्ष नीमच में 27 अगस्‍त से तीन दिवसीय भूकम्‍प रोधी निर्माण के सम्बधं में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है । इस प्रशिक्षण कार्यशाला मे आपदा प्रंबधन संस्‍थान गृह विभाग भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञ श्री अभिषेक मिश्रा एवं श्री तुषार गोलाईत ने जिले के सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को भूकम्‍प रोधी भवन निर्माण की तकनीकी के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी ।  जिले में 27 अगस्‍त से 29 अगस्‍त तक आयोजित इस आपदा प्रंबधन भूकम्‍प रोधी निर्माण सम्‍बधी कार्यशाला में बताया गया कि भूकंप जैस आपदा में न्‍यूनतम हानि के लिए जरूरी है ...

*नगरीय निकाय प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण का कार्य तीन माह में पूर्ण करवाए-श्री चंद्रा**आवासों के सत्यापन का कार्य तीन दिवस में पूरा करने के दिए निर्देश**कलेक्टर ने की नगरीय निकाय योजनाओं और कार्यों की समीक्षा*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://primetrace.com/group/559308/post/1162893569?utm_source=android_post_share_web&referral_code=ND97M&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=ADMIN नीमच 27 अगस्त 2025 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम को  जिले के सभी नगरीय निकायों द्वारा संचालित योजनाओं ,विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी  मुख्य नगर पलिका अधिकारी उपस्थित थे ।  बैठक में कलेक्टर  ने प्रधानमंत्री आवास1.0 योजना के कार्यों की प्रगति की  निकायवार समीक्षा की। कलेक्टर ने  सिंगोली के सीएमओ और परियोजना अधिकारी शहरी विकास  को निर्देशित किया   कि 127 आवासों का घर-घर जाकर सत्यापन कर  अगली टील की बैठक में  रिपोर्ट प्रस्तुत करें । उन्होंने आगामी तीन माह में समस्त आवासों के निर्माण कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए प्रधानमंत्री आवास  योजना 2.0 अंतर्गत सत्यापन से शेष आवेदनों का सत्यापन 29 अगस्त तक करने प्रति सप्ताह कितना सत्यापन कार्य किया गया है उसक...

*जिले में अब तक औसत 928.7 मि.मी. वर्षा दर्ज*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 27 अगस्‍त 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत  928.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 809 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। नीमच जिले की सामान्‍य औसत वर्षा 812.6 मि.मी. है।           अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 827.5 मि.मी., जावद में 915 मि.मी., सिंगोली में 1157.5 मि.मी. एवं मनासा में 815 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 690  मि.मी.जावद में 924 मि.मी.एवं मनासा में 823 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।            जिले में 27 अगस्‍त 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 13.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 15 मि.मी., जावद में 1 मि.मी., मनासा में 30 मि.मी एवं सिंगोली में 9 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।  https://primetrace.com/group/559308/post/1162893569?utm_source=android_post_share_web&referral_code=ND97M&utm_screen=post_share...

*सभी जिला अधिकारी सी.एम.हेल्‍पलाईन का संतुष्‍टी के साथ निराकरण कर, रैंक में सुधार लाए-श्री चंद्रा**कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 26 अगस्‍त 2025, जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी सी.एम.हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण करें और अपने विभाग की रैंक में सुधार लाए। किसी भी विभाग की रैंक टाप टेन से कम ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।     बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी विभाग प्रतिमाह 10 तारीख के पहले किसी भी सीएम हेल्‍पलाईन शिकायत को मांग आधारित बंद ना करवाएं। प्रयास करें, कि सभी शिकायतें संतुष्‍टी के साथ निराकृत हो। कलेक्‍टर ने समाधान ऑनलाईन में दर्ज लंबित शिकायतों को भी प्राथमिकता से बंद करवाने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए।      प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा में बताया गया, कि जिले में इस माह 500 घरों में छतों पर सौलर सयंत्र स्‍थापित किए जा जाएं...

*आई.टी.आई. रामपुरा में केम्‍पस प्‍लेसमेंट ड्राईव 28 अगस्‍त को*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 26 अगस्‍त 2025, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था रामपुरा जिला नीमच में संस्‍था स्‍तर पर केम्‍पस प्‍लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 28 अगस्‍त 2025 एवं 2 सितम्‍बर 2025 को किया जा रहा है। अधिकाधिक युवाओं से इस केम्‍पस प्‍लेसमेंट ड्राईव में उपस्थित होने का आगृह प्राचार्य आईटीआई रामपुरा ने किया है। विस्‍तृत जानकारी आई.टी.आई.रामपुरा से प्राप्‍त की जा सकती हैं। https://primetrace.com/group/559308/post/1162893569?utm_source=android_post_share_web&referral_code=ND97M&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=ADMIN

*भादवामाता के पुजारी श्री संतोष, पूजन कार्य एवं मंदिर में प्रवेश से प्रतिबंधित*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच 26 अगस्‍त 2025, एसडीएम श्री संजीव साहू द्वारा भादवामाता मंदिर के पुजारी श्री संतोष पिता हिरालाल भील को आगामी आदेश तक पूजन कार्य एवं मंदिर गर्भगृह में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया है।  इस संबंध में जारी आदेशानुसार प्रबंधक श्री अजय ऐरन ने 25 अगस्‍त 2025 को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया, कि भादवामाता मंदिर के पुजारी श्री संतोष पिता हीरालाल भील निवासी भादवामाता द्वारा 24 अगस्‍त 2025 रविवार को यात्रियों के साथ अभद्र व्‍यवहार किया गया। उनके उक्त कृत्य से भादवामाता संस्थान नीमच की छवि धूमिल हुई है और संस्थान से जुड़े हुए लोगो की आस्था पर आघात पहुंचा है। अत: एसडीएम नीमच ने पुजारी श्री संतोष पिता हिरालाल भील को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक पूजन कार्य एवं मंदिर गर्भगृह में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। https://primetrace.com/group/559308/post/1162893569?utm_source=android_post_share_web&referral_code=ND97M&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=ADMIN

*मोरवन जलाशय में केज स्थापित कर, करें मछली पालन, आवेदन आमंत्रित*

*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 https://primetrace.com/group/559308/post/1162893569?utm_source=android_post_share_web&referral_code=ND97M&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=ADMIN नीमच 26 अगस्‍त 2025,  सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री देव शाह इनवाती ने बताया, कि जिले में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मोरवन जलाशय में केज (पिंजरे नुमा पानी में तैरता हुआ ढांचा) स्थापित कर मछली पालन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। केज की स्थापना जिला पंचायत स्वामित्व के ऐसे जलाशयों में किया जाना है जिनका जलक्षेत्र 100 हैक्टेयर से अधिक हो, ग्रीष्म ऋतु में जलस्तर की गहराई कम से कम 20 फिट रहती हो, मोरवन जलाशय केज स्थापित कर मछली पालन योग्य है। जिसमें इच्छुआ मत्स्य सहकारी समिति, समूह, ठेकेदार, व्यापारी, ऐजेंसिया स्वयं के व्यय से केज स्थापित कर मत्स्य पालन कर सकती हैं। प्रशासन द्वारा आवेदकों को केवल जलक्षेत्र उपलब्ध कराया जायेगा। अनुदान का प्रावधान नहीं है।           मोरवन जलाशय का जलक्षेत्र 180 हैक्टेयर है, जिसके 1 प्रतिशत जलक्षेत्र पर केज स्थापि...

*मनासा व बमोरा में आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न**146 रोगियों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज नीमच 26 अगस्‍त 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा एवं बमोरा द्वारा मंगलवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर उत्कृष्ट विद्यालय मनासा एवं ग्‍वाल तालाब में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधीया वितरित की तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मौसमी बीमारी से बचाव के बारे बताया। मनासा शिविर में कुल 98 एवं बमोरा में 48 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ मदनलाल पाटीदार डॉ तारेन्द्र सिंह सोनगरा एवं श्री कान सिंह ने अपनी सेवाएं दी गई।

*सी. टी. सी. नीमच कैम्प परिसर में गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 सी०टी०सी० नीमच कैम्प परिसर में दिनांक 25 अगस्त 2025 को गणश चतुर्थी के पावन अवसर पर केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, के०रि०पु०बल नीमच स्थित मेंस क्लब में संस्थान में पदस्थ कार्मिकों के परिवार की महिलाओं के द्वारा गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।  जैसा कि विदित है कि यह पर्व हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और इसे भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में अत्यंत श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। भगवान गणेश को "विघ्नहर्ता" कहा जाता है, यानी जो हमारे जीवन के सभी विघ्नों को दूर करते हैं वे बुद्धि, विवेक, ज्ञान और सभी कार्य शुभारंभ के देवता हैं। किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत हम श्री गणेशाय नमः कहकर ही आरम्भ करते हैं। उनका बड़ा मस्तक ज्ञान का प्रतीक है, बडे कान सुनने की शक्ति का और छोटी आँखें एकाग्रता का प्रतीक है।  गणेश चतुर्थी केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और जनजागृति का भी प्रतीक है। इसी कड़ी में केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान...